मंगलवार, 18 अगस्त 2020

प्रेरणादायक कहानी : सबसे कीमती चीज। Most Precious Thing

प्रेरणादायक कहानी : सबसे कीमती चीज। Most Precious Thing

प्रेरणादायक कहानी : सबसे कीमती चीज। Most Precious Thing-: शहर में एक बहुत ही भव्य सेमिनार का आयोजन हो रहा था। इस सेमिनार में देश के जाने-माने स्पीकर को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। जिनकी ख्याति देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी फैली हुई थी। इसलिए इस सेमिनार में भाग लेने के लिए दूर दूर से लोग आए हुए थे। जैसे ही स्पीकर स्टेज पर आए लोगों ने खड़े होकर ताली बजाते हुए उनका अभिवादन किया।

Most Precious Thing Short Story

स्पीकर ने भी लोगों का अभिवादन किया और पुनः अपने वक्तव्य को लोगों के सामने प्रस्तुत करने लगे। उन्होंने काफी समय तक अपना वक्तव्य दिया और अंत में कहा कि आज मैं आपको जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सीख देने जा रहा हूँ। इसे ध्यान से सुनिएगा। स्पीकर ने अपने पर्स से 500 का नोट निकाला और अपने हाथ में 500 का नोट लहराते हुए सेमिनार में आए लोगों की तरफ दिखाते हुए पूछा कि यह 500 का नोट कौन लेना चाहता है?

चूँकि सेमिनार में बहुत सारे लोग आये हुए थे। इसलिए बहुत सारे लोगों ने हाथ उठाना शुरु कर दिया। अचानक उस स्पीकर ने उस 500 के नोट को मुट्ठी में मरोड़ना शुरु कर दिया और फिर उन्होंने पूछा कि अब इस नोट को कॉल लेना चाहेगा। अभी बहुत सारे लोगों ने हाथ खड़े कर दिए।
फिर उन्होंने उसी नोट को जमीन पर पटक कर उसे पैरों से कुचलना शुरु कर दिया। अब वह नोट थोड़ी मैली-कुचैली हो चुकी थी। फिर उस नोट को जमींन से उठाया और हवा में लहराते हुए पूछा अब इस नोट को कौन लेना चाहेगा? अब भी सारे लोग उस नोट को लेने के लिए हाथ खड़े कर दिए। अब स्पीकर ने मुस्कुराते हुए कहा कि मित्रों आज आपके लिए एक महत्वपूर्ण सीख देने जा रहा हूँ। इसे हमेशा याद रखियेगा।

आपने देखा कि मैंने इस नोट के साथ मैंने इतना बुरा किया। फिर भी आप इसे लेना चाहते हैं क्योंकि इतना करने के बावजूद भी इसके मूल्य में कोई कमी नहीं आई। यह 500 का 500 ही रहा। इसी प्रकार जीवन में हम कई बार गिरते हैं। निराश हो जाते हैं, हमारे द्वारा लिया गया निर्णय ही हमें मिट्टी में मिला देता। ऐसा लगता है कि हमारी कोई कीमत ही नहीं है।

लेकिन आपके साथ चाहे कुछ भी बुरा क्यों ना हुआ हो। या फिर आपके आने वाले भविष्य में ही क्यों न कुछ बुरा हो हो जाए। इससे आपके जीवन का मूल्य कभी काम नहीं होता है। इसलिए हमेशा स्वयं को मजबूती के साथ खड़ा रहें।
इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी बीते हुए गलत निर्णय को याद नहीं करना चाहिए। हो सकता है कि आपने कोई निर्णय लिया और वह गलत साबित हो गई हो। लेकिन फिर भी अपने को हीन भावना से नै देखना चाहिए।

बल्कि भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से बचने का रास्ता निकालना चाहिए। हमेशा याद रखें आपके पास सबसे कीमती चीज आपका जीवन है।

कैसी लगी ये कहानी "प्रेरणादायक कहानी : सबसे कीमती चीज। Most Precious Thing" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें.


---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.