Motivational Stories लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Motivational Stories लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 जनवरी 2022

सकारात्मक सोच का परिणाम | Positive thinking Hindi Story

यह घटना दुनिया के महान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिसन के जीवन में घटने वाली एक घटना पर आधारित है I इस कहानी का मुख्य उद्देश्य हर परिस्थिति में व्यक्ति को सकारात्मक सोच कैसे बनाए रखें यह सिखाना है I

Positive thinking Hindi Story

दिसम्बर की ठंडी रात थी I न्यूजर्सी शहर में एडिसन की एक बहुत बड़ी फैक्ट्री थी जो बहुत ही अच्छी तरह से कार्य कर रही थी I एडिसन की यह फैक्ट्री पूरी तरह से फायरप्रूफ मानी जाती थी I एक दिन अचानक उनकी फैक्ट्री में आग लग गई I उस दिन एडिसन फैक्ट्री में उपस्थित थे I फैक्ट्री में भयंकर आग लगता देख I एडिसन का 24 वर्षीय पुत्र चार्ल्स हाँफते हुए एडिसन के पास पहुंचा और अपने पिता को बताया कि उनकी फैक्ट्री में भयंकर आग लग चुकी है जिसे रोक पाना संभव नहीं है I


एडिसन तुरंत उस आग वाली जगह पर पहुंचे और उस आग की लपटों को बड़े गौर से देख रहे थे I चार्ल्स ने सोचा कि उसके पिता की जीवन की सारी कमाई आग में जल गई जिसके कारण एडिसन को सदमा लगा है और वह आग की लपटों को बड़े गौर से देख रहे हैं I

एडिसन ने तुरंत कहा चार्ल्स तुम्हारी मम्मी कहां है I उसे तुरंत यहां बुलाओ क्योंकि उसे उसके जीवन में ऐसा नजारा फिर कभी देखने को नहीं मिलेगा I यह सुन चार्ल्स भी दंग रह गया I दूसरे दिन प्रातः काल एडिसन अपने जले हुए फैक्ट्री को देख रहे थे और उन्होंने कहा

“Thanks God, We can start a New
हे ईश्वर ! तुम्हें धन्यवाद, हम नए सिरे से पुनः प्रारंभ कर सकते हैं I”

एडिसन कि यह बात सुन उनके सभी कर्मचारी आश्चर्यचकित थे I एडिसन को बर्बादी में भी सकारात्मकता दिखाई दी I वे इतने आशावादी थे कि उन्होंने पुनः शुरू से कार्य प्रारंभ करने का विश्वास दिखाया I महान व्यक्तियों का दृष्टिकोण हमेशा महान ही होता है उन्हें हर समस्या में भी अवसर नजर आती है I

इस कहानी सकारात्मक सोच का परिणाम | Positive thinking Hindi Story से हमें यही सीख मिलती है कि हमें कभी भी अपने जीवन में निराश नहीं होना चाहिए I विपरीत परिस्थितियों में भी स्वयं को एडिसन की तरह आशावादी बनाये रखना चाहिए I


वाल्ट डिज़्नी की सफलता का रहस्य | Walt Disney Short Story

एक बार की बात है I प्रसिद्ध अमेरिकन एक्टर, डायरेक्टर एवं मनोरंजन की दुनिया के माने जाने वाले बादशाह वाल्ट डिज़्नी एक सेमिनार में गए हुए थे I वाल्ट डिज़्नी अमेरिका के सबसे सफल व्यक्तियों में से एक थे I इसलिए उस सेमिनार में बहुत दूर-दूर से लोग उनसे मिलने के लिए आए हुए थे I

Walt Disney Short Story

उन्ही में से एक व्यक्ति ने वाल्ट डिज़्नी से एक प्रश्न पूछने का आग्रह किया I व्यक्ति ने कहा कि सर मैं जानता हूं कि आप एक महान व्यक्ति हैं I आप बहुत बड़े विद्वान हैं I मैं आपसे आपकी सफलता का रहस्य जानना चाहता हूं I वाल्ट डिज़्नी ने पहले उसे व्यक्ति की तरफ गौर से देखा फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए इस प्रश्न का उत्तर दिया I


वाल्ट ने कहा मैंने इस संबंध में बहुत सोचा कि मेरी सफलता का रहस्य क्या है ? मैं अपनी सफलता का रहस्य इन 4 शब्दों में आप लोगों को बताना चाहूंगा I Think, Believe, Dream and Dare.

