Personal Development लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Personal Development लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जून 2020

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए क्योंकि इसे जानकर कोई भी साधारण व्यक्ति महान बन सकता है. जिन्दगी की ये 10 बातें जानने के बाद आपके जीवन जीने का नजरिया ही बदल जायेगा. इसलिए इस महत्वपूर्ण 10 बातें को अपना जीवन में लाना न भूलें.

1. खुद की गलती स्वीकार करें -: जिस तरह व्यक्ति अपनी पीठ खुद नहीं देख सकता उसी तरह किसी भी व्यक्ति को अपनी गलती नजर नहीं आती लेकिन दूसरों की हमेशा आती है. किसी भी इंसान को खुद कि गलती नजर नहीं आने का एक प्रमुख कारण उसका स्वार्थ और अहंकार है क्योंकि स्वार्थ और अहंकार से हमारे दिमाग में इस प्रकार ढक्कन लग जाता है कि हमें अपनी गलती दिखती ही नहीं है. इसलिए कभी भी अभिमान नहीं करनी चाहिए और समय रहते अपनी गलती स्वीकार करने में भी देर नहीं करनी चाहिए.

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
2. भरोसा सोच-समझकर करें -: जब आप किसी इन्सान से बात कर रहे हों और वो इधर-उधर देख रहा हो तो ऐसे इंसान पर कभी भी पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए चाहे वो आपका कितना भी करीबी क्यों न हो ? क्योंकि बात करते समय इधर-उधर देखने का साफ मतलब होता है कि सामने वाला इंसान आप में रूचि नहीं ले रहा है. इसलिए जब भी लगे कि सामने वाला आपने रूचि नहीं ले रहा तो आपको अपनी बातों पर तुरंत गौर करना चाहिए.

3. वक्त और मौत प्रकृति की देन है -: अब एक और सबसे जरुरी चीज है वक्त और मौत क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वक्त और मौत प्रकृति की देन है. ये दोनों किसी का इंतजार नहीं करते. इसलिए इंसान को वक्त रहते अपने लक्ष्य प्राप्त कर लेना चाहिए अन्यथा बाद में  सिर्फ इस बात का अफ़सोस रहेगा कि काश मैं इस काम को कर लेता तो जिन्दगी कुछ और ही होती.

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए

4. धैर्य का दामन कभी भी न छोड़ें-: अक्सर जब भी आप लोगों से कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं तो आपके आस-पास  के लोग आपको नीचा दिखाते हैं, आपको आगे बढ़ने में बाधा पहुँचातें हैं. जब आप उनकी बातों को सीरियस लेते हैं तो आपका आत्मविश्वास को कमजोर होने लगता हैं.

आप खुद पर हीं संदेह करने लग जाते हैं कि क्या मैं इस काम को कर पाउँगा या नहीं ? लेकिन आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को पा लेंगे. बस आपको धैर्य के साथ सही दिशा में अपना काम करना चाहिए, लोगों की बातों को नजरंदाज करते हुए. 

5. माता-पिता और गुरु की बातों का  बुरा न मानें-: जब कभी भी आपके माता- पिता या आपके शिक्षक आपको डांटे तो इसे बुरा नहीं मानना चाहिए. क्योंकि हकीकत में ये ही वो लोग हैं जो चाहते हैं कि आप उनसे भी आगे बढ़कर उनका नाम रौशन करें. 

ये बात बिल्कुल सच है कि आपके माता-पिता और आपके गुरु आपका हित चाहते हैं इसलिए आपके द्वारा की गई गलती पर वे आपको डांटते हैं ताकि आप भविष्य में इस तरह की गलती करने से बचे. यही वे लोग होते हैं जो सच में चाहते हैं कि आप उनसे भी आगे निकले और उन्हें आप पर गर्व हो.  

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए

6. खुद पर कभी भी घमंड न करें-: ये बात बहुत ही साधारण सी लगती है और इसे हमने कई बार सुना भी है कि हमें घमंड नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी जाने-अनजाने में हमसे ये गलती हो ही जाती है, इसलिए हमें अपने मन को नियंत्रित करना चाहिए अन्यथा हम जीवन में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकते. 

