सुपरस्टार रजनीकांत का जीवन परिचय | Rajnikanth Hindi Biography
रजनीकांत जीवनी-: रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के मैसूर में हुआ था। इनका जन्म एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर ही रजनीकांत का नाम शिवाजी रखा गया। इनका पूरा नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। इनके पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड़ था। तथा इनकी माता का नाम जीजाबाई था। इनके पिताजी पुलिस में एक हवलदार थे।
रजनीकांत का संक्षिप्त विवरण (Rajnikanth Biography)
पूरा नाम (Full Name )–: शिवाजी राव गायकवाड़
निक नेम (Nick Name)–: रजनीकांत, थलाइवा
जन्म तारीख़ (Date of Birth)–: 12 दिसम्बर 1950, (मैसूर, बंगलौर, कर्णाटक )
पिता का नाम (Father’s Name)–: रामोजी राव गायकवाड़
माँ का नाम (Mother’s Name)–: जीजा बाई
पत्नी का नाम (Rajinikanth Wife)–: लता रंगाचारी
बहन का नाम (Sister’s Name)–: असवथ बालुभाई
भाई का नाम (Brother’s Name)–: सत्यनारायण राव, नागेश्वर राव
बेटों का नाम (Son’s Name)–: नहीं
बेटी का नाम (Rajinikanth Daughter)–: ऐश्वर्या (जन्म - 1982), सौंदर्या (जन्म - 1984)
व्यवसाय (Business of Rajnikanth)–: अभिनेता, निर्माता, पटकथा लेखक, समाजसेवी
आयु (Rajinikanth Age)–: 69 Years
घर (Rajinikanth House)–: पीओस गार्डन बंगला, चेन्नई
नागरिकता (Nationality)–: भारतीय
शिक्षा (Education)–: अभिनय में कोर्स
स्कूल (School)–: गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, गवीपुरम, बेंगलुरु
कॉलेज (Collage)–: MGR फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ तमिलनाडु
संपत्ति (Rajnikanth Net Worth)–: Rs.376 Crore INR
रजनीकांत का पारिवारिक जीवन (Rajinikanth Family)
रजनीकांत अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे थे। शुरु से ही उनका जीवन बहुत ही मुश्किलों से भरा हुआ था। रजनीकांत जब 5 वर्ष की अवस्था में थे, तब उनकी माता की मृत्यु हो गई। इनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। रजनीकांत अपने युवा अवस्था में ही कुली के तौर पर काम करने लगे थे। कुछ समय बाद वह कुली से BTS बस में कंडक्टर की नौकरी करने लगे थे।
रजनीकांत का विवाह लता रंगाचारी से हुआ था. लता रंगाचारी ने अपने कॉलेज मैग्जीन के लिए सुपरस्टार रजनीकांत का इंटरव्यू लिया था. वहीँ रजनीकांत को उनसे प्यार हो गया था. फिर बाद में रजनीकांत ने तिरुपति में 26 फ़रवरी 1981 को लता रंगाचारी से विवाह कर लिया.
