तीन विकल्प हिंदी कहानी । Motivational Stories in Hindi
तीन विकल्प हिंदी कहानी । Motivational Stories in Hindi-: किसी गांव में एक बहुत ही निर्धन किसान रहता था. उसका नाम हरिलाल था. उसकी एक बहुत ही सुंदर पुत्री थी. वह बहुत ही गरीब किसान था और बड़ी मुश्किल से ही अपना जीवन-यापन कर पा रहा था. गरीबी के कारण हरिलाल ने गांव के ही एक जमींदार से बहुत सारा उद्धार ले रखा था.
जमींदार देखने में बहुत ही कुरूप और बूढा हो चूका था. एक दिन जमींदार ने सोचा कि क्यों ना उधार के बदले इस निर्धन किसान की बेटी से विवाह किया जाए. यही सोचकर वह जमींदार हरिलाल के पास गया और उसने कहा कि हरिलाल तुमने मेरा बहुत कर्ज ले रखा है और तुम इसे चुकाने में भी
असमर्थ हो तुम चाहो तो मैं तुम्हारे सारे कर्ज को माफ कर सकता हूं.
लेकिन बदले में तुम्हें मुझे अपनी बेटी से विवाह करने का वचन देना होगा. जमीदार की बात सुनकर किसान और उसकी बेटी के तो होश ही उड़ गए. तब उस जमींदार ने कहा यदि तुम मेरे बात से सहमत नहीं हो तो चलो पंचायत ही कर लेते हैं.
तब जमींदार किसान और उसकी बेटी गांव के पंचायत के पास गए और उन्हें सब कुछ सुना दिया. उनकी बात सुनकर पंचायत ने थोड़ा सोच-विचार किया और कहा कि यह मामला तो बड़ा उलझा हुआ है. अतः हम इसका निर्णय भाग्य के सहारे करेंगे.
पंचायत ने फैसला दिया कि जमींदार ने वहां पास परे पत्थरों के ढेर में से एक काला पत्थर और एक सफेद पत्थर को उठाकर एक थैली में डाल देगा. फिर उसी के आधार पर लड़की के पास तीन विकल्प होंगे. यह निर्णय किस्मत पर छोड़ दिया जायेगा.
पहला यदि किसान की बेटी उस थैली से काला पत्थर निकालती है तो उसे जमींदार से विवाह करना होगा और उसके पिता के सारे कर्ज को माफ कर दिया जाएगा.
दूसरा विकल्प यह है कि यदि वह लड़की थैले में से सफेद पत्थर निकालती है तो उसे जमींदार से शादी नहीं करनी पड़ेगी और उसके पिता का सारा कर्ज़ भी माफ कर दिया जाएगा.
तीसरा विकल्प है कि यदि लड़की थैले में से पत्थर निकालने से मना करती है तो उसके पिता को जेल भेज दिया जाएगा.
जमींदार और किसान की बेटी दोनों ने पंचायत की बातों को मान लिया. पंचायत के आदेशानुसार जमींदार नीचे झुका और उसने दो पत्थर उठाकर अपने थैले में डाल दिया. जब बात थैले में दोनों पत्थर डाल रहा था. तब किसान की बेटी ने देखा कि जमींदार ने दोनों काले पत्थर ही अपने थैले में डाल दिया है.
जमींदार के इस धोखे को लड़की ने देख लिया था. उसी डर लग रहा था कि कहीं उसे उस बूढ़े और कुरूप जमींदार से विवाह करना ना पड़ जाए. लेकिन वह धैर्य के साथ सोचने लगी कि इस मुसीबत से कैसे बचा जाए. इसी विकट परिस्थिति में लड़की को तीन विकल्प नजर आ रहे थे.
पहला यह कि वह पत्थर निकालने से मना कर दे और पिता को जेल जाने के लिए मजबूर कर दे
दूसरा की सबको बता दे कि जमींदार ने दोनों काले पत्थर को उठाकर सब को धोखा दिया है.
और तीसरा विकल्प कि वह चुपचाप थैले से काला पत्थर उठा ले और अपने पिता को कर्ज से बचाने के लिए उस जमींदार से विवाह करके अपना जीवन बलिदान कर दे.
उसे लग रहा था कि दूसरा उपाय उसके लिए सही है. यह विचार उसके मन में आ ही रहा था कि तभी उसने एक और उपाय सोचा लड़की जमींदार के पास गई और उसने थैली से झट से एक पत्थर को उठाया और ऐसा नाटक किया कि उसके हाथ से पत्थर फिसल गया है वहां पर बहुत सारा काले और सफेद रंग का पत्थर था. इसलिए पता नहीं चल सका की लड़की ने उस थैले से सफेद या काले रंग का पत्थर उठाया था.
तब लड़की ने सभी से कहा माफ कीजिएगा मेरे हाथ से पत्थर गिर गया. लेकिन कोई बात नहीं आप लोग इस थैले के अंदर देख लीजिए कि किस रंग का पत्थर बचा हुआ है. इससे आप लोगों को यह पता चल जाएगा कि मैंने कौन सा पत्थर उठाया था जो मेरे हाथ से फिसल गया.
जब सभी ने उस थैले में देखा कि उसमें एक काला पत्थर है. तब सभी लोगों ने मान लिया कि लड़की ने सफेद पत्थर ही थैले से निकाला था. इस शर्त के अनुसार लड़की को जमींदार से विवाह भी नहीं करना पड़ा और उसके पिता का सारा कर्ज माफ भी हो गया.
इधर जमींदार के पास इतना साहस नहीं था कि वह सभी लोगों को अपनी सारी सच्चाई बताए कि उसने दोनों ही काले पत्थर उठाए थे और वह उस लड़की से विवाह करने के लिए उसे धोखा दे रहा था. इसलिए वह चुपचाप मौन रहा. इस प्रकार किसान की बेटी की सूझ-बूझ ने उसे अपना जीवन बलिदान करने से बचा लिया.
इस कहानी से सीख-: इस तीन विकल्प हिंदी कहानी । Motivational Stories in Hindi कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्थितियां आ जाती है. जहां हमें कुछ भी दिखाई नहीं देता है. चारों तरफ धुंधला ही दिखाई देता है. यदि हम धैर्य से इस परिस्थिति में सोच विचार करें तो हमारे पास जरुर कोई न कोई रास्ता दिख ही जाएगा.
कैसी लगी ये "तीन विकल्प हिंदी कहानी । Motivational Stories in Hindi" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें.
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.