हमारे मन में अहं की भावना तब उत्पन्न होती है जब हमने कुछ पा लिया हो अथवा हमें कोई सफलता मिल गई हो क्योंकि जब हम सफल होते हैं तो हम अन्य असफल लोगों को अपने से कम आंकने लगते हैं जो कि सही नहीं है. इसलिए जब भी हमें कोई सफलता मिले तो हमें अपने अंदर घमंड को आने नहीं देना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में बड़ी सफलता पा सके.

7. भीड़ से अलग कुछ करने से घबराएँ नहीं-: अक्सर आपने देखा होगा कि जब कभी भी आप भीड़ से अलग होकर कुछ नया करना सोचा होगा तो आपके आस-पास के लोग ही आपको ताना देने लगते हैं कि यह काम करना तुम्हारे बस की बात नहीं. इसे अभी तक किसी ने नहीं किया है तो तुम कैसे कर सकता है ? ऐसा कहने वाले वही लोग होते हैं जो खुद को अपने जीवन में कुछ करते नहीं और दुसरे को करने में भी बाधा पहुंचाते हैं. 

आपको सलाह देने वाले बहुत लोग मिल जायेंगे कि ये करो वो करो ये अच्छा है वो अच्छा है लेकिन आपको खुद अपना रास्ता चुनना है. अगर आप दूसरों के बताये रास्ते पर चलेंगे तो आपके सफल होने की गारंटी बहुत कम होगी क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता तो आज से ही आप इस बात पर अम्ल लाना शुरू कर दें बिना समय गवांये. 

8. किसी को गलत समझने से पहले एक बार विचार करें-: कई बार हम धर्म संकट में पड़ जाते हैं. हमारे जीवन में बहुत सारे ऐसे इंसान होते हैं जो बात करते समय दूसरों की बुराई करते है या अपना मतलब निकालने के लिए दूसरों के प्रति हमें भड़काते हैं. अतः कभी भी बिना सोचे-विचारे या बिना परिस्थिति को समझे किसी भी इंसान को गलत नहीं समझना चाहिए. कई बार परिस्थितियां ही हमें ऐसे स्थान पर लाकर खड़े कर देती है कि हमें सही और गलत क्या है? 

इसका ज्ञात ठीक तरीके से नहीं हो पाता है. आदमी से गलती होना एक स्वाभाविक प्रवृति है और यह किसी से भी हो सकती है. यदि कभी भी किसी करीबी से कोई गलती हो जाये तो उसपर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए क्योंकि हो सकता है जिससे ये गलती हुई हो उसने जानबूझ कर ऐसा न किया हो या फिर उसने यह काम हमारे हित में किया हो. इसलिए क्रोध में हमें उस व्यक्ति को ऐसा कुछ न बोलना चाहिए ताकि भविष्य में पश्तावा हो.

9. लोगों पर विश्वास करना न छोड़ें-: किसी भी इंसान को कभी भी लोगों पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि लोगों पर बिना विश्वास किये जीवन में आगे बढ़ना बहुत ही कठिन काम है. आपको लोगों की आवश्यकता समय-समय पर अवश्य होगी. इसलिए लोगों पर विश्वास करना कभी न छोड़ें. हाँ, ये बात बिल्कुल सही है कि आपको लोगों पर भरोसा करने से पूर्व अच्छी तरह उन्हें जाँच-परख लेना चाहिए कि सच में वे आपके भरोसे के लायक हैं या नहीं. 

आपके साथ ये भी हो सकता है कि आप आपके जांचने-परखने के बाद भी कुछ लोग आपके विश्वास पर खड़े नहीं उतरेंगे तो इसे घबराने की कोई बात नहीं ये वही लोग होते हैं जो आपको सबक देते हैं कि आपको किस तरह के लोग पर भरोसा करना चाहिए. 

इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए

10. किसी के मजबूरी का फायदा न उठायें-: अक्सर आज के समय में लोग अपने फायदे के लिए लोगों से उनकी मजबूरी का फायदा  उठाने से तनिक भी नहीं हिचकिचाते. हमें कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए.  

कोई हम पर आखं मूंद कर भरोसा करता हो तो हमें अपने मतलब के लिए उसके भरोसा को कभी तोड़ना नहीं चाहिए. क्योंकि कई बार जब कोई खास इंसान किसी को धोखा देता है तो वो इंसान अंदर से बहुत टूट जाता है और उसे किसी भी अन्य लोगों पर विश्वास नहीं होता है. अतः कभी भी किसी के भरोसा से हमें खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए

ऐसी ही Personal Development Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post आपलोगों के लिए रोज लाते रहता हूँ.

