इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए क्योंकि इसे जानकर कोई भी साधारण व्यक्ति महान बन सकता है. जिन्दगी की ये 10 बातें जानने के बाद आपके जीवन जीने का नजरिया ही बदल जायेगा. इसलिए इस महत्वपूर्ण 10 बातें को अपना जीवन में लाना न भूलें.
1. खुद की गलती स्वीकार करें -: जिस तरह व्यक्ति अपनी पीठ खुद नहीं देख सकता उसी तरह किसी भी व्यक्ति को अपनी गलती नजर नहीं आती लेकिन दूसरों की हमेशा आती है. किसी भी इंसान को खुद कि गलती नजर नहीं आने का एक प्रमुख कारण उसका स्वार्थ और अहंकार है क्योंकि स्वार्थ और अहंकार से हमारे दिमाग में इस प्रकार ढक्कन लग जाता है कि हमें अपनी गलती दिखती ही नहीं है. इसलिए कभी भी अभिमान नहीं करनी चाहिए और समय रहते अपनी गलती स्वीकार करने में भी देर नहीं करनी चाहिए.
2. भरोसा सोच-समझकर करें -: जब आप किसी इन्सान से बात कर रहे हों और वो इधर-उधर देख रहा हो तो ऐसे इंसान पर कभी भी पूरी तरह भरोसा नहीं करना चाहिए चाहे वो आपका कितना भी करीबी क्यों न हो ? क्योंकि बात करते समय इधर-उधर देखने का साफ मतलब होता है कि सामने वाला इंसान आप में रूचि नहीं ले रहा है. इसलिए जब भी लगे कि सामने वाला आपने रूचि नहीं ले रहा तो आपको अपनी बातों पर तुरंत गौर करना चाहिए.
3. वक्त और मौत प्रकृति की देन है -: अब एक और सबसे जरुरी चीज है वक्त और मौत क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वक्त और मौत प्रकृति की देन है. ये दोनों किसी का इंतजार नहीं करते. इसलिए इंसान को वक्त रहते अपने लक्ष्य प्राप्त कर लेना चाहिए अन्यथा बाद में सिर्फ इस बात का अफ़सोस रहेगा कि काश मैं इस काम को कर लेता तो जिन्दगी कुछ और ही होती.
4. धैर्य का दामन कभी भी न छोड़ें-: अक्सर जब भी आप लोगों से कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं तो आपके आस-पास के लोग आपको नीचा दिखाते हैं, आपको आगे बढ़ने में बाधा पहुँचातें हैं. जब आप उनकी बातों को सीरियस लेते हैं तो आपका आत्मविश्वास को कमजोर होने लगता हैं.
आप खुद पर हीं संदेह करने लग जाते हैं कि क्या मैं इस काम को कर पाउँगा या नहीं ? लेकिन आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को पा लेंगे. बस आपको धैर्य के साथ सही दिशा में अपना काम करना चाहिए, लोगों की बातों को नजरंदाज करते हुए.
5. माता-पिता और गुरु की बातों का बुरा न मानें-: जब कभी भी आपके माता- पिता या आपके शिक्षक आपको डांटे तो इसे बुरा नहीं मानना चाहिए. क्योंकि हकीकत में ये ही वो लोग हैं जो चाहते हैं कि आप उनसे भी आगे बढ़कर उनका नाम रौशन करें.
ये बात बिल्कुल सच है कि आपके माता-पिता और आपके गुरु आपका हित चाहते हैं इसलिए आपके द्वारा की गई गलती पर वे आपको डांटते हैं ताकि आप भविष्य में इस तरह की गलती करने से बचे. यही वे लोग होते हैं जो सच में चाहते हैं कि आप उनसे भी आगे निकले और उन्हें आप पर गर्व हो.
6. खुद पर कभी भी घमंड न करें-: ये बात बहुत ही साधारण सी लगती है और इसे हमने कई बार सुना भी है कि हमें घमंड नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी जाने-अनजाने में हमसे ये गलती हो ही जाती है, इसलिए हमें अपने मन को नियंत्रित करना चाहिए अन्यथा हम जीवन में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकते.
हमारे मन में अहं की भावना तब उत्पन्न होती है जब हमने कुछ पा लिया हो अथवा हमें कोई सफलता मिल गई हो क्योंकि जब हम सफल होते हैं तो हम अन्य असफल लोगों को अपने से कम आंकने लगते हैं जो कि सही नहीं है. इसलिए जब भी हमें कोई सफलता मिले तो हमें अपने अंदर घमंड को आने नहीं देना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में बड़ी सफलता पा सके.
