सोमवार, 15 जून 2020

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits-: आजकल दुनिया में जो भी व्यक्ति कम बोलता है वह हर जगह है दबोचा जाता है, जहां कुछ लोग कम बोलने  वाले व्यक्ति को अच्छा समझते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कम बोलने वाले व्यक्ति को बहुत सी बातें सुना कर उनका मजाक बना देते हैं एक शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने बताया कि कम बोलने वाला इंसान किसी भी काम को सही ढंग से एवं जिम्मेदारी पूर्वक करता है.

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits
कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits

सभी व्यक्तियों को यह पता है कि कम बोलने वाले लोगों की इज्जत होती है लेकिन इनको कोई हक नहीं देता. कम बोलें वाले लोग लो अपनी आदत में बदलाब जरुर लाना चाहिए ताकि कोई भी उनका मजाक नहीं बनाये और न ही उनका कोई फायदा ही उठाये. कम बोलने वाले लोगों को अपने आदत में सुधार जरुर लाना चाहिए.

जॉब मिलने में परेशानी (Speaking less is not a Good Habits)

ऐसे लोगों को नौकरी खोजने ने भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में लोगों को अपना व्यवहार ऐसा बनाना चाहिए ताकि कोई भी उनका मजाक नहीं बना सके. कम बोलने वाले व्यक्ति कि एक सबसे सुंदर बात यह होती है कि वो हमेशा किसी भी कम को बड़े ही सावधानी पूर्वक और जिम्मेदारी से करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे व्यक्ति को शर्मीले स्वभाव का समझ कर हमेशा उनकी खिंचाई करते हैं जो गलत है.

आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो बहुत कम यानी जरूरत के मुताबिक बोलते हैं. ऐसे लोगों के बारे में अक्सर ऐसा  कहा जाता है कि उनके पास फ्रेंड्स सर्किल का अभाव  है, चूंकि वो किसी अजनबी लोगों के साथ घुलना मिलना नहीं चाहते और वे हमेशा अकेला रहना ही पसंद करते हैं.

कम बोलने का नुकसान (Speaking less is not a Good Habits)

कम बोलने वालों को सबसे अधिक परेशानी तब आती जब कुछ लोग उनका जरुरत से ज्यादा मजाक उड़ाते हैं. उनके दोस्त या आस-परोस के लोग भी किसी बात को लेकर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं. जैसे- वो यदि चश्मा पहनता हो तो उसे बैटरी कहकर बुलाते हैं, यदि उनका शरीर थोड़ा हेल्दी है तो उन्हें मोटे कहकर बुलाते हैं जो कि कम बोलने वाले व्यक्ति को बुरा लगता है परन्तु वह चिढ़ाने वाले को कुछ कह नहीं पाते हैं. 

यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आज ही उन्हें ऐसा करने से मना करें. क्योंकि यदि आप आज मना नहीं करेंगे तो उनका मन बढ़ता ही जायेगा और वह आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगे.     

ऐसी ही Good Habits Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post और साथ ही साथ Good Habits को पढ़ने के लिए  Subscribe जरुर करें.

कैसी लगी यह पोस्ट "कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.