गुरुवार, 4 जून 2020

बिल गेट्स का जीवन परिचय । Biography of Bil Gates in Hindi

बिल गेट्स का प्रेरणादायक जीवन परिचय। Biography of Bil Gates

बिल गेट्स जीवनी-: बिल गेट्स की सफलता की कहानी हमें बिल गेट्स की जीवनी को पढ़कर पता चलती है। बिल गेट्स बायोग्राफी हमें भी जीवन में बहुत कुछ करने के लिए प्रेरित करती है।बिल गेट्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ये दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक व्यक्ति हैं। बिल गेट्स ने ही दुनिय की सबसे सर्वश्रेष्ठ Software Company जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं Microsoft की स्थापना भी कीं। बिल गेट्स जीवनी को पढ़ने से लोगों को प्रेरणा मिलती है कि कभी जीवन में निराश नहीं होना चाहिए

Bill Gates Biography in Hindi

बिल गेट्स का प्रेरणादायक जीवन परिचय। Biography of Bil Gates

पूरा नाम–: विलियम हेनरी गेट्स- III

जन्म तारीख़–: 28 अक्टूबर, 1955, (वाशिंगटन के सिएटल ) पिता का नाम–: विलियम एच गेट्स माँ का नाम–: मैरी मैक्‍सवेल गेट्स

बहन का नाम–:             क्रिस्टी गेट्स और लिब्बी गेट्स
पत्नी का नाम–: मेलिंडा गेट्स (1994) बच्चे का नाम–: 3– जेनिफर कैथरीन गेट्स, फोवे अडले गेट्स और रोरी जॉन गेट्स व्यवसाय–: CEO of Microsoft

बिल गेट्स आयु–:           64 Years

बिल गेट्स का घर–: United States of America

बिल गेट्स की कमाई–:  US$99.5 billion (April 2020)

नागरिकता (Nationality)–: अमेरिका (United States of America) कॉलेज (College)–:         Harvard University 

बिल गेट्स शिक्षा–:        Harvard University (स्नातक नहीं हुए)

वेबसाइट (Website)–:      www.gatesnotes.com

बिल गेट्स कौन है ? और बिल गेट्स का परिवार ( Who is Bill Gates ?)

बिल गेट्स कौन है? बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स (III) है। बिल गेट्स का जन्म सन 28 अक्टूबर, 1955 को अमेरिका के वाशिंगटन शहर के सिएटल में हुआ था। इनके परिवार में इनके अलावे चार और सदस्य थे। इनके माता-पिता और इनकी दो बहनें। बिल गेट्स के पिता का नाम विलियम एच गेट्स है जो कि एक बहुत ही जाने-माने वकील थे।

Who is Bill Gates

इनकी माता का नाम मैरी मैक्‍सवेल गेट्स है जो कि प्रथम इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे के निदेशक मंडल की सदस्य भी थीं। बिल गेट्स की दो बहनें भी हैं जिनका नाम क्रिस्टी गेट्स और लिब्बी गेट्स हैं। बिल गेट्स ने अपनी बचपन बहुत ही मजे में गुजारी। ये पढाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी भाग लिया करते थे।

बिल गेट्स का बचपन और बिल गेट्स का इतिहास

बिल गेट्स के पिता विलियम एच गेट्स चाहते थे कि उनका पुत्र क़ानून में करियर बनाये उन्होंने अपनी मंशा बिल गेट्स को बताई भी थी लेकिन बिल गेट्स बचपन से ही Computer Science और Programming Language (कंप्यूटर प्रोग्रामिंग) को सीखने पर ध्यान देने लगे बिल गेट्स की प्रारंभिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल में पूरी हुई

बिल गेट्स शिक्षा

जब वे 8th में पढ़ते थे तब उनके स्कूल के शिक्षकों ने ASR-33 टेलीपैथी टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक (G.E) कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदा जिसमें बिल गेट्स ने काफी रूचि दिखाई बिल गेट्स जब केवल 13 वर्ष की आयु के थे तभी उन्होंने अपना पहला Computer Program बनाया जिसका नाम “टिक-टैक-टो” (Tic-Tac-Toe) था

टिक-टैक-टो Program का प्रयोग कंप्यूटर पर Game खेलने के लिए किया जाता था बिल गेट्स अपने बनाये गए इस Program से बहुत प्रभावित थे और जानना को बहुत इक्छुक थे कि Software Codes कार्य कैसे करता है

बिल गेट्स का विवाह

बिल गेट्स का विवाह सन 1994 में फ्रांस में रहने वाली Melinda से हुआ था. इसके बाद इन्होने जेनिफर कैथरीन गेट्स, फोवे अडले गेट्स और रोरी जॉन गेट्स को जन्म दिया.