रजनीकांत की दो बेटियां हैं. पहली बेटी का नाम ऐश्वर्या है जिसका जन्म - 1982 में हुआ था। इनकी दूसरी बेटी का नाम सौंदर्या (Soundarya Rajinikanth) है जिसका जन्म - 1984 में हुआ। इनकी बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya Rajinikanth) का विवाह 18 नवम्बर 2004 को साउथ के ही एक अभिनेता धानुष से हुई है. तथा इनकी दूसरी बेटी का विवाह 3 सितम्बर 2010 को बिजनेसमेन अश्विन रामकुमार से हुआ।
रजनीकांत का संघर्षपूर्ण जीवन (Rajinikanth Story of Life)
रजनीकांत का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण बीता है। यह साधारण लोगों के लिए एक उम्मीद का प्रतीक हैं। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि रजनीकांत एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने फर्श से अर्श तक की कहावत को सच साबित करके दुनिया के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने बड़ी-बड़ी सफलता प्राप्त की है। पर जिस तरह रजनीकांत ने अभावों और संघर्षों में इतिहास रचा है। वैसा बहुत कम लोगों में ही देखने को मिलता है। सबसे पहले एक कारपेंटर से रजनीकांत ने कुली का काम करना चालू किया। फिर कुछ समय बाद उन्होंने कुली से BTS बस में कंडक्टर की एक नौकरी की।
आप अनुमान लगा सकते हैं कि फिर इस कंडक्टर से विश्व के सबसे अधिक प्रसिद्ध सुपरस्टार बनने की यात्रा कितना कठिनाइयों से भरा होगा। इनकी फिल्मी दुनिया की यात्रा भी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है। जिस जगह पर आज रजनीकांत पहुंचे हुए हैं। वहां पहुंचने के लिए बहुत सारे परिश्रम और त्याग की आवश्यकता होती है, जिसे रजनीकांत ने बखूबी निभाया।
रजनीकांत का फिल्मी कैरियर (Rajinikanth Struggle Story)
रजनीकांत का अंदाज शुरू से ही बहुत अलग था। एक कंडक्टर के रूप में भी रजनीकांत का अंदाज किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं था। वे जब टिकट काटते थे तो एक अलग तरह की सीटी मारते थे। रजनीकांत द्वारा अलग तरह से टिकट काटने और सिटी मारने के कारण ही दूसरे बस कंडक्टर एवं यात्रियों के बीच वे प्रसिद्ध थे।
कई बार इन्होंने नाटक में भी भाग लिया जिसके कारण इन्हें फिल्मों और एक्टिंग करने का बहुत शौक था। एक्टिंग करने का शौक धीरे-धीरे रजनीकांत के जुनून में बदल गया। और अपने इसी जुनून के कारण इन्होंने अपना काम छोड़कर चेन्नई की आधार फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले लिया।
आधार फिल्म इंस्टिट्यूट में एक नाटक के दौरान उस समय के मशहूर फिल्म निर्देशक के बाल चंद्र की नजर जब रजनीकांत के अभिनय पर पड़ी तो वह उनके अभिनय से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नाटक समाप्त होने पर रजनीकांत को अपने फिल्म में एक छोटा रोल करने का अवसर भी दे दिया।
उस फिल्म का नाम अपूर्व रागांगल था।
यह फिल्म रजनीकांत की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में रजनीकांत को एक छोटा रोल मिला था। रोल छोटा होने के कारण उन्हें एक अच्छी पहचान नहीं मिल पाई थी। परन्तु हर उस व्यक्ति ने रजनीकांत की प्रशंशा की थी जिसकी नजर उन पर पड़ी थी।
विलेन से हीरो बनने तक की यात्रा
रजनीकांत का फिल्मी की दुनिया भी किसी फिल्म से कम नहीं था। सबसे पहले रजनीकांत ने पर्दे पर एक विलेन के रूप में अपना किरदार निभाया। प्रारंभ में इन्हें हीरो का रोल नहीं मिल पाने के कारण इन्होंने पहले अपनी शुरुआत एक नकारात्मक चरित्र विलेन के रूप में किये थे।
कुछ समय बाद इन्होने साइड रोल किये फिर एक ऐसा समय भी आया जब रजनीकांत को एक हीरो के रूप में पहचान मिली। रजनीकान्त फिल्म निर्देशक के। बालचंद्र को अपना गुरु मानते हैं। परन्तु उन्हें असली पहचान फिल्म निर्देशक एस।पी मुथुरामन की फिल्म चिलकम्मा चेप्पिंडी से मिली थी।
