तीन-तीन गधों का बोझ | Akbar Birbal Story in Hindi
अकबर बीरबल की कहानियां : तीन-तीन गधों का बोझ-: तीन-तीन गधों का बोझ | Akbar Birbal Story in Hindi यह कहानी अधिकतर छोटे बच्चों को बहुत पसंद आता है. Akbar Birbal Ki Kahani, Akbar Birbal Story, Akbar Birbal. इस तीन-तीन गधों का बोझ Akbar Birbal Story in Hindi कहानी को अंत तक पढ़ें.
अकबर और उसके दो पुत्रों को नदी में नहाने का बहुत शौक था इसलिए वह हमेशा नदी में स्नान करने जाया करते थे । एक दिन बीरबल भी उनके साथ नदी में स्नान करने गए । बादशाह अपने पुत्रों के साथ स्नान करने गले परन्तु बीरबल नदी के किनारे जाकर बैठ गये. बीरबल अकबर और उनके पुत्रों के साथ हमेशा नदी किनारे जाया करते थे. परन्तु उन्हें नदी में नहाना पसंद नहीं था.
बीरबल बादशाह और उनके पुत्रों के कपड़ों को अपने कंधे पर उठाये हुए थे। तभी बादशाह अकबर को एक मज़ाक सूझी। उन्होंने बीरबल से मज़ाक करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि तुम्हारे कन्धों पर एक गधे का बोझ लदा हुआ है।
बीरबल तो खुद ही बहुत समझदार थे वे कहाँ चुप रहने वाले थे तुरंत बोले, “हुजूर एक नही तीन-तीन गधों का बोझ”
बीरबल की यह बात सुनकर बादशाह ने तुरंत चुप्पी साध ली क्योंकि बादशाह और उनके दोनों पुत्रों का वस्त्र बीरबल अपने कन्धों पर उठा रखे थे.
इस कहानी से सीख-: इस कहानी "अकबर बीरबल की कहानियां : तीन-तीन गधों का बोझ" से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हमेशा सोच-समझ कर ही सामने वाले का मज़ाक उड़ाना चाहिए । कई बार सामने वाले को भी बुरा लग सकता है और हो सकता है कि सामने वाला भी हमारा मजाक बना दे.
कैसी लगी ये "अकबर बीरबल की कहानियां : तीन-तीन गधों का बोझ" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें।
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.