शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी | Golden Egg Story

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी | Golden Egg Story

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी | Golden Egg Story-: एक बार विजयपुर नामक गांव में हरीश नामक अंडे का एक व्यपारी रहता था उसके पास एक मुर्गी फॉर्म था उस मुर्गी फॉर्म में बहुत सारी मुर्गियां रहती थी वह आदमी मुर्गी का हमेशा ख्याल रखता था उन सब में से एक मुर्गी ऐसी थी, जिससे वह बहुत प्यार करता था इसलिए वह उस मुर्गी का बहुत जादा ख्याल रखता था

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी कार्टून

प्रतिदिन की तरह हरीश आज भी अपने मुर्गी फॉर्म पर आया। आने के बाद वह सभी मुर्गियों को देखने लगा तब उसने देखा कि वह जिस मुर्गी से बहुत अधिक प्यार करता है उसने एक अंडे दिए हैं जब वह नजदीक जाकर देखा तो पाया कि वह तो एक सोने का अंडा है

उसे देख वह अचंभित हो गया उसी यकीन नहीं हो रहा था कि एक मुर्गी ने सोने के अंडे दिए हैंवह बहुत खुश हो गया और जोर-जोर से बोलने लगा कि मेरी तो किस्मत खुल गई है अब मैं बहुत जल्द अमीर बन जाऊंगाअब वह प्रतिदिन अपने घर से मुर्गी फॉर्म आता और उसे एक सोने का अंडा मिल जाता

धीरे-धीरे वह अपने जरूरत के सारे सामानों को खरीद लाया एक दिन उसने अपने मन में सोचा कि मैं अमीर तो बन गया हूं परंतु अभी तक मैं अपने गांव का सबसे धनवान आदमी नहीं बन पाया हूं उसने अपने लिए घर जमीन और बहुत कुछ खरीद लिया था परंतु फिर भी उसका लालच बढ़ता ही जा रहा था उसे और अधिक अमीर बनने का लालच मन में आता ही जा रहा था

उसने एक दिन सोचा कि यदि उसे प्रतिदिन एक-एक सोने के अंडे मिलेंगे तो वह जल्दी अमीर नहीं बन पाएगा वह सोचने लगा कि जो मुर्गी प्रतिदिन एक सोने का अंडा देती हो यदि मैं उसे मार डालूं तो उसके पेट से सारे सोने के अंडे एक ही बार में निकाल लिया जाएगा इससे वह बहुत जल्द ही अमीर बन सकता है

हरीश जल्दी से घर गया हाथ मुहं धोया। उसने अपनी पत्नी से पूछा कि क्यों न इस सोने की अंडे देने वाली मुर्गी के पेट को काटकर एक बार में ही सारे सोने के अंडे निकाल लिए जाए। इससे हम बहुत जल्दी अमीर बन जाएंगे। पहले तो उसकी पत्नी नहीं मानी

लेकिन हरीश के बहुत समझाने पर वह मुर्गी के पेट से अंडे निकलने के लिए तैयार हो गई यह सोच कर उसने निश्चय किया कि कल वह उस मुर्गी के पेट में से सारे सोने के अंडे एक बार में ही निकाल लेगा

अगले दिन हरीश अपनी मुर्गी फॉर्म में गया और उसने सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को मार डाला और उसके पेट को काटकर देखने लगा परन्तु उसने देखा कि उसके पेट में एक भी सोने का अंडा नहीं है यह देख वह बहुत निराश हो गया और खुद को कोसते हुए कहने लगा कि हे भगवान यह मैंने क्या कर दिया

अपने लालच के कारण मैंने अपना ही नुकसान कर लिया यदि अपने लालच के कारण मैं इस मुर्गी को नहीं मारता तो मुझे प्रतिदिन एक सोने का अंडा मिलते रहता परंतु अधिक लोभ के कारण मैंने इस सोने की अंडे देने वाली मुर्गी को मार डाला और प्रतिदिन मिलने वाले सोने के अंडे से भी हाथ धो लिया और वह जोर-जोर से रोने लगा

इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी आवश्यकता से अधिक लालच नहीं करनी चाहिए और जितना मिले उसी में अपने को संतुष्ट करना चाहिए क्योंकि लालच बुरी बला है

कैसी लगी ये "सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी | Golden Egg Story" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.