कैसी लगी ये "इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱--------

कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits

कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits

कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits-: जीवन में सफलता हासिल करने के लिए केवल कठिन परिश्रम करना ही पर्याप्त नहीं होता बल्कि जीवन की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि हम अपने काम को कितने स्मार्ट तरीके से कर रहे हैं और खुद को कितना मोटीवेट रखते है. आज हम बात करेंगे उन 5 तरीकों के बारे में जिसे फॉलो कर हम कामयाब बन सकते हैं.

सुबह में जल्दी उठना (Getting up in the morning is a Good Habits)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सुबह के समय हमारा दिमाग एक जगह केंद्रित रहता है और यदि इस समय हम कोई अध्ययन करते हैं वह हमें लंबे समय तक याद रहता है. सुबह में जल्दी उठने से हमें समय की भी काफी बचत होती है जिसे हम अपनी जरूरत के कामों में लगा सकते हैं. 

सुबह में जल्दी उठने से हमारा स्वस्थ भी ठीक रहता है. किसी भी पाठ का अध्यन करने के लिए सुबह का समय काफी फायदेमंद साबित होता है क्योंकी इस समय वातावरण शांत रहता है और जो कुछ हम याद करते हैं वो हमें जल्दी से याद हो जाता है.

कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits
कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits

प्रतिदिन व्यायाम करना (Daily exercise is Good Habits)

हमें प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे यदि हमारा शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तो हमें किसी भी काम में मन नहीं लगेगा और जो भी काम हम करेंगे उसमें असफल हो जाएंगे इसलिए हमें प्रत्येक दिन कुछ समय तक मेडिटेशन करनी चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वस्थ हो, जो कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी आवश्यक कदम है.

कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits
कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits

संतुलित भोजन (Balanced diet is Good Habits)

हमें हमेशा संतुलित भोजन करनी चाहिए क्योंकि यदि हम संतुलित भोजन नहीं करते हैं तो हम बीमार पड़ सकते हैं और हमें किसी भी काम में मन नहीं लगेगा जिससे हम जीवन में सफल नहीं हो सकते इसलिए हमें हमेशा पौष्टिक भोजन ही करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहें और अपने जीवन में कामयाब बन सके. 

यदि हम संतुलित भोजन नहीं करेंगे तो हमारा स्वस्थ भी ठीक नहीं रहेगा और जब हमारा स्वस्थ ठीक नहीं होगा तब हमारे दिमाग में अच्छी-अच्छी बातें भी नहीं उत्पन्न होगी क्योंकी स्वस्थ रहने से हमारे मन में हमेशा सकारात्मक विचार आते हैं जिससे हम अपने जीवन में बहुत आगे तक जा सकते हैं.

कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits
कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits

रोज कोई एक अच्छी पुस्तक पढ़ें (Reading a book is a Good Habits)

जीवन में कामयाब होने के लिए प्रतिदिन अच्छी पुस्तक पढ़नी चाहिए पुस्तक पढ़ने से हमारे ज्ञान का स्तर बढ़ता है और हमारा व्यवहार उच्च कोटि का हो जाता है जो किसी भी व्यक्ति को कामयाब बनाने के रास्ते में मील का पत्थर साबित होता है. अतः हमें प्रत्येक दिन एक अच्छी पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए

क्योंकी किताब से अच्चा कोई मित्र नहीं होता है. एक अच्छी पुस्तक कई मित्रों के बराबर मानी जाती है क्योंकी इसमें बहुत ज्ञान की बातें भरी होती है जो हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है. दुनिया के महानतम व्यक्ति के जीवनी को आप यदि पढ़ते हैं तो आप पायेंगे कि पुस्तक को नियमित रूप से पढ़ना उनकी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है.

धैर्य रखनी चाहिए (Patience is a Good Habits)

हमें जीवन में कामयाब बनने के लिए हमेशा धैर्य को धारण करना चाहिए अर्थात असफल हो जाने पर भी मायूस नहीं होना होना चाहिए और खुद को मोटिवेट करनी चाहिए ताकि और आगे संघर्ष करते हुए जीवन में कामयाब बन सके.

किसी भी व्यक्ति के लिए मुसीबत के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत जाना दोनों बराबर माना गया है और साथ ही साथ हमें कभी-कभी सफलता थोड़ी देर से मिल सकती है. इसलिए हमें कभी भी परेशान नहीं होना चाहिए अर्थात असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए.

