आज का काम कल पर मत टालो । Motivational Stories in Hindi
इस कहानी के माध्यम से यही बताया गया है कि कभी भी आज का काम कल पर मत टालो । Motivational Stories in Hindi इससे आपका समय भी व्यर्थ नहीं होगा और आप अपने जीवन में बहुत सारे काम को कर पाएंगे.
आज का काम कल पर मत टालो । Motivational Stories in Hindi-: एक बार महाराजा युधिष्ठिर के दरबार में एक ब्राह्मण आए और उन्होंने महाराज से भिक्षादान देने का अनुरोध किया। महाराज युधिष्ठिर बहुत ही न्यायप्रिय और दानवीर व्यक्ति थे, इसलिए उनके दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता था। वह ब्राह्मण भी इसी उम्मीद के साथ दरबार में आये थे.
उस दिन शायद युधिष्ठिर व्यस्त थे इसलिए उन्होंने विनम्रतापूर्वक ब्राह्मण से अगले दिन आने को कह दिया। पास ही बैठे भीम यह देख रहे थे। शाम को भीम नगाड़ा लेकर पूरे शहर में यह बात लोगों को बताने लगे कि.बधाई हो, भैय्या युधिष्ठिर ने मृत्यु को जीत लिया है.
जब यह बात महाराजा युधिष्ठिर के कानों तक पहुंची तो उन्होने तुरंत भीम को बुलवाया और इसका कारण पूछा. तब भीम ने कहा - भैया, आपने उस ब्राह्मण से अगले दिन आने को कहा. इसका अर्थ यह हुआ कि आपको मालूम था कि आप शत-प्रतिशत अगले दिन तक जीवित रहेगे। इस तरह आपने मृत्यु पर एक दिन के लिए विजय प्राप्त कर ली. इसी वजह से मैं खुशी मना रहा था.
यह सुन तुरंत महाराजा युधिष्ठिर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने उस ब्राम्हण को बुलाकर उचित दान-दक्षिणा दी और साथ ही साथ यह संकल्प भी लिया कि वे अब किसी भी काम को कल पर नहीं टालेंगे.
अपने आप हमेशा एक छोटा सा डायरी या फिर मोबाइल में एक नोट बुक जरुर रखें और प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपने अगले दिन का काम लिख लें ताकि आपको टालमटोल या बहानेबाजी नहीं करनी पड़ेगी और आप अपने जीवन में कुछ बड़ा कर पाएंगे.
यदि आप रोज के छोटे-छोटे कार्यों में टालमटोल करेंगे तो बड़े कार्य नहीं कर पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि आप अपना समय व्यर्थ करके और काम टाल कर अपने भविष्य और सपनों के साथ विश्वासघात कदाचित नहीं करेंगे.
यदि आप किसी अति महत्त्वपूर्ण कार्य में व्यस्त नहीं है और कोई कार्य याद आए तो तुरन्त करें। उसे बाद के लिए कभी भी ना टालें.
इस कहानी से सीख-: इस कहानी से आज का काम कल पर मत टालो । Motivational Stories in Hindi हमें यही सीख मिलती है कि जो काम आवश्यक हो उन्हें तुरंत करें और जिसे नहीं करना हो उसके लिए लोगों को ना बोलना सीखें. क्योंकि 'ना' सुनकर एक बार दूसरे लोग को बुरा लग सकता है परन्तु दूसरी बार वे आपका समय नष्ट करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं.
आज का काम कल पर मत टालो । Motivational Stories in Hindi. ये कहानी कैसी लगी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.