सोमवार, 22 जून 2020

जैक मा की प्रेरणादायक जीवनी । Jack Ma Biography in Hindi

जैक मा का संक्षिप्त विवरण (Jack Ma Biography)

जैक मा का जन्म एक बहुत ही छोटे से गावं में हुआ था। इनका जन्म 10 सितम्बर सन 1964 को चीन के हन्ग्ज़्हौ (Hangzhou) नामक एक गावँ में हुआ था। जैक मा के माता-पिता गाने-बजाने का काम करते थे। जैक मा को बचपन से इंग्लिश बहुत पसंद थी।

Jack Ma Biography In Hindi
पूरा नाम (Full Name )–: मा यूं निक नेम (Nick Name)–: जैक मा जन्म तारीख़ (Date of Birth)–: 10 सितम्बर सन 1964, हन्ग्ज़्हौ (Hangzhou) पिता का नाम (Father’s Name)–: Ma Laifa माँ का नाम (Mother’s Name)–: Cui Wencai पत्नी का नाम (Wife’s Name)–: Cathy Zhang व्यवसाय (Business of Jack Ma)–: Founder of Alibaba Groups जैक मा की आयु (Age)–:         55 Years राजनीतिक दल (Party)–:             चीन की कम्युनिस्ट पार्टी
नागरिकता (Nationality)–: चायनीज जैक मा की कमाई (Net worth)–:         US $ 41.1 बिलियन (अक्टूबर 2019) कॉलेज (College)–:       हांग्जो सामान्य विश्वविद्यालय ( बीए )

जैक मा की जीवनी। (Alibaba Owner Jack Ma ki Kahani)

जैक मा का जन्म एक बहुत ही छोटे से गावं में हुआ था। इनका जन्म 10 सितम्बर सन 1964 को चीन के हन्ग्ज़्हौ (Hangzhou) नामक एक गावँ में हुआ था। जैक मा के माता-पिता गाने-बजाने का काम करते थे। जैक मा को बचपन से इंग्लिश बहुत पसंद थी। वे इंग्लिश को सीखना चाहते थे। इसे सिखने के लिए वे Hangzhou International Hotel अपने साइकिल से जाया करते थे। क्योंकि यहाँ विदेशी नागरिक आते थे जो इंग्लिश को बहुत ही अच्छी तरह बोलते थे।

Jack Ma Success Story

टूरिस्ट गाइड के रूप में जैक मा (Tourist Guide Life of Jack Ma)

Jack Ma जब Hangzhou International Hotel जाते थे तो वे वहां के विदेशी नागरिकों से टूटी-फूटी अंग्रेजी भाषा में बात किया करते थे। शुरुआत से ही चीन में अंग्रेजी भाषा अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता था। जब जैक मा ने थोड़ा बहुत अंग्रेजी बोलना सीख लिया। तब जैक मा ने एक Tourist गाइड के रूप में नौकरी करनी शुरू कर दी।

जैक मा की शिक्षा (Jack Ma: Education)

वे विदेशी लोगों को घुमने के लिए Tourist गाइड किया करते थे। धीरे-धीरे जैक मा अंग्रेजी भाषा बोलने व समझने में बहुत एक्सपर्ट हो गए। यह काम जैक मा ने लगभग 9 वर्षो तक किया। Hangzhou Institute of Electronic Engineering कॉलेज में जैक मा अंग्रेजी शिक्षक के तौर पर वहां अंग्रेजी पढ़ाते थे।

जैक मा जब Tourist गाइड के रूप में काम करते थे तब उनका एक बहुत ही अच्छा विदेशी मित्र भी बना। Jack Ma का असली नाम यूँ था। चीनी भाषा में ये नाम लेना बहुत ही कठिन काम था। इसलिए उनके विदेशी मित्र ने उनका नया नाम Jack Ma रख दिया। अब सभी लोग उन्हें जैक मा के नाम से पुकारने लगे। उसके बाद जैक मा ने नौकरी ढूँढना शुरू कर दिए।

जैक मा का संघर्ष जीवन (Struggle Life of Jack Ma)

Jack Ma का जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा है। इन्होंने 30 से भी अधिक नौकरियों के लिए इंटरव्यू दिया। लेकिन हर जगह उन्हें रिजेक्ट ही कर दिया गया। उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली। एक बार वे पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन किया परन्तु उन्हें देखते ही रिजेक्ट कर दिया गया। क्योंकि वे दिखने में पतले-दुबले इंसान थे। एक बार उनके शहर में KFC का Restaurant का एक स्टोर खुला था। उन्होंने वहां भी नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया। उस KFC Restaurant में जॉब इंटरव्यू के लिए कुल 24 लोग गए थे। उनमें से 23 लोगों को जॉब मिल गया। परन्तु उन 24 लोगों में से एक मात्र जैक मा ही थे जिसे जॉब नहीं मिला। इसी से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि Jack Ma का जीवन कितना संघर्ष पूर्ण रहा होगा।

