जैसी सोच वैसा संसार। Positive Attitude Stories in Hindi
जैसी सोच वैसा संसार। Positive Attitude Stories in Hindi-: यह कहानी Inspirational Positive Attitude पर ही आधारित कहानी है. आज हम बात करेंगे कि Positive Attitude क्या होता है और Positive Attitude से किसी भी व्यक्ति के जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आता है ?
प्रत्येक व्यक्ति का इस दुनिया को देखने का अपना अलग नजरिया होता है. जो व्यक्ति जैसा सोचता है उसे दुनिया वैसी ही नजर आती है. जैसे गुलाब के पौधे में किसी को फूल नजर आता है तो किसी को काँटे. कुछ लोगों को समस्या दिखती है तो कुछ लोगों को हर समस्या में अवसर दिखती है.
जैसी सोच वैसा संसार। Inspirational Positive Attitude Story-: एक बार चार अंधे एक राजा के दरबार में गए. तब राजा ने उन चारों से कहा कि मैं तुम्हें कुछ दे रहा हूँ और तुम्हें इन्हें स्पर्श करके इसके बारे में वर्णन करना है. चारों राजा की बात मान गए.
चारों को हाथी के सामने खड़ा कर दिया गया और उन्हें क्रमश: पूँछ, पैर, सूड और पेट के खड़ा कर दिया गया.
जो व्यक्ति पूँछ की तरफ खड़ा था, उसने कहा कि हाथी रस्सी की तरह होता है। जो व्यक्ति पैर की तरफ खड़ा था, उसने कहा कि हाथी पेड़ के मोटे तने की तरह होता है। जो व्यक्ति सूड की तरफ था, उसने कहा कि हाथी साँप की तरह होता है। जो व्यक्ति पेट की तरफ़ था, उसने कहा, हाथी मोटी दीवार की तरह होता है और चारों अपनी-अपनी बात को सही साबित करने में उलझ पड़े.
इस कहानी का सार यह कि प्रत्येक व्यक्ति हर वस्तु और घटना को अपने-अपने नजरिए से देखता है.
एक व्यक्ति किसी के लिए बुरा हो सकता है तो किसी के लिए अच्छा। एक ही वस्तु या मुद्दे के बारे में विभिन्न लोगों की विभिन्न राय होती है और सब अपना राग अलापते हुए अड़े रहते है। इसलिए अपने नजरिए पर ध्यान दीजिये.
यदि आपका नजरिया सुख ढूँढ़ने वाला होगा, तो सुख स्वयं ही आपका साथी बन जाएगा और यदि आपका नजरिया दुख ढूँढ़ने वाला रहेगा, तो दुख आपका कभी पीछा छोड़ेगें.
इस कहानी से सीख -: सुख ढूंढ़ने की आदत बनाए, Positive Attitude से विपत्तियों में अवसर ढूंढ़ने का प्रयास कीजिये क्योंकि सिर पकड़कर रोने से कुछ भी नहीं होगा.
आपको कैसी लगी ये "जैसी सोच वैसा संसार। Positive Attitude Stories in Hindi" कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.