स्टीफन हॉकिंग जीवनी। Stephen Hawking Biography in Hindi
प्रारंभिक जीवन (Early Life of Stephen Hawking)
Stephen Hawking का जन्म 8 जनवरी सन 1942 को ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड में हुआ था. इनका पूरा नाम स्टीफन विलियम हॉकिंग है. हॉकिंग के पिता का नाम फ्रैंक हॉकिंग तथा माता का नाम इसोबेल हॉकिंग था. इनके माता-पिता दोनों की शिक्षा ऑक्सफ़र्ड विश्वविद्यालय में पूरी हुई. द्वितीय विश्व युद्ध के
समय आर्थिक और सुरक्षा की दृष्टि से वे अपने परिवार के साथ लंदन से ऑक्सफोर्ड चले गए थे. Stephen Hawking का कैम्ब्रिज में अपने घर पर 14 मार्च 2018 को निधन हुआ था.
शिक्षा (Education of Stephen Hawking)
Stephen Hawking एक मेधावी छात्र थे, बचपन से ही उनमें असाधारण प्रतिभा थी. इसलिए स्कूल और कॉलेज में हमेशा अव्वल आते रहे थे. तीन सालों में ही उन्हें प्रकृति विज्ञान में प्रथम श्रेणी की ऑनर्स की डिग्री मिली जो कि उनके माता-पिता के लिए बहुत बड़ी बात थी.
Stephen Hawking एक ब्रह्मविज्ञानी, ग्रेजी सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी के साथ साथ लेखक भी थे. ब्रह्मांड के उद्गम के बारे अपनी स्पष्ट रूप से व्याख्या के लिए भी वे जाने जाते हैं. वे ब्रह्मांड और भौतिकी के कुछ सबसे कठिन पहलुओं में भी अपना स्पष्ट विचार दिए हैं. ब्रह्मांड विज्ञान के एक सिद्धांत की पेशकश करने वाले पहले वैज्ञानिक भी Stephen Hawking ही थे.
Stephen Hawking जब बड़े हुए तब उन्हें अंतरिक्ष-विज्ञान के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता हुई. इसी कारण मात्र 20 वर्ष की आयु में वे कैंब्रिज कॉस्मोलॉजी विषय में रिसर्च के लिए चयनित हुए. ऑक्स फोर्ड विश्वविद्यालय में भी उस समय ब्रह्मांड विज्ञान में रिसर्च का काम नहीं हो रहा था. उन्होंने ब्रह्मांड विज्ञान में रिसर्च करने का निश्चय किया और पहुँच गए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जहाँ उन्होंने कॉस्मोलॉजी यानी ब्रह्मांड विज्ञान में रिसर्च करने लगे.
Stephen Hawking की बीमारी न्यूरॉन मोर्टार
जब वो 21 वर्ष के थे तो एक दिन छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर आये. वे सीढ़ी से उतर रहे थे कि तभी अचानक वे नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. प्रारंभ में तो सभी को लगा कि कमजोरी के कारण ऐसा हुआ. लेकिन बार-बार जब ऐसा होने लगा तो उनके घर वाले ने उन्हें डॉक्टर से दिखाया. तब डॉक्टर ने बताया कि उन्हें न्यूरॉन मोर्टार नामक एक ऐसी बीमारी हो गई है. जो कभी ठीक नहीं होने वाली और एक अनजान बीमारी है.
न्यूरॉन मोर्टार नामक इस बीमारी के कारण व्यक्ति के शरीर के सभी अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है और अंत में व्यक्ति का श्वास नली भी बंद हो जाता है जिससे व्यक्ति के दम घुटने से मौत हो जाती है. डॉक्टरों ने तो यहाँ तक कह दिया कि Stephen Hawking 2 वर्ष से अधिक तक जीवित नहीं रह सकते. लेकिन स्टीफन हॉकिंग ने कहा कि मैं 2 वर्ष नहीं बल्कि 40 वर्षों तक जीवित रहूँगा. उस समय उनके परिवार वालों ने दिलासा देने लिए हाँ कह दिया था, लेकिन आज सभी को पता है कि जो Stephen Hawking ने कहा था वो करके दिखाया.
पीएचडी की डिग्री
Stephen Hawking इसी बीमारी के बीच में ही उन्होंने अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की और अपनी प्रेमिका जेन वाइल्ड से विवाह किया. तब तक Stephen Hawking का पूरा दाहिना हिस्सा ख़राब हो चूका था. वो stick के सहारे चलते थे. अब हॉकिंग ने अपने वैज्ञानिक जीवन का सफ़र शुरू किया और धीरे धीरे उनकी ख्याति पूरी दुनिया में फैलने लगी थी. बाद में उन्होंने जेन वाइल्ड को तलाक दे दिया लेकिन उनके तीन बच्चे थे.
