शनिवार, 25 जुलाई 2020

पंचतंत्र की कहानी : भालू का घमंड - Panchtantra Ki Kahaniyan

पंचतंत्र की कहानी : भालू का घमंड - Panchtantra Ki Kahaniyan

पंचतंत्र की कहानी : भालू का घमंड - Panchtantra Ki Kahaniyan-: वन गिरी नामक जंगल में एक भालू रहता था वह बहुत ही शक्तिशाली था इस भालू से जंगल के सभी जानवर डरा करते थे क्योंकि इस भालू के पास इंसानो की भाषा समझने और बोलने की समझ थी इसी कारण यह जंगल पर राज करता था इससे शेर भी डरता था यह बहुत ही ताकतवर था इसे अपनी ताकत पर बहुत घमंड हो गया

Short Stories for Kids

एक दिन भालू ने सोचा कि मैं जंगल पर तो राज करता हूं क्यों ना इंसानों पर भी राज किया जाए यह सोचकर वह इंसानो की बस्ती की निकल पड़ासुबह निकला और शाम होते होते वह इंसानों की बस्ती में पहुंच गया वह गांव में बहुत घुमा परंतु सभी लोग सो रहे थे


लेकिन गांव के बाहर एक छोटी सी कुटिया में एक बूढ़ा व्यक्ति अपने पत्नी के साथ रहता था उसके पास एक गधा था जो कि लोगों के सामान को गांव से बाहर पहुंचाने के काम आता था जिसके बदले में उसे पैसे मिलते थे उसी से उसका गुजारा चलता था

लेकिन कुछ दिनों से उनका गधा बीमार था इसलिए उसकी पत्नी गधे की दवाई लेने के लिए डॉक्टर के यहां गई हुई थी तभी उस गांव का सरपंच आया और उसने उस बूढ़े व्यक्ति से कहा कि मेरे सामान को गांव के उस पार पहुंचाना है बहुत जरुरी हैआपको मुंह मांगी कीमत मिलेगी यदि आपने मेरे सामान को वहां तक पहुंचा दिया तो

रकम के नाम सुनकर उसे बूढ़े व्यक्ति ने कहा ठीक है। आप चलिए, मैं आपके सामान को पहुंचा देता हूं यह कहकर वह उठा और हाथ मुहं धोने लगा तभी उधर से भालू घूमता-घूमता उस कुटिया के पास आया उसे बहुत जोर से भूख लगी थी उसने देखा कि एक बीमार गधा यहाँ बंधा है उसने तुरंत उस गधे को खा गया। गधा बड़ा था इसलिए वह वहीँ बैठ कर आराम करने लगा

तभी वह बूढा व्यक्ति वहां आया उसने उस भालू को गधा समझकर उसे कान पकड़कर खींचने लगायह देख भालू डर गया वह सोचने लगा कि यह कौन व्यक्ति है जो एक भालू से भी नहीं डर रहा है भालू अभी तक सोच ही रहा था तभी उस बूढ़े व्यक्ति ने अपनी छड़ी उठाई और भालू को गधा समझकर उसने झट से सरपंच का सामान उसपर लाद दिया


सामान बहुत भारी था भालू ठीक से चल भी नहीं पा रहा था सामान जल्दी पहुँचाना था इसलिए बूढ़े व्यक्ति ने भालू को डंडे मार मार कर जल्दी-जल्दी कैसी भी करके उसे उस पार पहुंचा दिया वहां पहुंचकर बूढ़े व्यक्ति ने सामान लेकर सरपंच के घर गया इधर भालू सोचने लगा कि इंसानों पर राज करना उसके बस की बात नहीं है और तेजी से जंगल की तरफ भाग गया
तभी कुछ देर बाद बूढा व्यक्ति बाहर आया और उसने पास ही में खड़े व्यक्ति से पूछा कि मैंने यहाँ गधा बांधा था भाई मेरा गधा कहाँ है वहां खड़ा एक व्यक्ति ने कहा क्या तुम अंधे हो गए हो क्या ?यहाँ गधा नहीं भालू था वह भालू तेजी से जंगल की तरफ भाग गया है यह सुन कर बूढा व्यक्ति भावुक हो गया वह समझ गया कि भालू ने उसके गधे को खा लिया है

घर जाकर उसने अपनी पत्नी को पूरी बात बताई उसकी पत्नी ने कहा कोई बात नहीं जो हो गया सो जो गया हमें जो पैसे मिले हैं, उससे हम बहुत सारे गधे खरीद सकते हैं यह सोचकर दोनों खुश हो गए
इधर भालू का इंसानों पर राज करने का सपना टूट गया और वह कभी भी भूलकर भी इंसानों की बस्ती में नहीं गया
इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि कभी भी अपनी शक्ति और सामर्थ्य पर घमंड नहीं करना चाहिए


कैसी लगी ये "पंचतंत्र की कहानी : भालू का घमंड - Panchtantra Ki Kahaniyan" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.