बिल गेट्स का कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के प्रति रूचि

इसके बाद बिल गेट्स पीडीपी (PDP), डीईसी (DEC), मिनी कंप्यूटर जैसे सिस्टमों में रूचि लेने लगे। वह घंटों तक उस पर रिसर्च करते और सीखने की कोशिश करते। परन्तु सीखने के क्रम में बिल गेट्स द्वारा Operating System में होने वाली Technical Problems के कारण उन्हें Computer Center Corporation द्वारा 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

इसके बाद बिल गेट्स पीडीपी (PDP), डीईसी (DEC), मिनी कंप्यूटर जैसे सिस्टमों में रूचि लेने लगे। वह घंटों तक उस पर रिसर्च करते और सीखने की कोशिश करते। परन्तु सीखने के क्रम में बिल गेट्स द्वारा Operating System में होने वाली Technical Problems के कारण उन्हें Computer Center Corporation द्वारा 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

Bill Gates Windows Xp
Microsoft

इस समय में बिल गेट्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर CCC के Software में हो रही खामियां को दूर करके लोगों को प्रभावित कर दिया। उसके बाद बिल गेट्स लगातार सीसीसी के ऑफिस में जाकर अलग-अलग प्रोग्रामों के लिए सोर्स कोड का अध्ययन करते रहे। यह क्रम 1970 तक चला।

इसके पश्चात इन्फोर्मेशन साइंसेस आइएनसी ने बिल गेट्स के ही स्कूल लेकसाइड से चार छात्रों को जिसमे खुद बिल गेट्स भी शामिल थे, को कंप्यूटर समय एवं रॉयल्टी उपलब्ध कराकर कोबोल (COBOL) पर एक पेरोल प्रोग्राम लिखवाने के लिए चुन लिया जिसके लिए इन्हें पैसे भी मिलते थे।

इसके बाद बिल गेट्स को रोकना संभव नहीं था। बिल गेट्स ने मात्र 17 वर्ष की आयु में ही अपने मित्र एलन के साथ मिलकर ट्राफ़- ओ- डाटा नामक एक ऐसा उपक्रम बनाया जो इंटेल 8008 प्रोसेसर (Intel 8008 Processor) पर आधारित Traffic Counter बनाने के उपयोग में लाया गया। 1973 में बिल गेट्स अपने लेकसाइड से पास हुए और फिर Harvard University में अपना नामांकन लिया। बिल गेट्स 1975 में Harvard University से बिना स्नातक किए ही वापस लौट आये। जिस समय वे Harvard University छोड़ कर आये थे उस समय उनके जीवन में दिशा का घोर अभाव था। फिर कुछ समय बाद उन्होंने Intel 8080 नामक चिप का निर्माण किया।

Intel 8080 नामक यह चिप उस समय के पर्सनल कंप्यूटर में चलने वाला एक कारगर चिप था। जिसके बाद बिल गेट्स को अहसास हुआ कि भगवान द्वारा दिया गया यह सबसे उत्तम अवसर है, अपनी नई कंपनी चलाने के लिए।

Microsoft कंपनी की शुरुआत (Microsoft Founder Bill Gates)

वर्ष 1975 में बिल गेट ने पाल एलन के साथ विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनी की माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की।
माइक्रो कंप्यूटर बनाने वाली संस्था का नाम MITS (Micro Instrumentation and Telemetry Systems) था। इसी MITS संस्था बिल गेट्स को अपने एक प्रदर्शनी में जाने की अनुमति दे दी। इस प्रदर्शनी में बिल गेट्स ने अपने द्वारा बनाये गए एक अलटेयर एमुलेटर (Emulator) लेकर गये थे।

बाद में यही एमुलेटर Mini Computer और फिर बाद में इंटरप्रेटर में सक्रिय रूप से काम करने लगा। इसके पश्चात बिल गेट्स और इनके मित्र को MITS अल्बुकर्क स्थित ऑफिस में जाकर काम करने की अनुमति मिल गई। बिल गेट्स ने अपनी जोड़ी का नाम Micro-Soft रखा तथा अपने ऑफिस की स्थापना भी इन्होने अल्बुकर्क में ही किया।

