सोमवार, 29 जून 2020

प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories

प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories

प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories-: एक बार की बात है वनगिरी नामक जंगल में एक कबूतर रहता था उसने नदी किनारे एक बरगद के पेड़ पर अपना घोंसला बना रखा था वह आराम से उस घोंसले पर रहता था और उसके दिन बड़े मजे में बीत रहे थे

प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories
प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories
उस बरगद के पेड़ से कुछ दूर हटकर झाड़ी में एक चींटी रहती थी गर्मी का समय था और एक दिन चींटी को बहुत जोर की प्यास लगी थी वह पानी की तलाश में इधर उधर भटकती रही परंतु उसे पानी पीने का कोई मार्ग नहीं दिखा कुछ देर बाद वह उसी नदी के किनारे पहुंची जहां कबूतर अपने घोंसले में रहता था


उस चींटी के सामने धर्म संकट था क्योंकि सामने पानी तो था लेकिन वह सीधे नदी में नहीं जा सकती थी क्योंकि वह डूब सकती थी पानी पीने के लिए चींटी नदी किनारे पर एक छोटी से पत्थर पर चढ़ गई और पानी पीने की कोशिश करने लगी

परंतु वह नदी में गिर गई वहीँ कबूतर अपने घोंसले से यह सब देख रहा था जब उसने चींटी को नदी में गिरते हुए देखा तब उसे चींटी पर दया आ गया और उसने तेजी से पेड़ से एक पत्ता तोड़कर नदी में डूब रहे, उस चींटी के पास फेंक दिया चींटी उस पत्ते पर चढ़ गई और कुछ देर बाद वह पत्ता धीरे-धीरे तैरते हुए नदी किनारे आ गया

चींटी ने छलांग लगाई और जमीन पर आ गई तब चींटी ने पेड़ की तरफ देखा और कबूतर को उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया

इस घटना के कुछ दिनों बाद एक शिकारी उस जंगल में आया और उसने उस बरगद के पेड़ के नीचे अपना जाल लगाया और उस जाल में कुछ दाना डाल दिया वह कुछ दूर आगे जाकर एक पेड़ के पीछे छुप गया और कबूतर के उस चाल में फंसने का इंतजार करने लगा कबूतर ने जैसे ही जमीन पर दाना देखा तो वह उसे खाने के लिए नीचे आ गया और शिकारी के बिछाए जाल में फंस गया


कबूतर ने बहुत कोशिश की उस जाल से निकलने की परंतु वह निकल नहीं पाई वही चींटी यह सब देख रही थी चींटी ने कबूतर की जान बचाने के लिए एक तरकीब सोची वह झट से गई और शिकारी के पांव में जोर से काट लिया तेज दर्द के कारण शिकारी ने जाल को छोड़ दिया और अपने पैर को देखने लगा तभी मौका देखकर कबूतर जाल से निकल कर उड़ गया और उसने उस चींटी को धन्यवाद दिया

प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories
प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories

इस बारे में एक कहावत भी बहुत प्रचलित है कि कर भला तो हो भला। अर्थात आप दूसरों की मदद करते हैं तो ऊपर वाला आपकी मदद के लिए किसी न किसी को अवश्य भेज देता है

इस कहानी से सीख-: इस "प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories" कहानी से हमें यह सीख मिलती है, यदि हम दूसरों की भलाई करते हैं तो उसका फल भी हमें अवश्य मिलता है जैसे उस कबूतर ने चींटी की मदद की थी उसी मदद के फलस्वरूप मुश्किल समय में चींटी ने भी कबूतर की जान बचाई इसलिए जब कभी लोगों की मदद करने का आपको मौका मिले तो जरूर करें


कैसी लगी ये "प्यासी चींटी और कबूतर की कहानी । Panchtantra Short Stories" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.