Relationship लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Relationship लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जून 2020

किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- Relationship

किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- Relationship

किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- Relationship-: जीवन में कभी न कभी किसी से प्यार जरुर होता है और जब किसी ऐसे लड़का /लड़की से प्यार हो जाता है, जिसे हमारी बिलकुल भी चिंता नहीं होती है लेकिन हमें उसकी इतनी आदत हो जाती है कि हम उसकी हर बात  मानने लगते हैं. बिना कुछ सोचे-समझे यहाँ तक कि हम उससे बात करने के लिए उसके सामने भिखारी बनना भी पसंद कर लेते हैं. क्या आपको लगता है कि ये प्यार है ? बिल्कुल भी नहीं ! प्यार तो वो होता है जिसमें दोनों  एक-दुसरे की ख़ुशी देखते हैं.

किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- Relationship
किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- Relationship

लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. इस बात को जितना जल्दी समझ जाइए उतना बेहतर है. कभी भी देर नहीं होता बशर्ते पर इस बात को समझ जाइए. यकिन मानिए अगर वो व्यक्ति लड़का हो चाहे लड़की यदि आप पर तरस खाकर प्यार से दो शब्द बोल भी दिए तो ये Relationship ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता क्योंकि वो आपको पसंद नहीं करता.

ज्यादा नजरंदाज करना 

आप इस बात को जरुर गौर किये होंगे कि वो आपको ज्यादातर नजरंदाज ही करता है, आप जब भी कुछ प्यार से भी बोलेंगे तो उसका जबाब या तो नहीं देगा या फिर वो कुछ ऐसा बोलेगे जिससे आप खुद को दुखी महसूस करेंगे. आप अगर उससे बात भी करना चाहेगें तो वो हमेशा कोई न कोई बहाना बना ही लेगा कभी बोलेगा मोबाइल नहीं रहता है मेरे पास, घर में बहुत लोग हैं, मम्मी के साथ सोते हैं , टाइम नहीं मिलता हैं वगैरह-वगैरह यानि वो कोई न कोई बहाना बना के टाल ही देगा.

हमेशा कोई न कोई बहाना बनाना 

अब आप ही अनुमान लगा सकते हैं कि यदि वो दिल से आपको पसंद करता तो वो आपके लिए टाइम नहीं निकाल सकता क्या ? आप कितने भी परेशान क्यों न हों यदि वो आपको एक बार कोई काम कह दे तो आप उस काम को करने में पूरी जी-जान लगा देते हैं. अपनी परेशानी को नजरंदाज करते हुए ताकि उसे परेशानी नहीं हो. 

फिर भी यदि वो आपको लिए टाइम नहीं निकाल सकता तो आज ही बिना ज्यादा सोचे-समझे उससे Relationship खत्म करना है बेहतर होगा क्योंकि आपका Relationship जितना लम्बा होगा आपको उसे भुलाना उतना ही कठिन होगा. इसलिए उसे छोड़ कर आगे बढ़ जायें और किसी ऐसे शक्श कि तलाश करें जिसे आपकी क़द्र हो. 

आपकी कद्र वही  करेगा और ध्यान रखिये आपका क़द्र हमेशा वो ही इंसान करेगा जो आपसे थोड़ा कम लेबल का हो. हमेशा अपने से बराबर या फिर थोड़ा कम लेबल के लोगों से ही दोस्ती करें. अगर आपने अपने से हाई लेबल के लोगों से दोस्ती किया तो एक बार फिर आपको निराशा ही हाथ लगेगी.

आपसे हमेशा झूठ बोलना

जब भी कोई इंसान आपसे प्यार नहीं करेगा तब वह आपसे हर छोटी-छोटी बातों को छुपाना शुरू कर देगा. कभी भी वह आपको कोई बात सही से नहीं बतायेगा. आपके लाख मना करने के बाद भी वह आपकी बातों क ध्यान नहीं देगा और न ही आपकी केयर ही करेगा. यदि आपके जीवन में भी ऐसा ही कुछ होता है तो अब भी समय है संभल जाएँ नहीं तो बाद में पश्तावा करने के अलावे कुछ भी हाथ नहीं आएगा.