Microsoft Founder Bill Gates

बिल गेट्स ने 26 नवम्बर, 1976 को Microsoft को एक व्यापारिक कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन किया। Microsoft उस समय Basic Computer पसंद करने वाले लोगों के लिए एक पसंदीदा कंपनी बन गई थी। सन 1976 में ही Microsoft कंपनी MITS से पूरी तरह स्वतंत्र हो गई। इसके बाद Bil Gates और Allen दोनों ने मिलकर कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग भाषा Software के ऊपर रिसर्च जारी रखा।

कुछ दिनों बाद Microsoft ने अल्बुकर्क में अपना ऑफिस बंद करके वाशिंगटन के बेलेवुए में एक अपना नया ऑफिस खोला। Microsoft अपने प्रारंभिक वर्षों में बहुत कड़ी मेहनत व लगन से काम किया। बिल गेट्स भी बहुत मेहनत करते थे। वे स्वयं ही कोड लिखने का कार्य करते थे तथा अपने कर्मचारियों द्वारा लिखे गए कोड्स की समीक्षा भी वे स्वयं ही करते थे। जिसके कारण उनपर वर्क लोड भी काफी बढ़ जाता था।

IBM कंपनी के साथ साझेदारी

Microsoft की लगातार सफलता को देखकर दुनिया की जानी-मानी कंपनी IBM ने Microsoft के साथ मिलकर काम करने की अपनी इच्छा जताई साथ ही साथ IBM कंपनी ने Microsoft से अपने Personal Computer के लिए बेसिक इंटरप्रेटर बनाने का अनुरोध भी किया
इसके बाद कई कठिनाइयां आने के बावजूद बिल गेट्स ने $80,000 के शुल्क पर PC-DOS को IBM कंपनी के लिए उपलब्ध करवाया, जिसके बाद Microsoft का नाम उद्योग जगत में छा गया

बिल गेट्स और मंदीप वर्मा के देखरेख में Microsoft कंपनी का पुनर्गठन 25 जून 1981 को वाशिंगटन में किया गया। जिसके बाद बिल गेट्स को पुन: माइक्रोसॉफ्ट का चेयरमैन व निदेशक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया।

जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना विन्डोज़ (Microsoft Windows Operating System) का पहला खुदरा संस्करण 20 नवंबर, 1985 को लॉन्च किया। बिल गेट्स 1975 से लेकर 2006 Microsoft के पद पर रहे और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।

बिल गेट्स का घर (House of Bill Gates)

बिल गेट्स कभी विलासिता से भरा जीवन नहीं जीते। परन्तु उन्हें व्यवस्थित जीवन जीना पसंद है। बिल गेट्स का घर डेढ़ एकड़ में फैला हैं जिसमें सात बेडरूम, जिम, स्विमिंग पूल, थियेटर आदि सुविधाएँ उपलब्ध हैं। बिल गेट्स ने 15 वर्ष पूर्व करीब 60 लाख डालर में यह घर खरीदा था। वर्तमान समय में बिल गेट्स का घर वाशिंगटन के मेडिना में स्थित है, जिसकी कीमत 1250 लाख डॉलर है। बिल गेट्स ने लियोनार्दो दी विंची के पत्रों व लेखों को 3 करोड़ डालर में खरीदा था।

Microsoft Ceo Bill Gates Ka Ghar

बिल गेट्स की सफलता की कहानी Bill Gates Success Story in Hindi

बिल गेट्स बचपन से समृद्ध घर से थे। अपने स्कूल के एग्जाम में उन्होंने 1600 में से 1590 नंबर लाये थे। वे पढ़ाई के दौरान ही प्रोग्राम बनाकर $ 4,200 कमा लिए थे।

उन्होंने अपने एक टीचर से कहा था कि मैं अपने 30 वर्ष की आयु में करोड़ पति बनके दिखाऊंगा और 31 वर्ष की आयु में वे अरबपति बन चुके थे।

बिल गेट्स के 32 साल पूरे होने से पूर्व ही 1987 में ही उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स लिस्ट में शामिल हो गया। कई वर्ष तक वे इस लिस्ट में पहले स्थान पर बने रहें। 2007 में बिल गेट्स ने 40 अरब डालर ( लगभग 1760 अरब रूपये) दान में दे दिए।

बिल गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation)

बिल गेट्स ने सन 2000 में अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ मिलकर एक फाउंडेशनकी बनाया जिसका नाम इन्होंने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन रखा यह फाउंडेशन पारदर्शिता के मामले में संचालित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा Charitable फाउंडेशन था