इसके बाद एस।पी मुथुरामन की ही अगली फिल्म ओरु केल्विकुर्री में रजनीकांत को पहली बार हीरो का किरदार मिला था। इसके बाद इन्होने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इन्होंने दर्जनों हीट फिल्मों की लाइन लगा दी। इनके सबसे बेहतरीन फिल्मों में से कुछ फिल्म है- बाशा, मुथू, अन्नामलाई, अरुणाचलम, थालाप्ति इत्यादी।
रजनीकांत का व्यक्तित्व (Rajinikanth Wiki)
इतने बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद भी रजनीकांत जमीन से जुड़े हैं। फिल्मी दुनिया के बाहर रजनीकांत एक साधारण व्यक्ति की तरह दिखते हैं। वह अन्य दूसरे सफल लोगों की तरह नहीं दिखते हैं। वह एक साधारण से धोती कुर्ता पहनते हैं। शायद यही कारण है कि जितने भी उनके प्रशंसक है, उन्हें प्यार ही नहीं बल्कि उनकी पूजा भी करते हैं।
रजनीकांत के बारे में एक बात सभी लोगों को जरुर पता है कि कोई भी व्यक्ति उनके पास मदद मांगने आता है तो वह उसे खाली हाथ नहीं लौटाते हैं। रजनीकांत कितने बड़े सुपरस्टार हैं। इस बात का पता इस इसी लगाया जा सकता है कि दक्षिण भारत में उनके नाम से उनके प्रशंसक ने एक मंदिर भी बनाया है।
इस तरह का प्यार शायद ही किसी दूसरे फिल्म स्टार को मिला होगा। चुटकुला की दुनिया में रजनीकांत को ऐसे व्यक्ति के रुप में जाना जाता है जिसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। रजनीकांत हमेशा इस बात को सच साबित करते रहते हैं।इतने उम्र होने के बाबजूद भी रजनीकांत Robot-2 फिल्म पर काम कर रहे हैं। उनका यही अंदाज लोगों के दिलों पर राज करता है।
सफलता में उम्र कोई मायने नहीं रखता (Rajinikanth Success Story)
रजनीकांत ने अपनी सफलता से यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है। यदि कोई व्यक्ति निश्चय कर ले कि उसे जीवन में सफल होना है, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। इतनी उम्र होने के बावजूद लोग उनके फिल्म के इतने दीवाने हैं की कवाली फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उन्होंने 200 करोड़ रुपए कमा लिए थे। उन्होंने बहुत सारी सुपर हीट फिल्में भी की हैं। जैसे- शिवाजी- द बॉस, रोबोट, कबाली आदि।
रजनीकांत एक ऐसे भी दौर से गुजर रहे थे। जब उन्हें कुछ वर्षों तक फिल्मी जगत में नजर अंदाज किया जाता रहा। परंतु फिर भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी। इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रजनीकांत अपने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानने वाले व्यक्तियों में से एक हैं।
रजनीकांत से जुड़ी रोचक बातें (Rajnikanth Interesting Facts) –
➤ रजनीकांत को उनके चाहने वाले लोग “थलाईवा” कह कर बुलाते हैं।
➤ रजनीकांत बहुत ही दयालु व्यक्ति हैं, जो अक्सर जरुरतमंदों को दान देते हैं।
➤ शुरुआत में रजनीकांत विलेन (गुंडा) का किरदार निभाते थे।
➤ रजनीकांत अपना गुरु फिल्म निर्देशक के बालचंद्र को मानते हैं।
➤ रजनीकांत का पहला बॉलीवुड फिल्म "अँधा कानून" था जो 1983 में बना था।
➤ रजनीकांत ने अपनी 100 वीं फिल्म “श्री राघवेंद्र (1985)” में, एक हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का किरदार निभाया था.
➤ एक अभिनेता के रूप में रजनीकांत को पहचान एस.पी.मुथुरामन” की फिल्म “चिलकम्मा चेप्पिन्डी” से मिली।
➤ रजनीकांत को CBSC बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम में एक नए पाठ में जोड़ा है, जिसका नाम है "फ्रॉम बस कंडेक्टर टू सुपरस्टार". साथ ही रजनीकांत ऐसे अभिनेता भी बन गये हैं जिन्हें CBSE ने अपने पाठ्यक्रम में जोड़ा है।
➤ पसंदीदा भोजन–: मसाला डोसा
➤ पसंदीदा खेल–: क्रिकेट
➤ पसंदीदा स्थान–: हिमालय
➤ पसंदीदा काम–: यात्रा करना, किताबें पढ़ना
➤ पसंदीदा फिल्म–: वीर केसरी (कन्नर फिल्म)
➤ पसंदीदा अभिनेता–: अमिताभ बच्चन, कमल हासन
➤ पसंदीदा अभिनेत्री–: हेमा मालिनी, रेखा
➤ पसंदीदा संगीतकार–: इलयाराजा
➤ पसंदीदा राजनीतिज्ञ–: ली कुआन यू (सिंगापूर के पूर्व प्रधानमंत्री)
रजनीकांत के पुरस्कार (Rajinikanth Awards and Honours)
➤ तमिलनाडु सरकार ने 1984 में रजनीकांत को कलाईममणि अवार्ड प्रदान किया.
