रविवार, 14 जून 2020

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

1. जब दुख का समय हो

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development-: जब कभी भी आपके जीवन में दुःख का समय आए तो आप बहुत अधिक दुखी होने की बजाय ऐसे कठिन समय का डटकर मुकाबला करना चाहिए और किसी भी कीमत पर हमेशा खुद को खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जीवन में जो उतर-चढ़ाव होना होता है वह होकर ही रहता है. 

उस के बारे में ज्यादा दुखी होकर खुद को परेशान करने से कोई फायदा नहीं है. इसलिए जीवन में आने वाले कठिन समय को बहुत जल्दी भूलने की कोशिश करे और सुख के दिनों की उम्मीद में खुश हो जाइए. आप देखेगें कि जब आप खुश होकर कोई काम करते हैं तो आपके जीवन में सफलता आना निश्चत है.

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development
दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

2. भाग्य को दोष मत देना

अक्सर ऐसा होता है कि जब भी हमारे जीवन में दुख का समय आता है तो हम या तो भगवान को या फिर अपने किस्मत को दोष देने लगते हैं, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए और ना ही यह सोचना चाहिए कि भगवान ने हमें इतना दुःख क्यों दिया है ? 

क्योंकि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में दुख का समय नहीं आएगा तो उसे सुख के समय में होने वाले  एहसास  का पता भी कभी नहीं चलेगा.  जब तक दुःख का समय आएगा नहीं तो अपने में छुपा गैर और गैर में छुपा अपने हमें कभी नजर ही नहीं आयेंगे.

भाग्य को दोष देते रहने से कभी हमारी समस्या समाप्त नहीं हो जाती. कई बार हमारे जीवन में सफलता मात्र कुछ ही दूरी पर आकार अटक जाती है. ऐसी परिस्थिति में भी हमें भगवान विश्वास बनाये रखना चाहिए क्योंकि भाग्य भी उन्हीं लोगों का साथ देता है जो हमेशा पुरुषार्थ करने को तत्पर रहते हैं.

3. जो होता है वो अच्छा के लिए ही होता है

किसी भी  व्यक्ति के जीवन में ना तो सुख का समय हमेशा के लिए रहता है और ना ही दुःख का . इसलिए जीवन में होने वाले इस बदलाव को सहने की शक्ति हमें हमेशा अपने अंदर बनाये रखना चाहिए. कभी भी दुःख के समय व्यक्ति को अपना मानसिक नियंत्रण नहीं खोना चाहिए. क्योंकि हर विपरीत परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सीख देकर ही जाती है. 

आप भी इस बात से जरुर सहमत होंगे कि कई बार आपके जीवन में बहुत ही मुश्किल घड़ी आ जाती है और आप इस समय अपने भाग्य को कोसने लग जाते हैं कि भगवान ने ऐसा मेरे ही साथ क्यों किया ? परन्तु अगर शांत मन से देखें तो आप ये महसूस करेंगे कि जो होता है वो अच्छा के लिए ही होता है.

किसी के भी जीवन में यदि कोई दुखद घटना घट जाए तो उसका भगवान से विश्वास उठना सही बात है. लेकिन यदि आप भी ऐसा करते हैं तो जरा विचार कीजिये कि क्या एक बार के रेल दुर्घटना से हम लोग रेल की सवारी छोड़ देते हैं ?

क्या सड़क या फिर वायुयान दुर्घटना होने से सड़क या फिर वायुयान से सफर करना छोड़ देते हैं तो आपका जबाब होगा नहीं, बिल्कुल नहीं. 

जब आपके जीवन में कुछ भी बुरा हो जाए तो खुद को संभाले. कुछ दिनों तक आपको बुरा लगेगा परन्तु समय के साथ आपको अहसास होगा कि आपके जीवन आये उसी दुखद घटना की वजह से आप आज इतने सफल हो पाए हैं. 

4. जब कुछ नजर नहीं आता हो

जिंदगी में जब चारों तरफ अँधेरा ही दिख रहा हो और कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो तो उस समय भी धैर्य का दामन नहीं छोड़ना चाहिए. हमेशा भगवान पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. क्योंकि जीवन में जब भी कुछ क्षति होती है तो भगवान उसकी पूर्ति के लिए कोई न कोई मार्ग अवश्य खोल देते हैं. बस जरुरत है तो उस मार्ग की पहचान करने की और उस मार्ग पर अपना ध्यान बनाये रखने की.

दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development
दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development

परेशानी हमारे जीवन में उस कोहरे की भांति होती है. क्योंकि ठण्ड के समय में जब कोहरा लगाये रहता है तो हमें दूर तक कुछ भी नजर नहीं आता है परन्तु ज्यों-ज्यों हम एक-एक कदम आगे बढ़तें हैं तो मार्ग अपने आप ही नजर आने लगता है. उसी प्रकार आपके जीवन में जब भी कुछ नजर न आये तो घबराएँ नहीं बल्कि धीरे-धीरे  एक-एक कदम आगे बढ़ाते रहें. आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा कि  आपने कितनी जल्दी अपनी मंजिल को पा लिया है.

ऐसी ही Personal Development Motivational Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर. मेरे इस वेबसाइट को Subscribe करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह कि और भी Personal Development पर आधारित अच्छी-अच्छी Blog Post आपलोगों के लिए रोज लाते रहता हूँ.

कैसी लगी ये "दुःख में हमेशा हमेशा याद रखना ये 4 बातें । Personal Development" नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Blog Post पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.