बिल गेट्स का यह फाउंडेशन ऐसी समस्या के लिए दान देता था जिसे सरकार नजरंदाज कर देती थी जैसे- कृषि, कम प्रतिनिधित्व वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिये कॉलेज छात्रवृत्तियां, एड्स जैसी बीमारियों के निवारण हेतु, इत्यादि।

Bill and Melinda Gates Foundation
Bill and Melinda Gates Foundation

बिल गेट्स के परोपकारी कार्य

बिल गेट्स फाउंडेशन ने 2000 में Cambridge University को 210 मिलियन डॉलर का दान गेट्स कैम्ब्रिज छात्रवृत्तियों के लिए दिया। वर्ष 2000 तक गेट्स ने 29 बिलियन डॉलर की रकम का खर्च सिर्फ परोपकारी कार्यों में किये थे।

लोगों को उनसे बढ़ती हुई उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए बिल गेट्स ने निर्णय लिया कि वे अब Microsoft में अंशकालिक रूप ही कार्य करेंगे। जबकि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में अपना सर्वाधिक समय देंगे। बिल गेट्स ने 2008 में माइक्रोसॉफ्ट के कार्यों से पूर्णत: विदा ले लिया। परन्तु अध्यक्ष व सलाहकार के रूप में वह Microsoft से जुड़े रहे।

बिल गेट्स के बारे में महत्वपूर्ण बातें

➤ बिल गेट्स को बचपन में “ट्रे” नाम से पुकारा जाता था। “बिजनेस एडवेंचर” बिल गेट्स का सबसे पसंदीदा किताब है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही बिल गेट्स ने $ 42,00 कमा लिए थे। बिल गेट्स प्रत्येक वर्ष भारत आकार गरीबों के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।
बिल गेट्स को बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने में जुर्म में सन 1977 में गिरफ्तार कर लिया गया था। इन्होने लियोनाद्रो द विंसी के लेख “कोडेक्स लेस्टर” को 30.8 मिलियन में सन् 1994 में खरीदा। बिल गेट्स एक बात से दुखी थे कि उन्हें किसी अन्य देश की भाषा पढ़ना-लिखना नहीं आती थी।
यदि किसी कारण माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी नहीं चलती तो बिल गेट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रिसर्च कर रहे होते। इन्होने अपने बच्चों को सिर्फ 10 मिलियन डॉलर ही दिए। इनके अनुसार इनके लिए इतनी रकम ही काफी है। बिल गेट्स ने केवल 13 वर्ष की उम्र में ही टिक-टैक-टो नामक अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया। मार्क जुकरबर्ग से मिलने के बाद ही बिल गेट्स ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया था। इसके पहले वो सोशल मिडिया से दूर थे।
बिल गेट्स अपने मित्र व शिक्षकों से कहा करते थे कि 30 वर्ष में ही वे करोड़पति (मिलेनियर) बन जाएंगे। और उनका यह सपना सच भी साबित हुई। 31 वर्ष में अरबपति बन गए थे। बिल गेट्स अपना ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाए थे। इसलिए 2007 में HARVARD UNIVERSITY ने इन्हें ग्रेजुएशन की डिग्री हॉनर में दे दी।

बिल गेट्स के अनमोल वचन Bill Gates Quotes in Hindi Images

बहुत सारी योग्यता होने के बाबजूद सिर्फ एकाग्रचित होकर ही महान कार्य किया जा सकता है।
असंतुष्ट ग्राहक आपको बहुत कुछ सीखा सकता है।

Bill Gates Quotes in Hindi
गरीब जन्म लेना आपकी गलती है। लेकिन गरीब मरना आपकी गलती है।
सफलता का आनंद लेना सही है, परन्तु बुरे समय को हमेशा याद रखें।
मूर्ख बनकर खुश रहें और इसकी पूरी संभावना है कि आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे।

अक्सर आपको अपने आतरिंक ज्ञान पर ही भरोसा करना पड़ेगा।

Motivational Quotes In Hindi
सफलता प्राप्त करने की एक मात्र चाभी धैर्य है।

मैं सबसे कठिन काम अपने सबसे आलसी इन्सान को देता हूँ क्योंकि वह इसे करने का एक आसान तरीका खोज लेगा।

कैसी लगी ये "बिल गेट्स का जीवन परिचय । Biography of Bil Gates in Hindi" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Biography पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.