जैक मा का अमेरिकी दौरा (Jack Ma’s goes First time to USA in 1995)

Jack Ma ने पहली बार इन्टरनेट के बारे में सन 1994 में सुना। तब जैक मा 1995 में अपने कुछ दोस्तों की मदद से पहली बार अमेरिका गए। वो भी इस इन्टरनेट के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए। वहां पहली बार उन्होंने इन्टरनेट चलाया और देखा कि इन्टरनेट कैसे काम करता है। इन्टरनेट पर पहली बार जैक मा ने Bear शब्द को Search किया। उन्हें इस शब्द का अर्थ अलग-अलग साईटों पर कई प्रकार की जानकारियां मिली। यहाँ पर Jack Ma ने अपने देश के बारे में इन्टरनेट पर सर्च किया तो देखा कि कुछ अधिक जानकारी नहीं मिली उन्हें। जब उन्होंने ध्यान से देखा तब पाया कि इन्टरनेट पर चीनी भाषा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तभी उनके दिमाग में एक आईडिया आया। अपने देश के बारे इन्टरनेट पर ज्यादा कुछ नहीं मिलने पर उन्हें दुःख हुआ। उन्हें लगा कि टेक्नोलॉजी के मामले में हमारा देश चीन अन्य देशों से बहुत पीछे है।

Jack Ma Awards And Achievements

वेबसाइट बनाने का बिजनेस (Alibaba Owner Jack Ma Success Story in Hindi)

Jack Ma ने अपने देश चीन की जानकारी की पहली वेबसाइट बनाने के बारे में सोचा। अपने अमरीकी मित्र के साथ उन्होंने चीन की जानकारी देने वाला एक पहला वेबसाइट बनाया। वेबसाइट बनाने के कुछ ही घंटों में उन्हें कुछ चीनी लोगों का ईमेल आने लगा। इसके बाद ही जैक मा को इन्टरनेट की ताकत का अंदाजा हो गया। उसी वर्ष सन 1995 में Jack Ma और उनकी पत्नी अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर $ 20,000 जमा करके वेबसाइट बनाने वाली एक कंपनी की शुरुआत की। इस कंपनी का नाम उन्होंने China Yellow Pages रखा। यह कंपनी दूसरे कंपनी के लिए वेबसाइट बनाने का काम करती थी। जैक मा द्वारा बनाये गए इस कंपनी ने 3 वर्ष के भीतर ही लगभग 3 लाख डॉलर का प्रॉफिट किया। उसके बाद जैक और उनकी कंपनी ने चीन के कंपनी के लिए वेबसाइट बनाने लगे। जैक ने खुद बताया कि जब वे दूसरी कंपनी के लिए वेबसाईट बनाने का काम करते थे तो उन्हें काम को छोड़कर टीवी देखना और ताश खेलना पड़ता था। क्योंकि उस टाइम इन्टरनेट का स्पीड बहुत स्लो होती थी। आधा पेज बनने में 3.5 घंटे का समय लग लग जाते थे। जैक ने 33 वर्ष की उम्र में अपना पहला कंप्यूटर लिया था। Jack Ma 1998-1999 के दौरान एक IT कंपनी में भी काम किया। जो China International Electronic Commerce Center के द्वारा स्थापित किया गया था। बाद में जैक अपने 17 दोस्तों के साथ फिर से अपने गावं Hangzhou वापस आ गए, जहाँ उनका जन्म हुआ था।

अलीबाबा कंपनी की शुरुआत (Alibaba Founder)

जैक मा अपने 17 दोस्तों के साथ एक पहला B to B E-Commerce वेबसाइट की शुरुआत किया। जैक ने बताया कि एक बार वे San Francisco के एक कॉफ़ी शॉप में कॉफ़ी पी रहे थे और इसी बीच उन्होंने वहां की एक Waitress से पूछा कि क्या तुम्हें Alibaba के बारे में पता है। तो उस Waitress ने जवाब दिया खुल जा सिम-सिम !

उसके बाद जैक ने कई भारतीय, अमरीकी और अन्य देशों के व्यक्तियों से वही सवाल पूछा कि क्या आप Alibaba के बारे में जानते हैं। सबका जवाब एक ही था, हाँ। इसके बाद Jack Ma ने अपनी कंपनी को Alibaba Groups के नाम से शुरू कर दिया।