सोचें (Think):- सबसे पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आप अपने जीवन में क्या पाना चाहते हैं ? आपके जीवन का लक्ष्य क्या है ? जब आप अपना लक्ष्य तय कर लेते हैं तब आप सफलता के प्रथम पड़ाव को पार कर लेते हैं I इसलिए आपको अपने लक्ष्य के बारे में अवश्य ही सोचना चाहिए I

विश्वास करें (Believe):- जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तब अगला चरण आपका अपने ऊपर विश्वास करना होता है I जब आपको स्वयं पर यह विश्वास होता है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना 100% देते हैं I जब आप 100% के  साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रयास करते हैं तो आप निश्चित ही अपने जीवन में सफल हो सकते हैं I

सपने देखें (Dream):- आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु सपने भी अवश्य देखने चाहिए I सपने देखने से आप अपने लक्ष्य के और निकट पहुंच जाते हैं I सपने देखने के बाद उसे प्राप्त करने के लिए अपनी सारी शक्तियां और क्षमता को झोंक दें I इससे आप आसानी से अपने सपने को पूरा कर सकते हैं I

साहस करें (Dare):- अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको साहसी बनना होगा अर्थात आपको कुछ ऐसे भी निर्णय लेने पड़ेंगे जो हो सकता है आपको असफलता की ओर भी ले जाए I इसलिए आपको पूर्ण समर्पण, निष्ठा एवं लगन के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्णय लेने में साहसी बनना होगा I तभी आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं I

इस कहानी वाल्ट डिज़्नी की सफलता का रहस्य | Walt Disney Short Story से हमें यही सीख मिलती है कि बिना त्याग और कठिन परिश्रम के हम बड़े लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं I


मंगलवार, 25 जनवरी 2022

डिग्रियों की कीमत I Degree Motivational Story in Hindi

एक बार एक बहुत ही बड़ी कंपनी ने अपने यहां जॉब के लिए एक वैकेंसी निकाली I कंपनी बहुत बड़ी थी इसलिए बहुत सारे लोगों ने वहां पर जॉब के लिए आवेदन दिया I बहुत सारे लोगों के पास बहुत बड़े-बड़े कॉलेज की डिग्रियां थी I कुछ दिनों के बाद उस कंपनी के मालिक के एक मित्र ने किसी को उनके पास जॉब के लिए भेजा जो बहुत पढ़ा लिखा था और साथ ही साथ उसके पास बहुत सारे सर्टिफिकेट और डिग्रियां भी थी I

Importance of Degree Motivational Story in Hindi

वह व्यक्ति उस कंपनी के मालिक के पास इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा I उसे उम्मीद थी कि यह नौकरी उसे अवश्य मिल जाएगी I परंतु इसके बाद भी कंपनी के मालिक ने उस व्यक्ति को अपने यहां नौकरी पर नहीं रखा I बल्कि एक अन्य व्यक्ति जिसके पास बहुत सारी डिग्रियां नहीं थी और ना ही वह अधिक ही पढ़ा लिखा ही था उसका चयन किया I जब उसके मित्र को यह बात पता चली तो उसने पूछा कि क्या मैं इसकी वजह जान सकता हूँ कि तुमने इतने कम पढ़े लिखे व्यक्ति का चयन अपनी कंपनी में क्यों किया है ?


तब कंपनी के मालिक ने बताया कि मैंने जिस व्यक्ति का चयन किया है उसके पास अमूल्य डिग्रियां हैं I उसने मेरे कमरे में आने से पहले मेरी अनुमति मांगी, कमरे के बाहर अपनी जूते को उतारा, बैठने के लिए अनुमति माँगी, उसके कपड़े साधारण वे साफ-सुथरे थे I मैंने उससे जो भी प्रश्न पूछा उसने बिना घुमाए-  फिराए तुरंत उत्तर दिया और अंत में इंटरव्यू समाप्त होने पर मेरी अनुमति से वापस चला गया I 


उसने कोई सिफारिश भी नहीं लाया और ना ही उसने कोई खुशामद ही की थी क्योंकि अधिक पढ़ा लिखा ना होने के बाद भी उसे अपनी काबिलियत पर विश्वास था I इस तरह के प्रमाण पत्र बहुत कम लोगों के पास ही होते हैं I इसी कारण मैंने इस व्यक्ति को अपने यहां जॉब पर रखा I


