बुधवार, 26 जनवरी 2022
मंगलवार, 25 जनवरी 2022
वह व्यक्ति उस कंपनी के मालिक के पास इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा I उसे उम्मीद थी कि यह नौकरी उसे अवश्य मिल जाएगी I परंतु इसके बाद भी कंपनी के मालिक ने उस व्यक्ति को अपने यहां नौकरी पर नहीं रखा I बल्कि एक अन्य व्यक्ति जिसके पास बहुत सारी डिग्रियां नहीं थी और ना ही वह अधिक ही पढ़ा लिखा ही था उसका चयन किया I जब उसके मित्र को यह बात पता चली तो उसने पूछा कि क्या मैं इसकी वजह जान सकता हूँ कि तुमने इतने कम पढ़े लिखे व्यक्ति का चयन अपनी कंपनी में क्यों किया है ?
तब कंपनी के मालिक ने बताया कि मैंने जिस व्यक्ति का चयन किया है उसके पास अमूल्य डिग्रियां हैं I उसने मेरे कमरे में आने से पहले मेरी अनुमति मांगी, कमरे के बाहर अपनी जूते को उतारा, बैठने के लिए अनुमति माँगी, उसके कपड़े साधारण वे साफ-सुथरे थे I मैंने उससे जो भी प्रश्न पूछा उसने बिना घुमाए- फिराए तुरंत उत्तर दिया और अंत में इंटरव्यू समाप्त होने पर मेरी अनुमति से वापस चला गया I
उसने कोई सिफारिश भी नहीं लाया और ना ही उसने कोई खुशामद ही की थी क्योंकि अधिक पढ़ा लिखा ना होने के बाद भी उसे अपनी काबिलियत पर विश्वास था I इस तरह के प्रमाण पत्र बहुत कम लोगों के पास ही होते हैं I इसी कारण मैंने इस व्यक्ति को अपने यहां जॉब पर रखा I
प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance Of The Food
जबकि तुमने जिस व्यक्ति को मेरे पास भेजा था उसके पास इनमें से कोई भी डिग्रियां नहीं थी अर्थात वह सीधा ही मेरे कमरे में चला आया बिना, आज्ञा की कुर्सी पर बैठ गया और अपनी काबिलियत की जगह तुमसे जान पहचान के बारे में बताने लगा I अब तुम ही बताओ उसकी इन डिग्रियों की क्या कीमत है ? जिसे उसकी नैतिकता का ही जान नहीं हो ? मित्र कंपनी के मालिक की बात को समझ गया और वह भी डिग्रियों की कीमत जान चुका था I
इस कहानी डिग्रियों की कीमत I Degree Motivational Story in Hindi से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने नैतिक शिक्षा का ख्याल रखना चाहिए ताकि अवसर मिलने पर हम इसका लाभ ले सके I
सोमवार, 24 जनवरी 2022
नारायणपुर नामक एक गांव में एक राजा राज्य करता था I राजा के पास एक बहुत ही सुंदर पत्नी थी और वह अपने परिवार के साथ अपने राज्य को बहुत ही अच्छे ढंग से चला रहा था I उसे शिक्षा ग्रहण करने का बहुत शौक था I एक दिन राजा ने मंत्री से सलाह लिया कि उसके लिए एक गुरु की व्यवस्था की जाए I
ऐसा ही हुआ राजा के आदेशानुसार उस राज्य के सबसे प्रसिद्ध और विद्वान गुरु राजा को शिक्षा देने के लिए प्रतिदिन महल में आने लगे I राजा को शिक्षा ग्रहण करते हुए कई माह बीत गए थे I परंतु राजा को कोई लाभ दिख नहीं रहा था I गुरु तो प्रतिदिन कठिन परिश्रम करते थे I परंतु राजा को इस शिक्षा से कोई लाभ नहीं हो रहा था I राजा काफी परेशान रहने लगा I
गुरु की योग्यता पर प्रश्न उठाना भी गलत था क्योंकि वह एक बहुत ही प्रसिद्ध और विद्वान गुरु थे I आखिर में राजा ने यह बात अपनी पत्नी को बताई I तब रानी ने सलाह दी की हे राजन इस प्रश्न का उत्तर गुरु जी से ही पूछ कर देखिए I अगले दिन राजा ने बहुत हिम्मत करके गुरुजी के सामने प्रश्न रखी I हे गुरुवर क्षमा कीजिएगा मैं कई माह से आपसे शिक्षा प्राप्त कर रहा हूँ I परंतु मुझे इसका कोई लाभ नहीं दिख रहा I ऐसा क्यों ?
नाविक और कैप्टन की प्रेरणादायक कहानी।
गुरुजी ने बड़े ही शांत स्वर्ग में उत्तर दिया राजन इसका बहुत ही सरल उत्तर है I गुरुजी ने कहा हे राजन यह बात बहुत छोटी है परंतु आप बड़े हैं और आपके अंदर विद्यमान अहंकार के कारण आप इसे समझ नहीं पा रहे हैं जिससे आप परेशान और दुखी हैं I यह बात सच है कि आप एक बहुत बड़े राजा हैं I आप प्रत्येक दृष्टि से मुझसे पद और प्रतिष्ठा ने बड़े हैं I परंतु आपका और मेरा रिश्ता एक गुरु और शिष्य का है I इसलिए गुरु होने के नाते मेरा स्थान आप से ऊपर होना चाहिए I
परंतु आप ऊँचे सिंहासन पर बैठते हैं और मुझे अपने से नीचे के आसन पर बैठाते हैं I इसी कारण आपको ना तो कुछ शिक्षा प्राप्त हो रही है और ना ही आप ज्ञान को ही ग्रहण कर पा रहे हैं I चूँकि आपके राजा होने के कारण मैं आपसे यह बात नहीं कह पा रहा था I यदि कल से आप मुझे ऊंचे सिंहासन पर बिठाएं और आप स्वयं नीचे बैठे तो आप आसानी से शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे I आपको इसका लाभ भी नजर आने लगेगा I
राजा को अपनी गलती का एहसास हो गया उसने तुरंत अपनी गलती के लिए क्षमा मांगा और अगले दिन से स्वयं नीचे बैठता और गुरु को ऊंचे आसन पर बिठाकर शिक्षा प्राप्त करने लगा I
इस कहानी गुरु का महत्त्व | Inspirational Stories on Teachers Day से हमें यह सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए I यहां ऊंचे स्थान का हाथ सिर्फ ऊंचा या नीचे बैठने से नहीं है I बल्कि इसका सही अर्थ है कि हम अपने मन में गुरु को क्या स्थान दे रहे हैं I इसलिए हमें हमेशा अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए I
प्रेरणादायक कहानी : गधे की बुद्धिमानी