ऐसी ही Good Habits Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post और साथ ही साथ Good Habits को पढ़ने के लिए  Subscribe जरुर करें.

कैसी लगी यह पोस्ट "कामयाब लोगों में होती हैं ये 5 चौकानें वाली आदतें। Good Habits" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱--------

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits-: आजकल दुनिया में जो भी व्यक्ति कम बोलता है वह हर जगह है दबोचा जाता है, जहां कुछ लोग कम बोलने  वाले व्यक्ति को अच्छा समझते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कम बोलने वाले व्यक्ति को बहुत सी बातें सुना कर उनका मजाक बना देते हैं एक शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने बताया कि कम बोलने वाला इंसान किसी भी काम को सही ढंग से एवं जिम्मेदारी पूर्वक करता है.

कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits
कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits

सभी व्यक्तियों को यह पता है कि कम बोलने वाले लोगों की इज्जत होती है लेकिन इनको कोई हक नहीं देता. कम बोलें वाले लोग लो अपनी आदत में बदलाब जरुर लाना चाहिए ताकि कोई भी उनका मजाक नहीं बनाये और न ही उनका कोई फायदा ही उठाये. कम बोलने वाले लोगों को अपने आदत में सुधार जरुर लाना चाहिए.

जॉब मिलने में परेशानी (Speaking less is not a Good Habits)

ऐसे लोगों को नौकरी खोजने ने भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में लोगों को अपना व्यवहार ऐसा बनाना चाहिए ताकि कोई भी उनका मजाक नहीं बना सके. कम बोलने वाले व्यक्ति कि एक सबसे सुंदर बात यह होती है कि वो हमेशा किसी भी कम को बड़े ही सावधानी पूर्वक और जिम्मेदारी से करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे व्यक्ति को शर्मीले स्वभाव का समझ कर हमेशा उनकी खिंचाई करते हैं जो गलत है.

आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो बहुत कम यानी जरूरत के मुताबिक बोलते हैं. ऐसे लोगों के बारे में अक्सर ऐसा  कहा जाता है कि उनके पास फ्रेंड्स सर्किल का अभाव  है, चूंकि वो किसी अजनबी लोगों के साथ घुलना मिलना नहीं चाहते और वे हमेशा अकेला रहना ही पसंद करते हैं.

कम बोलने का नुकसान (Speaking less is not a Good Habits)

कम बोलने वालों को सबसे अधिक परेशानी तब आती जब कुछ लोग उनका जरुरत से ज्यादा मजाक उड़ाते हैं. उनके दोस्त या आस-परोस के लोग भी किसी बात को लेकर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं. जैसे- वो यदि चश्मा पहनता हो तो उसे बैटरी कहकर बुलाते हैं, यदि उनका शरीर थोड़ा हेल्दी है तो उन्हें मोटे कहकर बुलाते हैं जो कि कम बोलने वाले व्यक्ति को बुरा लगता है परन्तु वह चिढ़ाने वाले को कुछ कह नहीं पाते हैं. 

यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आज ही उन्हें ऐसा करने से मना करें. क्योंकि यदि आप आज मना नहीं करेंगे तो उनका मन बढ़ता ही जायेगा और वह आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगे.     

ऐसी ही Good Habits Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post और साथ ही साथ Good Habits को पढ़ने के लिए  Subscribe जरुर करें.

कैसी लगी यह पोस्ट "कम बोलने वाले व्यक्ति को यह बात जरुर जानना चाहिए । Good Habits" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱--------

रविवार, 14 जून 2020

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

1. जब दुख का समय हो

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development-: जब कभी भी आपके जीवन में दुःख का समय आए तो आप बहुत अधिक दुखी होने की बजाय ऐसे कठिन समय का डटकर मुकाबला करना चाहिए और किसी भी कीमत पर हमेशा खुद को खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जीवन में जो उतर-चढ़ाव होना होता है वह होकर ही रहता है. 

उस के बारे में ज्यादा दुखी होकर खुद को परेशान करने से कोई फायदा नहीं है. इसलिए जीवन में आने वाले कठिन समय को बहुत जल्दी भूलने की कोशिश करे और सुख के दिनों की उम्मीद में खुश हो जाइए. आप देखेगें कि जब आप खुश होकर कोई काम करते हैं तो आपके जीवन में सफलता आना निश्चत है.