Stephen Hawking ने अपनी विकलांगता के लिए सकारात्मक व्यावहारिक दृष्टिकोण लिया है. उन्होंने कभी भी अपने इस रोग को अपने ऊपर ज्यादा हावी होने नहीं दिया. सैद्धांतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान और क्वांटम ग्रेविटी में स्टीफन हॉकिंग के प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.
1974 में उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद आपेक्षिता का सिद्धांत और पुंज सिद्धांत पर काम करना शुरू कर दिया था. इस तरह इन दोनों सिद्धांतो को मिलाकर उन्होंने महाएकीकृत सिद्धांत बनाया था. उनके इस सिद्धांत से दुनिया भर में उनका नाम हो गया और उन्हें एक बहुत ही प्रख्यात वैज्ञानिक के रूप में जाने जाना लगा.
मुख्य कार्य (Major Works of Stephen Hawking)
✱ वे अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के लिए गणितीय मॉडल विकसित किया.
✱ उन्होंने ब्रह्माण्ड, बिग बैंग और ब्लैक होल की प्रकृति पर बहुत काम किया.
✱ 1974 में, उन्होंने अपने सिद्धांत को रेखांकित किया कि ब्लैक होल ऊर्जा रिसाव करते हैं और कुछ भी नहीं दर हो जाती हैं यह 1974 में “हॉकिंग विकिरण” के रूप में जाना जाता है.
✱ गणितज्ञों रोजर पेनरोस के साथ उन्होंने दिखाया कि आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत का अर्थ है अंतरिक्ष और समय बिग बैंग में शुरू होगा और काला छेद(ब्लैक होल) में अंत होगा.
✱अपनी पीढ़ी के सबसे अच्छे भौतिकविदों में से एक होने के बावजूद, Stephen Hawking सामान्य भौतिकी मॉडल को आम लोगों के लिए सामान्य समझ में अनुवाद करने में सक्षम हो गए।
उनकी पुस्तक (A brief history of time)
उनकी पुस्तकों – समय का एक संक्षिप्त इतिहास (A brief history of time) और एक संक्षिप्त में ब्रह्मांड दोनों बहुत मशहूर बन गए हैं – 230 दिनों से अधिक समय के लिए अधिग्रहण सूची में रहने वाले एक संक्षिप्त इतिहास के साथ-साथ 10 मिलियन से अधिक प्रतियां किताब बिक चुकी हैं.
अपनी पुस्तकों में, Stephen Hawking हर रोज़ भाषा में वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझने की कोशिश करते थे और ब्रह्मांड के पीछे कार्य करने के लिए एक सिंहावलोकन देते थे.
Stephen Hawking अपनी पीढ़ी के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक बन गए । वह बार-बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में काम करते थे और अपने कार्यक्रमों से लोकप्रिय मीडिया संस्कृति में खुद को चित्रित करते थे, जैसे कि ‘द सिम्पसन्स टू स्टार ट्रेक’। 1990 के दशक के अंत में, उन्हें कथित रूप से एक नाइटहुड की पेशकश की गई थी, लेकिन 10 साल बाद उन्होंने यह साबित कर दिया कि उन्होंने विज्ञान के लिए सरकार के वित्त पोषण के साथ मुद्दों पर इसे बदल दिया था.
स्टीफन हॉकिंग के अद्भुत विचार (Quotes of Stephen Hawking)
✱ अगर आपके पास लोगो के प्रति गुस्सा और शिकायत रहेगी तो लोगों से पास भी आपके लिए समय नहीं होगा।
✱ बिना किसी लक्ष्य के आपका जीवन खाली है।
✱ मेरा मानना है की ऐसी कोई चीज़ नहीं है तो असंभव हो, क्योकि चीज़े खुद को असंभव नहीं बना सकती बल्कि व्यक्ति की सोच उसे असंभव बनाती है.
✱ ज़िन्दगी जितनी भी कठिन लगे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं. बसर्ते आप लगातार मेहनत करते रहे.
मृत्यु Death
Stephen Hawking का कैम्ब्रिज में अपने घर पर 14 मार्च 2018 को निधन हो गया. उनके निधन से पूरी दुनिया ने शोक की लहर दौर गई.
कैसी लगी ये "स्टीफन हॉकिंग जीवनी। Stephen Hawking Biography in Hindi" की Biography नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Biography पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें.
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.