प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance Of The Food


जबकि तुमने जिस व्यक्ति को मेरे पास भेजा था उसके पास इनमें से कोई भी डिग्रियां नहीं थी अर्थात वह सीधा ही मेरे कमरे में चला आया बिना, आज्ञा की कुर्सी पर बैठ गया और अपनी काबिलियत की जगह तुमसे जान पहचान के बारे में बताने लगा I अब तुम ही बताओ उसकी इन डिग्रियों की क्या कीमत है ? जिसे उसकी नैतिकता का ही जान नहीं हो ? मित्र कंपनी के मालिक की बात को समझ गया और वह भी डिग्रियों की कीमत जान चुका था I


इस कहानी डिग्रियों की कीमत I Degree Motivational Story in Hindi से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने नैतिक शिक्षा का ख्याल रखना चाहिए ताकि अवसर मिलने पर हम इसका लाभ ले सके I


प्रेरणादायक सीख : क्रोध का परिणाम I Angry Moral Stories

महात्मा जी का उपदेश। Preaching Motivational Story In Hindi

सोमवार, 24 जनवरी 2022

गुरु का महत्त्व | Inspirational Stories on Teachers Day

नारायणपुर नामक एक गांव में एक राजा राज्य करता था I राजा के पास एक बहुत ही सुंदर पत्नी थी और वह अपने परिवार के साथ अपने राज्य को बहुत ही अच्छे ढंग से चला रहा था I उसे शिक्षा ग्रहण करने का बहुत शौक था I एक दिन राजा ने मंत्री से सलाह लिया कि उसके लिए एक गुरु की व्यवस्था की जाए I

Inspirational Stories on Teachers Day

ऐसा ही हुआ राजा के आदेशानुसार उस राज्य के सबसे प्रसिद्ध और विद्वान गुरु राजा को शिक्षा देने के लिए प्रतिदिन महल में आने लगे I राजा को शिक्षा ग्रहण करते हुए कई माह बीत गए थे I परंतु राजा को कोई लाभ दिख नहीं रहा था I गुरु तो प्रतिदिन कठिन परिश्रम करते थे I परंतु राजा को इस शिक्षा से कोई लाभ नहीं हो रहा था I राजा काफी परेशान रहने लगा I


गुरु की योग्यता पर प्रश्न उठाना भी गलत था क्योंकि वह एक बहुत ही प्रसिद्ध और विद्वान गुरु थे I आखिर में राजा ने यह बात अपनी पत्नी को बताई I तब रानी ने सलाह दी की हे राजन इस प्रश्न का उत्तर गुरु जी से ही पूछ कर देखिए I अगले दिन राजा ने बहुत हिम्मत करके गुरुजी के सामने प्रश्न रखी I हे गुरुवर क्षमा कीजिएगा मैं कई माह से आपसे शिक्षा प्राप्त कर रहा हूँ I परंतु मुझे इसका कोई लाभ नहीं दिख रहा I  ऐसा क्यों ?


नाविक और कैप्टन की प्रेरणादायक कहानी।


गुरुजी ने बड़े ही शांत स्वर्ग में उत्तर दिया राजन इसका बहुत ही सरल उत्तर है I गुरुजी ने कहा हे राजन यह बात बहुत छोटी है परंतु आप बड़े हैं और आपके अंदर विद्यमान अहंकार के कारण आप इसे समझ नहीं पा रहे हैं जिससे आप परेशान और दुखी हैं I यह बात सच है कि आप एक बहुत बड़े राजा हैं I आप प्रत्येक दृष्टि से मुझसे पद और प्रतिष्ठा ने बड़े हैं I परंतु आपका और मेरा रिश्ता एक गुरु और शिष्य का है I इसलिए गुरु होने के नाते मेरा स्थान आप से ऊपर होना चाहिए I 


परंतु आप ऊँचे सिंहासन पर बैठते हैं और मुझे अपने से नीचे के आसन पर बैठाते हैं I  इसी कारण आपको ना तो कुछ शिक्षा प्राप्त हो रही है और ना ही आप ज्ञान को ही ग्रहण कर पा रहे हैं I चूँकि आपके राजा होने के कारण मैं आपसे यह बात नहीं कह पा रहा था I यदि कल से आप मुझे ऊंचे सिंहासन पर बिठाएं और आप स्वयं नीचे बैठे तो आप आसानी से शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे I आपको इसका लाभ भी नजर आने लगेगा I 


