गुरुवार, 11 जून 2020

खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success

खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success

इस कहानी के माध्यम से यह बताया गया है कि "खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success". यदि आप सच में Success पाना चाहते हैं तो किसी भी परिस्थिति में हमेशा खुश रहें.
खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success-: एक बार एक बहुत ही बड़ी कंपनी में मार्केटिंग के पदों के लिए इटरव्य चल रहा था। इंटरव्यू समाप्त होने के बाद कुल पाँच लोगों का चयन किया गया. जब उन पांचो व्यक्ति से पूछा गया कि आपलोग कितनी पगार की अपेक्षा रखते है। उनमें से चार ने जवाब दिया- एक लाख, परन्तु एक ने कहा- एक लाख पचास हजार रूपये प्रतिमाह.

खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success
खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success

तब इटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने उस पांचवे व्यक्ति से पूछा कि जब सारे लोग एक लाख प्रतिमाह पर कार्य करने को तैयार है तो तुम्हें एक लाख पचास हजार रु.क्यों चाहिए? तब उस व्यक्ति ने उत्तर दिया- एक लाख रु. सामान्य लोगों की तरह कार्य करने के लिए और पचास हजार रु. अतिरिक्त अपना सारा उत्साह, जूनून और पागलपन को उस काम में झोंक देने के लिए, मैं कभी भी आपके पास निराश नहीं लौटूंगा. आप मुझसे चौबीस घण्टे भी काम लेंगे तो भी मैं आपको मुस्कराते हुए परिणाम देते हुए मिलूंगा, उस व्यक्ति को नौकरी मिल गई। उसके उत्साह और आत्मविश्वास ने अधिकारियों को काफी प्रभावित कर दिया. सच तो यह है कि आपके निरुत्साहित रहने से, रोते रहने से या फिर शिकायत करते रहने से आपका व्यक्तित्व बौना होते जाता है जिसके परिणाम स्वरूप आपका मूल्य धीरे-धीरे गिर जाता है. जापान के एक यूनिवर्सिटी में एक शोध से यह ज्ञात हुआ है कि अति क्रोधित रहने वाले व्यक्ति या अति निरुत्साहित व्यक्ति यदि एक बार उत्साह से भरकर कुछ क्षण के लिए जबरदस्ती हंसे तो उनकी भावनाओं की मात्रा कम हो जाएगी और वे अपने जीवन में गलत कार्य करने से बच सकते हैं. आज हम इतने मशीनी होते जा रहे है कि खुश होने वाली बातों पर हम खुश नहीं हो पाते और न ही रोने वाली बातों पर हम रो ही पाते हैं. इस कहानी से सीख-: इस कहानी खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने कामों को पूरे जुनून और पागलपन के साथ करना चाहिए. यदि परिस्थितियां आपके नियंत्रण में नहीं है तो उन पर रोना छोड़ दें और हमेशा मुस्कुराते रहें. क्योंकि निरुत्साहित और सुस्त आदमी की संगत कोई पसंद नहीं करता.
खुशी ही सफलता की कुंजी है । Joy is the Key of Success यह कहानी आपको कैसी लगी नीचे हमें Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.                                                        ---------✱✱✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.