प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance of the food -: बहुत दिनों पहले की बात है किसी गांव में राधा नाम की एक लड़की रहती थी। वह देखने में भी ठीक-ठाक ही थी लेकिन उसमे एक में एक बुरी आदत ये थी की वह जब भी खाना खाने के लिए बैठती तो ज्यादा खान ले कर उसे डस्टबीन में फेक दिया करती थी।
कुछ ही दिनों बाद जब राधा कभी दाल तो कभी कुछ कभी कुछ लाती तो ये सब देखकर उसकी भाभी ने उससे पूछ राधा क्यों ना तुम पूरे महीने का सारा सामान एक बार में ही मँगवा लेती हो तो राधा बोली भाभी मैंने तो सारा सामान मँगवाया तो था लेकिन वो महीने ख़त्म होने के पहले ही ख़त्म हो गए।
इसके बाद में राधा की भाभी ने मन में सोचा की मैं तो इतने सामान में पूरा महीन हो जाता था और राधा कहती है की सामान ख़त्म हो गया इसके बाद वे किचन में ताक-झक करने लगी तो बाद में पता चलता है की ये बहुत ज्यादा खाना बना लेती है और जो बच जाता है उसे वह उठकर डस्टबिन में फेक आती थी।प्रेरणादायक सीख : क्रोध का परिणाम I Angry Moral Stories
उसके बाद वे सोचने लगे की कैसे मैं राधा को खाने की अहमियत के बारे में उसे समझाए जाए तो उसने उसे बोला की मेरी एक बहुत ही करीबी एक दोस्त है जो बहुत ही गरीब है आज उसका फोन आया आर वो बोली की मेरा बेटा का तबियत बहुत ख़राब मुझे कुछ रूपयों की जरूरत है क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो मैंने बोला मैं और मेरी देवरानी हम दोनों आज तुमसे मिलने आ रहे है क्या तुम भी चोलोगी मेरे साथ तो राधा बोली ठीक है भाभी।
जब कुछ दिन बीत गए तो उसकी भाभी बोली तुम जानती हो की मै तुमसे उस दिन झूठ बोली की तुम मेरी दोस्त के यहाँ चलो वहा का तो सिर्फ एक बहाना था मेरा असली मकसद तो सिर्फ ये था की तुम जो खाना फेक देती हो उसका कितना बड़ा महत्त्व है।
जब वे जाने के लिए घर से निकले तो थोड़ी दूर पर एक मोहल्ला दिखाई दी जहाँ कई सारे बच्चे भूख के मारे रो रहे थे ये सब देखा कर उसे अपने गलती का एहसास हुआ की वह कितनी बड़ी गलती करती थी ये सब देख वे दोनों उसी मोहल्ले से घुर कर घर वापस चले आए।
तो राधा बोली की नहीं मै अब से कभी-भी खाने को बर्बाद नहीं करुँगी ऐसा सुन उसकी जेठानी बहुत खुश हुई।
कैसी लगी ये "प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance of the food" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें I
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.