आप खुद सोच के देखिये कि यदि कोई इन्सान छोटी-छोटी बातों में आपसे इतना झूठ बोल रहा है तो उस पर भरोसा कैसे किया जा सकता है. ऐसे लोगों से Relationship रखना आपके जीवन की सबसे बड़ी भूल साबित होगी. इसलिए संभल जाए और ऐसे Relationship जितना दूर रहेंगे उतना ही फायदा होगा.

ऐसे में आपको तुरंत ही किसी ऐसे इन्सान को ढूँढना चाहिए जो सच में आपकी कद्र करता हो. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो समझ लीजिये कि आप जिन्दगी भर अफसोस ही करते रहेंगे कि काश मैं ऐसे इन्सान से समय रहते ही पीछा छुड़ा लेता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता.  

ऐसी ही Relationship Motivational Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Relationship पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post आपलोगों के लिए रोज लाते रहता हूँ.

कैसी लगी ये "किसी को प्यार करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता- Relationship" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱--------

दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे

दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे

अगर आपके पास भी है ज्यादा दोस्त 

अमेरिका के कोलंबस में 'ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय' में 'न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट' की प्रमुख शोधकर्ता एलिजाबेथ किर्बी ने एक शोध में बताया कि "हमारे शोध में इस बात का खुलासा हुआ कि सामाजिक रूप से सक्रिय प्रत्येक व्यक्ति के दिमाग पर उम्र का प्रभाव पड़ता है" एक रिसर्च के अनुसार भावनात्मक यादों और प्रेरणाओं को महसूस करने वाला दिमाग का हिस्सा उम्र के साथ-साथ प्रभावित होते रहता है. दिमाग के इस हिस्से में सामाजिक संबंध कि बातें संरक्षित रहता है.
ज्यादा दोस्त होने से दिमाग तेज होता है.

दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे
दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे

आपके दोस्त ना सिर्फ आपके बुरे वक्त में मदद के लिए आते हैं बल्कि आपको दिमाग से भी तेज़ बनाते हैं. जिन लोगों के पास दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे
आपके अधिक होने से आप नई-नई चीजों को आसानी से सीखते हैं और साथ ही साथ ऐसे लोग जिनके पास दोस्तों की लिस्ट लंबी नहीं है उनकी तुलना में आपका दिमाग अधिक जवान होता है. आपका दिमाग भी उन लोगों से कुछ ज्यादा ही तेज होता है. यह बात हाल ही में हुए एक एक रिसर्च में साबित हुई है.

स्मरण शक्ति का तेज होना

जर्नल 'फ्रंटियर इन एजिंग न्यूरोसाइंस' प्रकाशित शोधके शोधकर्ताओं के एक दल ने 15-18 महीने तक चूहों पर अध्ययन करके बताया कि हमने चूहों के दो समूह बनाकर उस पर तीन महीनों तक अध्ययन किया. चूहों को एक खिलौना पहचानने का शोध कर उनकी स्मरण शक्ति कि जाँच की गई. शोध के परिणामों के मुताबिक समूह में रहने वाले चूहों की स्मरण शक्ति ज्यादा बेहतर थी. जब उनकी प्राकृतिक स्मरण शक्ति में गिरावट आना प्रारंभ हो जाती है.

किर्बी ने बताया कि "जहां अकेले साथी के साथ रहने वाले चूहे यह पहचानने में असफल रहे कि किसी वस्तु को उसके स्थान से हटाया गया है, वहीं समूह में रहने वाले चूहों ने बेहतरीन रिजल्ट दिए यानि वे दूसरी जगह रखे गए पुराने खिलौने के पास गए और अपने स्थान पर पहले से रखे गए दूसरे खिलौने को उन्होंने नजरंदाज कर दिया."

उन्होंने बताया कि भविष्य में शोध कर सामाजिक स्वभाव का स्मरण शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित Relationship का भी खुलासा होना संभव हो सकेगा.

नोट-: एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि कभी भी अपने दोस्तों की लिस्ट लम्बा करने के लिए किसी गलत दोस्तों से मित्रता नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. इसलिए कभी भी किसी को मित्र बनाने से पहले उसी जाँच-परख अवश्य ही कर लें.

ऐसी ही Relationship Motivational Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Relationship पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post आपलोगों के लिए रोज लाते रहता हूँ.

दोस्तों कैसी लगी ये पोस्ट "दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे- Relationship" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱--------