गुरुवार, 18 जून 2020

शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story

शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story

शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story-: एक बार की बात है. एक जंगल में एक बहुत ही खतरनाक शेर (Sher) रहता था. उससे जंगल के सभी जानवर बहुत डरते थे. वह सभी जानवरों को परेशान किया करता था और आए दिन जंगल में सभी पशु पक्षियों का शिकार करता था.


उसकी हरकत से सभी जानवर काफी चिंतित रहा करते थे. एक दिन सभी जानवर ने मिलकर निश्चय किया कि हम शेर (Sher) से जाकर बात करेंगे और उसे कहेंगे कि हमें इस तरह से डराए नहीं.

शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story
शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story

हम सभी मिलकर खुद ही शेर के लिए भोजन का प्रबंध करेंगे. सभी ने मिलकर यह प्रस्ताव शेर (Sher) के सामने रखा. तब शेर ने कहा ठीक है. लेकिन यदि तुमने मेरा प्रतिदिन भोजन का प्रबंध नहीं किया तब तुम सबको एक ही बार में मार कर खा जाऊंगा.


सभी जानवर ने शेर (Sher) की यह शर्त मान ली और कहा ठीक है ऐसा नहीं होगा. आपको समय पर आपक भोजन मिल जाएगा. इस तरह से सभी जानवर प्रतिदिन उससे के लिए भोजन लेकर जाते.

एक दिन भोजन लेकर जाने की बारी एक खरगोश की थी. खरगोश बहुत ही होशियार था. जब खरगोश रास्ते में भोजन लेकर आ रहा था. उसने देखा कि एक बहुत ही गहरा कुआं है. उसने उस कुआं में झांका और देखा कि उसकी परछाईं बन रही है. यह देख खरगोश को एक तरकीब सूझी उसने भोजन को उसी कुंए में फेंक दिया और शेर (Sher) के बार पास चला गया.

उसे देखते ही उस शेर (Sher) से दहरते हुए उस खरगोश से कहा कि इतने देर से कहा था. मैं कब से तुम्हारी प्रतीक्षा कर था. मुझे जोर की भूख लगी है और तुम खाली हाथ क्यों आए हो.

तब उस चतुर खरगोश ने कहा कि मैं आपके पास ही भोजन लेकर आ रहा था. किंतु रास्ते में मुझे एक दूसरा शेर (Sher) मिल गया और उसने आपका भोजन मुझसे छीन लिया. अब शेर (Sher) क्रोधित होते हुए बोला है कि चलो मुझे लेकर कौन है वह जिसने मेरा भोजन तुम से छीना है.

इस जंगल का राजा मैं हूं. फिर दूसरा शेर (Sher) कहां से आ गया है. खरगोश उस शेर (Sher) को उसी कुआं के पास ले जाता है और कहता है कि वह इसी कुआं में छुपा हुआ है. यह सुन शेर उस कुआं में झांक कर देखता है और जोर से दहारता है. उसे उसकी परछाईं दिख रही होती है. उसकी तरह ही उस कुंए से दहारने की आवाज भी आती. तब उस शेर (Sher) को लगता है कि कोई दुसरा शेर (Sher) इस कुंए में है और मुझे ललकार रहा है.

यह सोच वह गुस्से में छलांग लगा देता है. इस प्रकार इस शेर (Sher) की मृत्यु हो जाती है. और जब जंगल के अन्य जानवरों को इस घटना के बारे में पता चलता है. तो सभी उस खरगोश को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं और उसकी खूब प्रशंसा करते हैं.

कहानी से सीख-: इस शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story कहानी से सीख कभी भी हमें धैर्य का दामन नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि इधर इधर करने से बड़े से बड़े समस्या को भी आसानी से हम पार कर सकते हैं.

कैसी लगी ये "शेर और खरगोश की कहानी । Lion and Clever Rabbits Story" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिखे सकें.

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.