Alibaba Founder
धीरे-धीरे Alibaba Groups ने पूरी दुनिया ने अपना नाम कमाया। उसने 240 से भी अधिक देशों में अपना बिज़नस शुरू किया। Alibaba कंपनी ने New York Stock Exchange के अनुसार 25 Billion डॉलर वैल्यू की कंपनी खड़ी कर दी। जो कि एक बहुत बड़ी सफलता थी। यह सितम्बर 2014 के आंकड़ों के अनुसार है। 10 सितम्बर 2017 को फ़ोर्ब्स के एक रिपोर्ट के अनुसार Jack Ma की कुल कमाई 37।6 Billion डॉलर है। 2017 के एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में इस कंपनी में 50,000 से अधिक लोग काम कर रहे हैं। Alibaba Groups के सभी सहायक कंपनियों का लिस्ट नीचे है।

पुरस्कार Awards

➤ सितम्बर 2005 में जैक मा को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा "यंग ग्लोबल लीडर" चुना गया। ➤ फॉर्च्यून ने जैक मा को 2005 में "एशिया के 25 सबसे शक्तिशाली व्यवसायी" में से एक के रूप में भी चुना। ➤ बिजनेसवेक ने उन्हें 2007 में "बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर" के रूप नामित किया। ➤ 2008 में, बैरॉन ने उन्हें 30 "विश्व के सर्वश्रेष्ठ सीईओ" में से एक के रूप में चुना। ➤ 2015 में, एशियाई पुरस्कार ने उन्हें एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया। ➤ 2017 में, फॉर्च्यून ने अपने विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची में मा को दूसरे स्थान पर रखा। ➤ 2017 में, केपीएमजी सर्वेक्षण ने वैश्विक तकनीकी नवाचार दूरदर्शी सर्वेक्षण में मा को तीसरा स्थान दिया।

जैक मा के अनमोल वचन (Jack Ma Quotes) –

मैं चाहता हूं कि साधारण व्यक्ति भी लोकतंत्र का मतलब समझ सके।
➤ सफलता प्राप्त करने के लिए धैर्य का होना अति आवश्यक होता है।
यदि ग्राहक आपसे प्यार करता है तो सरकार को आपसे प्यार करना ही होगा। जब हमारे पास अधिक पैसे होते हैं तो हम गलतियां करना शुरु कर देते हैं।
आप कभी नहीं जान सकते कि आप अपने जीवन में कितना कुछ कर सकते हैं।
कभी भी कीमत पर प्रतिस्पर्धा मत करो बल्कि इनोवेशन और सेवाओं पर प्रतिस्पर्धा करो। आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए सही लोगों की आवश्यकता होती है ना की सबसे अच्छे लोगों की। दुनिया यह भूल जाएगी कि आपने क्या कहा है लेकिन निश्चित तौर पर वह यह नहीं भूल पाएगी कि आपने क्या किया है। किसी भी लीडर के अंदर अधिक धैर्य की आवश्यकता होती है और उसे वह सहन करना चाहिए जो उसके कर्मचारी नहीं कर सकते हैं। परेशानी से कभी हार मत मानो आज कठिन है कल और भी इसे बदतर होगा परंतु परसों धूप जरूर खिलेगी। आपको अपनी प्रतिद्वंदी से सीख लेनी चाहिए परंतु कभी भी उसका नकल नहीं करना चाहिए। मैं सम्मानित किया जाना चाहता हूं ना कि पसंद किया जाना। यदि अलीबाबा माइक्रोसॉफ्ट या वॉलमार्ट नहीं बन पाता है तो जीवन भर इस बात का मुझे अफसोस रहेगा। हमारे पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती कमी होती है तो सिर्फ सपने देखने वाले वैसे लोगों की जो अपने सपनों के लिए मर सके।

Jack Ma Quotes On Sales

इनके जीवन से सीख (Jack Ma Motivation in Hindi)

आज वो हम सब को एक प्रेरणा देते हैं और सिखाते हैं की चाहें जीवन में आपके जीवन में जितनी भी मुश्कलें या असफलताएं क्यों न आ जाएँ। आपको कभी भी हार नहीं मनना चाहिए क्योंकि बार-बार असफलता झेलने वाले व्यक्ति को ही सफकता मिलती। Jack Ma वैसे व्यक्ति थे जिन्हें वेटर्स की नौकरी से भी निकाल दिया गया। अगर चाहते तो वे भी किस्मत को कोसते रहते कि क्यों 23 लोगों को जॉब मिल गया लेकिन मुझे ही नहीं मिला। विचार कीजिये कि यदि Jack Ma को उस दिन वेटर की नौकरी मिल जाती तो आज इतने अमीर इंसान बन पाते। इसलिए जब कभी भी आपको अफसलता मिलती हो तो धैर्य रखें। आपको सफलता जरुर मिलेगी। बस जरुरत है तो लगातार मेहनत करते रहने की। कैसी लगी जैक मा की प्रेरणादायक जीवनी । Jack Ma Biography in Hindi नीचे Comment करके जरुर बताएं। यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Biography/ Stories पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस व्यक्ति का नाम हमें Comment करके जरुर बताएं। ताकि हम उस व्यक्ति पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें। ---------✱✱✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.