प्रेरणादायक कहानी : हथौड़ा और ताला-चाबी। Lock And Key Story
प्रेरणादायक कहानी : हथौड़ा और ताला-चाबी। Lock And Key Story-: एक बार की बात है। शहर में एक दुकानदार रहता था। उसका नाम धनिक लाल था। उसकी एक छोटी सी ताले चाबी की पुरानी दुकान थी। वह काफी सस्ते दामों पर लोगों को ताले चाबी बेचा करता था। शहर के लोग भी वहां से अपने घरों के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के ताले-चाबी खरीदा करते थे। साथ ही साथ कभी कभार ताले की चाबी खो जाने पर ताले की डुप्लीकेट चाबी भी बनवाते थे।
ताले वाले की दुकान में एक भारी भरकम हथौड़ा था, जो कभी कभार ताले को तोड़ने के काम आता था। हथौड़ा के मन में हमेशा एक प्रश्न आता था कि आखिर इन छोटी-छोटी चाबी में ऐसी कौन सी विशेषता है, जो इतने मजबूत से मजबूत ताले को भी चुटकियों में खोल देती है। जबकि मुझे उन तालों को खोलने के लिए न जाने कितने ही बार प्रहार करना पड़ता है।
इसी प्रकार कुछ दिन बीत गया। एक दिन उस हथौड़े से रहा नहीं गया और जब धनिक लाल अपनी दुकान को बंद करके वापस अपने घर चला गया। तब हथौड़ा ने एक छोटी सी चाबी से पूछा कि बहन यह बताओ कि आखिर तुम्हारे अंदर ऐसी कौन सी शक्ति या गुण है, जो तुम इतने बड़े और मजबूत से मजबूत तालों को भी बड़ी आसानी से खोल देती हो।
जबकि मैं तुमसे बहुत अधिक बलशाली हूं। फिर भी मुझे उसी ताले को खोलने में बहुत प्रयत्न करना पड़ता है। हथौड़ा की बात सुनकर चाबी ने मुस्कुराते हुए कहा, दरअसल बात यह है कि तुम तालों को खोलने के लिए बल का प्रयोग करते हो और उन पर लगातार प्रहार करते हो।
इसलिए ऐसा करने से ताला खुलता नहीं बल्कि टूट जाता है। जबकि मैं ताले को बिल्कुल भी चोट नहीं पहुंचाती हूं। बल्कि मैं तो उसके मन में उतर कर उसके हृदय तक पहुंचती हूं और उसके दिल में अपनी जगह बनाती हूँ। इसके बाद मैं उनसे खुलने का अनुरोध करती हूँ, जिससे वह तुरंत खुल जाता है। अर्थात उन्हें प्रेम से खुले का अनुरोध करते हूँ। जबकि तुम ऐसा नहीं करते हो।
यदि हम उस व्यक्ति से बल के जगह प्रेम पूर्वक दिल जीते तो वह व्यक्ति सदा के लिए हमारा मित्र बन जाता है और उसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ जाती है। अर्थात हर एक चीज जिसे बल पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है उसे प्रेमपूर्वक पाया जा सकता है। लेकिन हर एक चीज जिसे प्रेम से पाया जा सकता है उसे बल पूर्व प्राप्त नहीं किया जा सकता है। यही प्राकृतिक नियम है।
कैसी लगी ये "प्रेरणादायक कहानी : हथौड़ा और ताला-चाबी। Lock And Key Story" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें।
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.