राजा को अपनी गलती का एहसास हो गया उसने तुरंत अपनी गलती के लिए क्षमा मांगा और अगले दिन से स्वयं नीचे बैठता और गुरु को ऊंचे आसन पर बिठाकर शिक्षा प्राप्त करने लगा I 


इस कहानी गुरु का महत्त्व | Inspirational Stories on Teachers Day से हमें यह सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए I यहां ऊंचे स्थान का हाथ सिर्फ ऊंचा या नीचे बैठने से नहीं है I बल्कि इसका सही अर्थ है कि हम अपने मन में गुरु को क्या स्थान दे रहे हैं I इसलिए हमें हमेशा अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए I


प्रेरणादायक कहानी : गधे की बुद्धिमानी


प्रेरणादायक कहानी : तोते की चोंच।

शनिवार, 22 जनवरी 2022

प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance of the food

प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance of the food -: बहुत दिनों पहले की बात है किसी गांव में राधा नाम की एक लड़की रहती थी। वह देखने में भी ठीक-ठाक ही थी लेकिन उसमे एक में एक बुरी आदत ये थी की वह जब भी खाना खाने के लिए बैठती तो ज्यादा खान ले कर उसे डस्टबीन में फेक दिया करती थी।

the-importance-of-the-food
the-importance-of-the-food

कुछ ही दिनों बाद उसकी शादी कर दी गयी। उसकी बड़ी भाभी ने उसको घर के सभी तौर-तरीके के बारे में बताया और कहा की अब इस घर की सारी जिम्मेदारियाँ तुम ही संभलोगी तो राधा ने सिर हिलाते हुए बोली जी भाभी ठीक है।
कुछ ही दिनों बाद जब राधा कभी दाल तो कभी कुछ कभी कुछ लाती तो ये सब देखकर उसकी भाभी ने उससे पूछ राधा क्यों ना तुम पूरे महीने का सारा सामान एक बार में ही मँगवा लेती हो तो राधा बोली भाभी मैंने तो सारा सामान मँगवाया तो था लेकिन वो महीने ख़त्म होने के पहले ही ख़त्म हो गए।
इसके बाद में राधा की भाभी ने मन में सोचा की मैं तो इतने सामान में पूरा महीन हो जाता था और राधा कहती है की सामान ख़त्म हो गया इसके बाद वे किचन में ताक-झक करने लगी तो बाद में पता चलता है की ये बहुत ज्यादा खाना बना लेती है और जो बच जाता है उसे वह उठकर डस्टबिन में फेक आती थी।

प्रेरणादायक सीख : क्रोध का परिणाम I Angry Moral Stories
जब वे जाने के लिए घर से निकले तो थोड़ी दूर पर एक मोहल्ला दिखाई दी जहाँ कई सारे बच्चे भूख के मारे रो रहे थे ये सब देखा कर उसे अपने गलती का एहसास हुआ की वह कितनी बड़ी गलती करती थी ये सब देख वे दोनों उसी मोहल्ले से घुर कर घर वापस चले आए।

उसके बाद वे सोचने लगे की कैसे मैं राधा को खाने की अहमियत के बारे में उसे समझाए जाए तो उसने उसे बोला की मेरी एक बहुत ही करीबी एक दोस्त है जो बहुत ही गरीब है आज उसका फोन आया आर वो बोली की मेरा बेटा का तबियत बहुत ख़राब मुझे कुछ रूपयों की जरूरत है क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो मैंने बोला मैं और मेरी देवरानी हम दोनों आज तुमसे मिलने आ रहे है क्या तुम भी चोलोगी मेरे साथ तो राधा बोली ठीक है भाभी। जब कुछ दिन बीत गए तो उसकी भाभी बोली तुम जानती हो की मै तुमसे उस दिन झूठ बोली की तुम मेरी दोस्त के यहाँ चलो वहा का तो सिर्फ एक बहाना था मेरा असली मकसद तो सिर्फ ये था की तुम जो खाना फेक देती हो उसका कितना बड़ा महत्त्व है।
तो राधा बोली की नहीं मै अब से कभी-भी खाने को बर्बाद नहीं करुँगी ऐसा सुन उसकी जेठानी बहुत खुश हुई।

कैसी लगी ये "प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance of the food" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें I




---------✱---------