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development
दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

2. भाग्य को दोष मत देना

अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हमारे जीवन में दुख का समय आता है तो हम या तो भगवान को या फिर अपने किस्मत को दोष देने लगते हैं, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए और ना ही यह सोचना चाहिए कि भगवान ने हमें इतना दुःख क्यों दिया है ? 

क्योंकि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में दुख का समय नहीं आएगा तो उसे सुख के समय में होने वाले  एहसास  का पता भी कभी नहीं चलेगा.  जब तक दुःख का समय आएगा नहीं तो अपने में छुपा गैर और गैर में छुपा अपने हमें कभी नजर ही नहीं आयेंगे.

भाग्य को दोष देते रहने से कभी हमारी समस्या समाप्त नहीं हो जाती. कई बार हमारे जीवन में सफलता मात्र कुछ ही दूरी पर आकार अटक जाती है. ऐसी परिस्थिति में भी हमें भगवान विश्वास बनाये रखना चाहिए क्योंकि भाग्य भी उन्हीं लोगों का साथ देता है जो हमेशा पुरुषार्थ करने को तत्पर रहते हैं.

3. जो होता है वो अच्छा के लिए ही होता है

किसी भी  व्यक्ति के जीवन में ना तो सुख का समय हमेशा के लिए रहता है और ना ही दुःख का . इसलिए जीवन में होने वाले इस बदलाव को सहने की शक्ति हमें हमेशा अपने अंदर बनाये रखना चाहिए. कभी भी दुःख के समय व्यक्ति को अपना मानसिक नियंत्रण नहीं खोना चाहिए. क्योंकि हर विपरीत परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सीख देकर ही जाती है. 

आप भी इस बात से जरुर सहमत होंगे कि कई बार आपके जीवन में बहुत ही मुश्किल घड़ी आ जाती है और आप इस समय अपने भाग्य को कोसने लग जाते हैं कि भगवान ने ऐसा मेरे ही साथ क्यों किया ? परन्तु अगर शांत मन से देखें तो आप ये महसूस करेंगे कि जो होता है वो अच्छा के लिए ही होता है.

किसी के भी जीवन में यदि कोई दुखद घटना घट जाए तो उसका भगवान से विश्वास उठना सही बात है. लेकिन यदि आप भी ऐसा करते हैं तो जरा विचार कीजिये कि क्या एक बार के रेल दुर्घटना से हम लोग रेल की सवारी छोड़ देते हैं ?

क्या सड़क या फिर वायुयान दुर्घटना होने से सड़क या फिर वायुयान से सफर करना छोड़ देते हैं तो आपका जबाब होगा नहीं, बिल्कुल नहीं. 

जब आपके जीवन में कुछ भी बुरा हो जाए तो खुद को संभाले. कुछ दिनों तक आपको बुरा लगेगा परन्तु समय के साथ आपको अहसास होगा कि आपके जीवन आये उसी दुखद घटना की वजह से आप आज इतने सफल हो पाए हैं. 

4. जब कुछ नजर नहीं आता हो

जिंदगी में जब चारों तरफ अँधेरा ही दिख रहा हो और कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो तो उस समय भी धैर्य का दामन नहीं छोड़ना चाहिए. हमेशा भगवान पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. क्योंकि जीवन में जब भी कुछ क्षति होती है तो भगवान उसकी पूर्ति के लिए कोई न कोई मार्ग अवश्य खोल देते हैं. बस जरुरत है तो उस मार्ग की पहचान करने की और उस मार्ग पर अपना ध्यान बनाये रखने की.

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development
दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

परेशानी हमारे जीवन में उस कोहरे की भांति होती है. क्योंकि ठण्ड के समय में जब कोहरा लगाये रहता है तो हमें दूर तक कुछ भी नजर नहीं आता है परन्तु ज्यों-ज्यों हम एक-एक कदम आगे बढ़तें हैं तो मार्ग अपने आप ही नजर आने लगता है. उसी प्रकार आपके जीवन में जब भी कुछ नजर न आये तो घबराएँ नहीं बल्कि धीरे-धीरे  एक-एक कदम आगे बढ़ाते रहें. आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा कि  आपने कितनी जल्दी अपनी मंजिल को पा लिया है.

ऐसी ही Personal Development Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post आपलोगों के लिए रोज लाते रहता हूँ.

कैसी लगी ये "दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱---------