➤ रजनीकांत को 1984 में ‘नल्लवमुकू नल्लवं’ फिल्म के लिए अपना पहला फ़िल्मफेयर अवार्ड बेस्ट तमिल एक्टर के दिया गया.
➤ रजनीकांत को 1989 में तमिलनाडु सरकार द्वारा M. G. R. अवार्ड्स दिया गया.
➤ 2000 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया.
➤ 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया.
➤ NDTV द्वारा वर्ष 2007 में "इंडियन एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर" प्रदान किया गया.
➤ फोर्ब्स इंडिया ने 2010 में भारत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में रजनीकांत को शामिल किया.
➤ NDTV द्वारा वर्ष 2013 में रजनीकांत को "25 ग्लोबल लिविंग लिजेंड" की सूचि में शामिल किया गया.
रजनीकान्त के अनमोल विचार– Rajnikanth Quotes in Hindi
➤ उर्जा के रहस्य का स्रोत मेडिटेशन ही है।
➤ बिना कड़ी मेहनत किये कुछ भी पाना उचित नहीं होता है।
➤ मैं गरीब के रूप में मरना पसंद करूँगा लेकिन एक कायर के रूप में नहीं।
➤ एक गुस्सैल महिला और एक लालची पुरुष कभी भी सुखपूर्वक नहीं रक् सकते हैं।
➤ इश्वर आपको उतना ही सामर्थ्यवान दिखते हैं, जितना की आप उन पर भरोसा करते हैं।
➤ Robot Movie Rajnikanth एक बहुत अच्छी फिल्मों में से एक थी।
➤ यह सत्य है कि इश्वर बुरे लोगों को बहुत कुछ देता है. परन्तु अंत में उन्हें असफल कर देता है.।जबकि अच्छे लोगों की बहुत परीक्षा लेता है परन्तु अंत में उन्हें सफल कर देता है।
रजनीकांत के फिल्म (Rajinikanth Movies)
वर्ष फिल्म का नाम
2018 2.0
2016 कबाली
2010 रोबोट
2002 बाबा
2000 बुलन्दी
2000 आगाज़
1997 क्रांतिकारी
1995 आतंक ही आतंक
1993 इंसानियत के देवता
1992 चोर के घर चोरनी
1992 त्यागी
1991 दलपति
1991 फूल बने अंगारे
1991 हम कुमार
1991 खून का कर्ज़
1991 फरिश्ते
1990 किशन कन्हैया
1989 चालबाज़
1989 भ्रष्टाचार
1988 तमाचा
1987 उत्तर दक्षिण
1986 असली नकली
1986 दोस्ती दुश्मनी
1986 भगवान दादा
1985 वफ़ादार
1985 आज का दादा
1985 बेवफ़ाई
1985 महागुरु
1984 गंगवा
1984 मेरी अदालत
1984 ज़ुल्म की ज़ंजीर
1984 इंसाफ कौन करेगा
1984 आखिरी संग्राम
1984 जॉन जानी जनार्दन
1983 अंधा कानून
1980 राम रॉबर्ट रहीम
1979 जॉनी
1978 प्रिया
1977 गायत्री
1976 मूंदरू मुदिचू
कैसी लगी ये "सुपरस्टार रजनीकांत का जीवन परिचय | Rajnikanth Hindi Biography" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Biography पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें।
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.