7. भीड़ से अलग कुछ करने से घबराएँ नहीं-: अक्सर आपने देखा होगा कि जब कभी भी आप भीड़ से अलग होकर कुछ नया करना सोचा होगा तो आपके आस-पास के लोग ही आपको ताना देने लगते हैं कि यह काम करना तुम्हारे बस की बात नहीं. इसे अभी तक किसी ने नहीं किया है तो तुम कैसे कर सकता है ? ऐसा कहने वाले वही लोग होते हैं जो खुद को अपने जीवन में कुछ करते नहीं और दुसरे को करने में भी बाधा पहुंचाते हैं.
आपको सलाह देने वाले बहुत लोग मिल जायेंगे कि ये करो वो करो ये अच्छा है वो अच्छा है लेकिन आपको खुद अपना रास्ता चुनना है. अगर आप दूसरों के बताये रास्ते पर चलेंगे तो आपके सफल होने की गारंटी बहुत कम होगी क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता तो आज से ही आप इस बात पर अम्ल लाना शुरू कर दें बिना समय गवांये.
8. किसी को गलत समझने से पहले एक बार विचार करें-: कई बार हम धर्म संकट में पड़ जाते हैं. हमारे जीवन में बहुत सारे ऐसे इंसान होते हैं जो बात करते समय दूसरों की बुराई करते है या अपना मतलब निकालने के लिए दूसरों के प्रति हमें भड़काते हैं. अतः कभी भी बिना सोचे-विचारे या बिना परिस्थिति को समझे किसी भी इंसान को गलत नहीं समझना चाहिए. कई बार परिस्थितियां ही हमें ऐसे स्थान पर लाकर खड़े कर देती है कि हमें सही और गलत क्या है?
इसका ज्ञात ठीक तरीके से नहीं हो पाता है. आदमी से गलती होना एक स्वाभाविक प्रवृति है और यह किसी से भी हो सकती है. यदि कभी भी किसी करीबी से कोई गलती हो जाये तो उसपर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए क्योंकि हो सकता है जिससे ये गलती हुई हो उसने जानबूझ कर ऐसा न किया हो या फिर उसने यह काम हमारे हित में किया हो. इसलिए क्रोध में हमें उस व्यक्ति को ऐसा कुछ न बोलना चाहिए ताकि भविष्य में पश्तावा हो.
9. लोगों पर विश्वास करना न छोड़ें-: किसी भी इंसान को कभी भी लोगों पर विश्वास करना नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि लोगों पर बिना विश्वास किये जीवन में आगे बढ़ना बहुत ही कठिन काम है. आपको लोगों की आवश्यकता समय-समय पर अवश्य होगी. इसलिए लोगों पर विश्वास करना कभी न छोड़ें. हाँ, ये बात बिल्कुल सही है कि आपको लोगों पर भरोसा करने से पूर्व अच्छी तरह उन्हें जाँच-परख लेना चाहिए कि सच में वे आपके भरोसे के लायक हैं या नहीं.
आपके साथ ये भी हो सकता है कि आप आपके जांचने-परखने के बाद भी कुछ लोग आपके विश्वास पर खड़े नहीं उतरेंगे तो इसे घबराने की कोई बात नहीं ये वही लोग होते हैं जो आपको सबक देते हैं कि आपको किस तरह के लोग पर भरोसा करना चाहिए.
10. किसी के मजबूरी का फायदा न उठायें-: अक्सर आज के समय में लोग अपने फायदे के लिए लोगों से उनकी मजबूरी का फायदा उठाने से तनिक भी नहीं हिचकिचाते. हमें कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए.
कोई हम पर आखं मूंद कर भरोसा करता हो तो हमें अपने मतलब के लिए उसके भरोसा को कभी तोड़ना नहीं चाहिए. क्योंकि कई बार जब कोई खास इंसान किसी को धोखा देता है तो वो इंसान अंदर से बहुत टूट जाता है और उसे किसी भी अन्य लोगों पर विश्वास नहीं होता है. अतः कभी भी किसी के भरोसा से हमें खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए
ऐसी ही Personal Development Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post आपलोगों के लिए रोज लाते रहता हूँ.
कैसी लगी ये "इंसान को ये 10 बातें अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भूलनी चाहिए" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.
---------✱✱✱--------