मुल्तानी मिट्टी के फायदे। Multani Mitti Ke Fayde Aur Upyog in Hindi
मुल्तानी मिट्टी क्या है (What is Multani Mitti)
मुल्तानी मिट्टी के फायदे। Multani Mitti Ke Fayde Aur Upyog in Hindi-: मुल्तानी मिट्टी हाइड्रेटेड एल्यूमीनियम सिलिकेट्स का ही एक अन्य रूप है. इसका अंग्रेजी नाम फुलर्स (fuller’s earth in Hindi) है. मुल्तानी मिट्टी में कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम आदि धातु पाए जाते हैं. साथ ही साथ मुल्तानी मिट्टी में मोंटमोरिल्लोनाइट (Montmorillonite) के अलावा एटापुलगाइट (attapulgite) और पैलगोरोसाइट (palygorskite) नामक खनिज भी पाए जाते हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गर्मी का मौसम आ गया है और ऐसे में सभी लोग चाहते हैं कि उनका चेहरा दिखने में चमकदार और मुलायम हो. चेहरे पर प्राकृतिक रूप से चमक लाने के लिए हमें इसका सही तरीके से ख्याल भी रखना जरुरी है.
आप घर पर आसानी से चेहरे पर लगाने किये फेसवाश बना सकते हैं वो बहुत ही कम कीमत पर. इसका नाम है मुल्तानी मिटटी. इस मिटटी के लेप को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा दिखने में बहुत है मुलायम व चमकदार होती है. साथ ही साथ यह डार्क स्पॉट्स और कील-मुंहासों को भी दूर करती है.
मुल्तानी मिट्टी के फायदे। Multani Mitti Ke Fayde Aur Upyog in Hindi |
मुल्तानी मिट्टी के उपयोग करने से पहले जानें ये बातें – Tips to Use Multani Mitti in Hindi
- कील-मुंहासों को हमेशा अच्छी कंपनी के ही मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करें.
- मुल्तानी मिट्टी को हमेशा एयर टाईट डिब्बे में ही रखें. इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं. परन्तु गर्म स्थान पर न रखें.
- मुल्तानी मिट्टी लगाते समय यह ध्यान जरुर रखें कि यह आपके मुहं में न जाए. इसके मुहं में चले जाने से आपको पेट सी समस्या हो सकती है.
- मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सावधानीपूर्वक करें क्योंकि यह आपके त्वचा को रुखा बना देता है.
- मुल्तानी मिट्टी में बादाम का दूध मिला कर लगाने से आपकी त्वचा रुखी नही होगी.
- मुल्तानी मिट्टी ठंडी प्रकृति की होती है.
- मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने के बाद मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं ताकि आपके त्वचा में नमी रहे.
1. ऑयली स्किन होने पर
अगर किसी व्यक्ति का स्किन ऑयली हो गया है तो उन्हें मुल्तानी मिटटी से बने लेप को चेहरे पर लगाना चाहिए. क्योंकि इसमें प्रयाप्त मात्रा में मैग्निशम क्लोराइट पाया जाता है जो कि डार्क स्पॉट्स के साथ-साथ पिंपल्स को हटाने में भी मदद करता है.
सामग्री
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी.
- एक चम्मच चंदन का पाउडर
- गुलाब जल (आवश्यकतानुसार).
- या दूध (आवश्यकतानुसार ).
लेप बनाने का तरीका
इसका लेप बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक चम्मच चंदन का पाउडर डालते हैं. फिर इसके बाद इसमें थोड़ा गुलाब जल या दूध डालकर, इसे अच्छी तरह से मिलाया जाता है. कुछ देर बाद जब हमारा मिश्रण तैयार हो जाता है तो इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. लेप जगाने के 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. ऐसा आप सप्ताह में एक से दो बार कर सकते हैं.
इससे लाभ
इस लेप को चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटा देता है. इसे लगाने से आपके त्वचा के सारे रोमछिद्र खुल जाते हैं जिससे आपके चेहरे पर चमक आ जाती है.
2. ग्लोइंग स्किन होने पर
सामग्री
- दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी.
- एक चम्मच चंदन का पाउडर
- या हल्दी पाउडर
- टमाटर का रस (आवश्यकतानुसार).
लेप बनाने का तरीका
अगर आपका स्किन ज्यादा ही ग्लोइंग है. तो इससे बचने के लिए आप इस तरह लेप बना सकते हैं. इसका लेप बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी में एक चम्मच चंदन या फिर हल्दी पाउडर डालते हैं. फिर इसमें थोड़ा सा टमाटर का रस मिला लेते हैं. उसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लेते हैं. जब मिश्रण तैयार हो जाता है. तब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. लेप जगाने के 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा आप सप्ताह में एक से दो बार कर सकते हैं.
इससे लाभ
मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक चेहरे पर लगाने से ग्लोइंग स्किन की समस्या से काफी हद तक निजात दिला सकता है. ऐसा लेप आप जब भी लगायेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी त्वचा काफी चमक रही है.
3. दाग-धब्बा हटाने में
सामग्री
- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी.
- आधा चम्मच नीम का पाउडर
- गुलाब जल (आवश्यकतानुसार).
- 4-5 लौंग
- कपूर
लेप बनाने का तरीका
चेहरे पर से दाग-धब्बों को दूर करने के लिए भी मुल्तानी मिटटी का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए आधा चम्मच नीम का पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिटटी, कपूर, गुलाब जल व 4-5 लौंग को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे के उस स्थान पर लगायें जहाँ पर दाग-धब्बा व मुंहासों हो. इस पेस्ट को लगाने के 10-15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें. इसे आप नियमित रूप से सप्ताह में दो से तीन बार अपने चेहरे पर लगायें.
इससे लाभ
ऑयली स्किन होने के कारण ही चेहरे पर कील-मुंहासे हो जाते हैं. जब हम मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगते हैं तो यह हमारे चेहरे के तेल को सोख लेता है.
कैसी लगी ये "मुल्तानी मिट्टी के फायदे। Multani Mitti Ke Fayde Aur Upyog in Hindi" जानकारी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Health Tips पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिखे सकें. अगर आप भी केले खाने के कोई और फायदे जानते हैं तो comment करके बता सकते हैं.
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.