गुरुवार, 2 जुलाई 2020

पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर । Panchatantra Hindi Stories

पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories

सारांश-: यह खटमल और राजा की कहानी है। इस खटमल और मच्छर राजा की कहानी का सारांश यही है कि यह खटमल और मच्छर प्रतिदिन राजा का खून चूसता था। परन्तु अपरिचित से दोस्ती करने के कारण कैसे खटमल को अपना प्राण गंवाना पड़ा ।

पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories
पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories

पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories-: एक बार की बात है हस्तिनापुर नामक एक राज्य में एक शक्तिशाली राजा रहता था उसी महल के पास में एक खटमल भी रहता था एक दिन खटमल किसी तरह चुपके से राजा के कक्ष में पहुंच गयारात का समय था, इसलिए राजा गहरी निद्रा में सो रहा था


जब खटमल ने देखा कि राजा सो रहा है तब वह धीरे से राजा के पास गया और उसका खून चूसने लगा ऐसा वह प्रतिदिन करने लगा फिर खटमल ने राजा के बिस्तर में ही अपना घर बना लिया वह प्रतिदिन राजा के सोने के बाद अपने बिस्तर से निकलकर उसका खून चूसता और फिर उसके बिस्तर में ही छुप जाता

ऐसा करके कुछ ही दिनों में खटमल काफी मोटा और स्वस्थ हो गया था क्योंकि राजा बहुत बल शाली और स्वस्थ था एक दिन रात के समय जब राजा सो रहा था, तब उसकी खिड़की खुली हुई थी और उसी खिड़की से एक मच्छर कमरे में घुस गया जब खटमल ने मच्छर के भिन-भिनाने की आवाज को सुना तब बाहर आया और उसने पूछा कौन हो तुम और यहां क्यों आए हो? यह मेरा अधिकार क्षेत्र है जल्दी यहां से चले जाओ !

मच्छर ने कहा कि मैं एक मच्छर हूं और मैं अभी इसे खिड़की के रास्ते से आया हूं मुझे बहुत जोरो की भूख लगी है मैं काफी देर से भोजन की तलाश में हूं और थक गया यह सुन खटमल ने गुस्से से कहा कि तुम यहां आराम नहीं कर सकते यह मेरा इलाका है जल्दी यहां से चले जाओखटमल और मच्छर में झगड़े शुरू हो गया

मच्छर बहुत चालाक था उसने कहा ठीक है, मैं चला जाऊंगा लेकिन खटमल भाई जरा यह बताओ कि तुम इतने स्वस्थ और सुंदर कैसे हो गए तुम ऐसा क्या खाते हो कि तुम इतने सुंदर दिखते हो यह सुनकर खटमल ने कहा कि मैं रोज रात में राजा का स्वादिष्ट खून चूसता हूं, जिससे कि मेरा शरीर बहुत ही सुंदर और स्वस्थ है

पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories
पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories

खटमल ने एक बार फिर मच्छर से कहा कि अब तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए मच्छर ने कहा कि मित्र खटमल ऐसा मत कहो मैं बहुत भूखा हूं तुम तो मेरे भाई हो बस एक बार मुझे भी राजा का स्वादिष्ट खून चूस लेने दो फिर मैं यहां से चला जाऊंगा पहले तो खटमल ने मच्छर की बात मानने से साफ मना कर दिया

परंतु मच्छर की लगातार चापलूस भरी बातें करने से खटमल ने उसकी बात मान ली खटमल ने मच्छर से कहा ठीक है, तुम यहां कुछ दिन रुक सकते हो लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना उसने चेतावनी देते हुए मच्छर से कहा- जब राजा गहरी निद्रा में सो रहा हो तभी उसका खून चूसना


यदि राजा निद्रा से उठ गया तो हमारा जीवन संकट में पड़ जाएगा मच्छर ने कहा ठीक है और राजा के सोने की प्रतीक्षा करने लगा। राजा के सो जाने पर मच्छर ने जब पहली बार खून चूसा तो उसने खटमल को धन्यवाद दिया और कहा कि सचमुच मैंने जीवन में इतना स्वादिष्ट खून नहीं पिया था. फिर प्रतिदिन खटमल और मच्छर दोनों मिलकर राजा का खून चूसने लगे

दो-तीन दिनों तक मच्छर ने राजा के सोने की प्रतीक्षा की परन्तु अब उसे प्रतीक्षा करना अच्छा नहीं लग रहा था। परन्तु खटमल के डर से वह चुप रह जाता

एक दिन मच्छर और खटमल दोनों अपने घर पर ही थे उस दिन राजा ज्यों ही अपने बिस्तर पर सोने के लिए आया यह देख मच्छर से रहा नहीं गया राजा के जाग्रत अवस्था में ही उसने उसे जोर से काट लिया राजा की नींद खुल गई वह क्रोधित हो उठा

पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories
पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories

उसने अपने सैनिकों को बुलाया और कहा कि मेरे बिस्तर में कोई कीड़ा घुसा हुआ है उसे जल्दी से ढूंढो और समाप्त कर दो सैनिकों ने राजा के बिस्तर के बिस्तर में कीड़े को ढूंढना प्रारंभ कर दियाकुछ ही देर बाद सैनिकों ने राजा की बिस्तर में एक खटमल को देखा उसने तुरंत उस खटमल को मार दिया यह देख मच्छर वहां से तुरंत भाग गया


इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी किसी की चापलूस भरी बातों में नहीं आना चाहिए और कभी भी किसी अपरिचित व्यक्ति पर पूर्णता विश्वास नहीं करना चाहिए अन्यथा इसका घातक परिणाम भुगतना पड़ सकता है

कैसी लगी ये "पंचतंत्र की कहानी: खटमल और मच्छर। Panchatantra Hindi Stories" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें.

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.