गुरुवार, 11 जून 2020

सफल होना है तो बहरे बन जाओ । Silent Motivational Stories

सफल होना है तो बहरे बन जाओ । Silent Motivational Stories

सफल होना है तो बहरे बन जाओ । Silent Motivational Stories-: आज हम एक बहुत ही प्रसिद्द कहानी को पढेंगे. यह कहानी उन लोगों के लिए है जो किसी और के कहने पर अपनी वर्षों के सपने को पूरा करने से पीछे हट जाते हैं. इस कहानी हमें यही सिखाती है कि चाहे कोई कुछ भी क्यों न बोले परन्तु हमें अपने सपने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

सफल होना है तो बहरे बन जाओ । Silent Motivational Stories
सफल होना है तो बहरे बन जाओ । Silent Motivational Stories

एक कुआं में चार मेंढक गिर गए. कुछ ही देर में वहां बहुत सारे मेंढक आ गए और कुआं में गिरे हुए अपने साथी का मनोबल बढ़ाने के उन्हें प्रोत्साहित करने लगे. सभी एक साथ एक स्वर में बोल रहे थे कि एक बार पूरी ताकत लगाकर बाहर कूदो, हो जाएगा, हिम्मत मत हारो, डटे रहो । कुछ देर तक तो गड्ढे में मेंढक कोशिश करते रहे, परन्तु अब वो बुरी तरह थक चुके थे और उनका मनोबल भी धीरे-धीरे टूटने लगा था. इतने में ऊपर से कुछ नकारात्मक प्रवृति के मेंढकों ने कुआं में गिरे मेंढकों को समझाया कि रहने दो बेटा, अब आखरी समय में क्यों शरीर को इतना तकलीफ देते हो, भगवान का नाम लो और मृत्यु को भगवान की मर्जी मानकर स्वीकार कर लो। यह कहकर सभी मेंढक जोर-जोर से, उनके आत्मा कि लिए भगवान से प्रार्थना करने लगे. हिम्मत हारकर कुछ ही देर बाद उन चार में से तीन मेंढकों की मृत्यु हो गई, लेकिन चौथे मेंढक ने हिम्मत नहीं हारी और वो लगातार बाहर निकलने की कोशिश करता रहा और अचानक उसने पूरी ताकत लगाई और निकलकर बाहर आ गया. आकर उसने सबको हिम्मत बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया. वहां के अन्य मेंढकों को समझ ही नहीं आया कि उसने धन्यवाद क्यों दिया क्योंकि वो तो उसे हार मान लेने के लिए बोल रहे थे. बाद में पता चला कि वो चौथा मेंढक बहरा था और जब सारे नकारात्मक प्रवृति के मेंढक उन्हें हार मानने के लिए कह रहे थे तो उसे लगा कि सारे मेंढक उसकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं. कुछ सुनो मत, सुनोगे ही नहीं तो फिर जवाब कैसे दोगे और इस तरह से नकारात्मकता आपको छू भी नहीं सकती. शुरू में अपनी भावनाओं को दबाने के लिए खुद से थोड़ी जबरदस्ती करनी पड़ती है, थोड़ी कृत्रिमता लानी पड़ती है लेकिन बाद में यह आसान हो जाता है. यह बिल्कुल उसी तरह से काम करता है जिसमें एक गलत पासवर्ड डालने पर ई-मेल एकाउण्ट नहीं खुलता क्योंकि वह उस पासवर्ड को स्वीकार ही नहीं करता है. इस कहानी से सीख -: मित्रो ! ठीक उस मेंढक की तरह हमारे जीवन में भी कई बार नकारात्मक प्रवृति के हमारा मनोबल गिराता है, हतोत्साहित करता है या फिर आपकी क्षमताओं पर ऊंगली उठाता है तो हमें उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उस समय "बहरे बन जाओ". आपको कैसी लगी ये "सफल होना है तो बहरे बन जाओ । Silent Motivational Stories" कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक को Comment करके जरुर बताएं.

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.