एक बार की बात है I प्रसिद्ध अमेरिकन एक्टर, डायरेक्टर एवं मनोरंजन की दुनिया के माने जाने वाले बादशाह वाल्ट डिज़्नी एक सेमिनार में गए हुए थे I वाल्ट डिज़्नी अमेरिका के सबसे सफल व्यक्तियों में से एक थे I इसलिए उस सेमिनार में बहुत दूर-दूर से लोग उनसे मिलने के लिए आए हुए थे I
उन्ही में से एक व्यक्ति ने वाल्ट डिज़्नी से एक प्रश्न पूछने का आग्रह किया I व्यक्ति ने कहा कि सर मैं जानता हूं कि आप एक महान व्यक्ति हैं I आप बहुत बड़े विद्वान हैं I मैं आपसे आपकी सफलता का रहस्य जानना चाहता हूं I वाल्ट डिज़्नी ने पहले उसे व्यक्ति की तरफ गौर से देखा फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए इस प्रश्न का उत्तर दिया I
वाल्ट ने कहा मैंने इस संबंध में बहुत सोचा कि मेरी सफलता का रहस्य क्या है ? मैं अपनी सफलता का रहस्य इन 4 शब्दों में आप लोगों को बताना चाहूंगा I Think, Believe, Dream and Dare.
सोचें (Think):- सबसे पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आप अपने जीवन में क्या पाना चाहते हैं ? आपके जीवन का लक्ष्य क्या है ? जब आप अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं तब आप सफलता के प्रथम पड़ाव को पार कर लेते हैं I इसलिए आपको अपने लक्ष्य के बारे में अवश्य ही सोचना चाहिए I
विश्वास करें (Believe):- जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तब अगला चरण आपका अपने ऊपर विश्वास करना होता है I जब आपको स्वयं पर यह विश्वास होता है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना 100% देते हैं I जब आप 100% के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रयास करते हैं तो आप निश्चित ही अपने जीवन में सफल हो सकते हैं I
सपने देखें (Dream):- आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु सपने भी अवश्य देखने चाहिए I सपने देखने से आप अपने लक्ष्य के और निकट पहुंच जाते हैं I सपने देखने के बाद उसे प्राप्त करने के लिए अपनी सारी शक्तियां और क्षमता को झोंक दें I इससे आप आसानी से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं I
साहस करें (Dare):- अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको साहसी बनना होगा अर्थात आपको कुछ ऐसे भी निर्णय लेने पड़ेंगे जो हो सकता है आपको असफलता की ओर भी ले जाए I इसलिए आपको पूर्ण समर्पण, निष्ठा एवं लगन के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्णय लेने में साहसी बनना होगा I तभी आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं I
इस कहानी वाल्ट डिज़्नी की सफलता का रहस्य | Walt Disney Short Story से हमें यही सीख मिलती है कि बिना त्याग और कठिन परिश्रम के हम बड़े लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.