जीवन को बदलने वाली 24 प्रेरणादायक विचार। Study Motivation
जीवन को बदलने वाली 24 प्रेरणादायक विचार। Study Motivation-: कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसी घटना घट जाती है, जिससे हम अपने जीवन से बहुत निराश हो जाते हैं। हमें कुछ भी नजर नहीं आता है। हमें लगने लगता है कि अब अपने लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है। लेकिन यदि हम हिम्मत और धैर्य से निरंतर प्रयास करते रहें तो हम देखेंगे कि असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य भी हम आराम से पा सकते हैं। आज के Motivational Quotes, Inspirational Quotes, Lifestyle Quotes को पढ़कर आप अपने जीवन में स्वयं को मजबूत कर सकते हैं।
व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए क्योंकि
पहाड़ से निकलने वाली नदी ने आज तक किसी से पूछा नहीं
कि समुद्र अभी कितना दूर है !!
हर 2 मिनट के शोहरत के पीछे
सालों भर की कड़ी मेहनत छिपी होती है !!
अवसर के साथ मुश्किल यह है कि
यह हमेशा कठोर परिश्रम के रूप में ही आता है !!
अपने सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है !!
कठिन परिश्रम सफलता की वह चाबी है जो
व्यक्ति के सौभाग्य का द्वार खोल सकती है !!
इस दुनिया में किसी को भी कोई योग्य वस्तु
उस समय तक नहीं प्राप्त हो सकती
जब तक कि वह कठोर मेहनत नहीं करता हो !!
अपने लक्ष्य के पीछे तब तक भागते रहो जब तक कि तुम उसे पा नहीं लेते
चाहे इसके लिए कितनी ही कीमत क्यों ना चुकाने परे !!
यदि तुम लगातार मेहनत करते हो तो
दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें
सफलता पाने से नहीं रोक सकती !!
आप सफलता से केवल उतनी ही दूर हैं जितना कि आप कड़ी मेहनत से
इसलिए आप जितनी अधिक कड़ी मेहनत करेंगे
उतना ही सफलता के नजदीक पहुंचते चले जाएंगे !!
जो हो नहीं सकता
उसे करके दिखाना ही तो बहादुरी है !!
जिस काम को दूसरे लोग बोलते हैं कि आप उसे नहीं कर सकते
यदि आप वही काम करके दिखा दोगे तो आपकी खुशी देखने लायक होगी !!
गलती करने से कभी मत घबराओ, परन्तु यह अवश्य ध्यान रखो कि
हमेशा गलती नई होनी चाहिए !!
व्यक्ति तब तक हार नहीं सकता
जब तक वह प्रयास करना न छोड़ दे !!
जब कभी भी आपको लगने लगे कि आप अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं,
तब आप उनका स्मरण करें जिनके लिए आपने लक्ष्य चुना है !!
एक मिनट की सफलता आपके वर्षों के कड़ी मेहनत का ही परिणाम है
इसलिए कभी भी कठोर परिश्रम करने से मत घबराएँ !!
जीवन में इतना सफल हो जाओ कि जो आज आपकी वैल्यू नहीं देते,
उन्हें भी आपसे मिलने के लिए परमिशन लेनी पड़े !!
यदि आपको गिरने से डर लगता है तो
आप के लिए सफल होने का सपना त्याग देना ही उचित है !!
यदि किसी काम को करने में आपको डर लग रहा हो
तो आप निश्चित हो सकते हैं कि आपका काम सच में बहादुरी वाला है !!
यदि आप चाहते हैं कि आपकी जीत बहुत ही शानदार हो तो
आज ही अपनी असफलता को दुगुनी कर दीजिये !!
यदि आप सफल होना चाहते हैं तो
आपको नजरंदाज करना सीखना होगा !!
आप लोगों के लिए भले ही कितने ही अच्छे काम किये हों,
परन्तु लोग आपकी पहली गलती का इंतजार करते हैं !!
हममें से अधिकतर व्यक्ति अपना प्रयास तब छोड़ देते हैं
जब हम विजय के बहुत नजदीक होते हैं
इसलिए लगातार प्रयास करते रहिये !!
यदि कभी हौसला टूटने लगे तो
अपने पिता के पैरों के छालों को देख लेना !!
जब भी लगे कि भाग्य साथ नहीं दे रही है
समझ लेना मेहनत जरुर साथ देगी
बस तुम पीछे मत हटना !!
कैसा लगा ये "जीवन को बदलने वाली 24 प्रेरणादायक विचार। Study Motivation" को पढ़कर नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी अन्य टॉपिक पर Hindi Quotes, Inspirational Quotes, Study Motivation पढ़ना चाहते हैं तो Comment करके उस टॉपिक का नाम लिखें ताकि मैं आपके लिए पोस्ट लिख सकूँ।
-----------⧪⧪⧪------------