मुकेश अंबानी का जीवन परिचय। Mukesh Ambani Biography in Hindi
Mukesh Ambani-: मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यापारियों में से एक हैं। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी Reliance Industry Ltd के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। इनकी कंपनी विश्व के सबसे फेमस कंपनियों में से एक है।
मुकेश अंबानी संक्षिप्त विवरण (Mukesh Ambani Biography)
पूरा नाम (Full Name )–: मुकेश धीरूभाई अंबानी
निक नेम (Nick Name)–: मुकु
जन्म तारीख़ (Date of Birth)–: 19 अप्रैल 1957, (यमन के अदेन शहर में)
पिता का नाम (Father’s Name)–: धीरूभाई अंबानी
माँ का नाम (Mother’s Name)–: कोकिला बेन अंबानी
पत्नी का नाम (Wife’s Name)–: नीता अंबानी
बहन का नाम (Sister’s Name) नीना कोठारी और दीप्ति सल्गओंकर
भाई का नाम (Brother’s Name)–: अनिल अंबानी
बेटों का नाम (Son’s Name)–: आकाश अंबानी और अनंत अंबानी
बेटी का नाम (Daughter’s Name)–: ईशा अंबानी
व्यवसाय (Business of Ambani)–: Chairman of Reliance Industries Ltd.
मुकेश अंबानी की आयु (Age)–: 63 Years
मुकेश अंबानी का घर (Home)–: एंटीलिया ,दक्षिण मुंबई, भारत
नागरिकता (Nationality)–: भारतीय
मुकेश अंबानी की कमाई (Net worth)–: $ 7,120 Crores USD (2020)
अचीवमेंट (Achievement) एशिया के सबसे अमीर व्यापारी
कॉलेज (College)–: रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, माटुंगा, मुंबई, भारत, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए
मुकेश अंबानी की शिक्षा–: केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से परास्नातक (बीच में ही छोड़ दी)
मुकेश अंबानी आरंभिक जीवन ( Mukesh Ambani Early Life)
मुकेश अंबानी का जीवन परिचय। Biography of Mukesh Ambani-: मुकेश अम्बानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 में यमन में स्थित अदेन शहर में हुआ था। उनकी माँ का नाम कोकिलाबेन अंबानी था और पिता का नाम धीरुभाई अंबानी था, जो कि एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे। इसके अलावा उनकी दो बहने भी है जिनका नाम दीप्ती सल्गओंकर और नीना कोठारी है। मुकेश अंबानी के एक छोटे भाई है, जिनका नाम अनिल अंबानी हैं। उनके पिता धीरुभाई अंबानी अदेन में ही काम करते थे।
1970 के दशक तक मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई के भुलेश्वर में दो कमरों के एक मकान में गुजारा किया करता था पर कुछ सालों बाद धीरुभाई ने मुंबई के कोलाबा में एक 14 मंजिल ईमारत जिसका नाम (सी विंड) था उसको खरीद लिया जहाँ मुकेश अम्बानी परिवार के सभी अन्य सदस्य कई सालों तक वहां रहे।
मुकेश अंबानी का पारिवारिक जीवन (Family Life of Mukesh Ambani)
मुकेश अंबानी के भाई का नाम अनिल अंबानी है। इनकी दो बहनें भी हैं जिनका नाम नीना कोठारी और दीप्ति सल्गओंकर है। मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से शादी किया हैं। उनकी एक बेटी है – ईशा अंबानी और दो बेटे है– आकाश अंबानी और अनंत अंबानी।मुकेश अंबानी का घर (Mukesh Ambani House)
मुकेश अंबानी वर्तमान में एंटीलिया (भवन) में रह रहे हैं, जो कि 27 मंजिला ईमारत हैं। घर की कीमत एक अरब डॉलर है और इसीलिये इसे दुनिया का सबसे महंगा घर कहा जाता है। एंटीलिया दक्षिण मुंबई, भारत में एक निजी घर है। इसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास है और दिन में 24 घंटे इस निवास की देखरेख के लिए 600 कर्मचारी हैं।
मुकेश अंबानी की शिक्षा (Education of Mukesh Ambani)
मुकेश अंबानी की शुरूआती शिक्षा मुंबई के अबाय मोरिस्चा स्कूल में हुयी तथा उन्होंने कैमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री यूडीसीटी से प्राप्त की। बाद में मुकेश अंबानी एम बी ए करने के लिये स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय भी गए किन्तु पहले वर्ष के बाद ही उन्होंने अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया।
मुकेश अंबानी का व्यक्तिगत जीवन (Mukesh Ambani Personal Life)
अंबानी का व्यक्तिगत जीवन बहुत ही साधारण है। इनका धर्म हिन्दू है। मुकेश अंबानी को पुराने हिंदी गाने सुनना, फिल्म देखना और तैरना बहुत पसंद है। इनके पास बहुत सारी लक्जरी कारें भी हैं। जैसे- BMW-760li, रोल्स रॉयस प्रेत, बेंटले फ्लाइंग स्पूर इत्यादि। इनका निजी पसंदीदा गाड़ी एक अनुकूलित वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। इसके अलावे इनके पास फाल्कन 900EX और बोइंग बिजनेस जेट 2 भी है।
इतने अमीर आदमी होने के बाद भी मुकेश अंबानी बहुत सादा जीवन जीते हैं। आम तौर पर वह एक साधारण शर्ट और काले रंग का पैंट पहनते हैं। ये कपड़ों के मामले में किसी भी ब्रांड का पालन नहीं करते हैं। यह एक गुजरती व्यक्ति हैं जिन्हें गुजराती भोजन बहुत पसंद हैं। इनका पसंदीदा भोजन भुनी हुयी मूंगफली, डोसा, चाट और पानकी है।
मुकेश अंबानी का व्यवसाय (Business of Mukesh Ambani)
मुकेश अंबानी अपने पारिवारिक बिजनेस से सन 1981 में जुड़ गए थे। इनके पिता धीरूभाई अंबानी ही थे जिन्होंने रिलायंस इंडस्ट्री की शुरुआत की थी। मुकेश अंबानी ने केवल कपड़ा से लेकर क्षेत्रों तक पॉलिएस्टर फाइबर, पेट्रोलियम परिष्करण और पेट्रोकेमिकल्स के रूप में विविधता से कंपनी की गतिविधियों का विस्तार शुरू किया पर बहुत जल्द, वह तेल और उत्पादन और प्राकृतिक गैस की खोज में भी आगे बढ़ गए।
मुकेश अंबानी पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. इन्होंने केमिकल टेक्नोलॉजी संस्थान के गवर्नर्स बोर्ड पर भी काम किया है. वह रिलायंस रिटेल लिमिटेड की लेखा परीक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं. ये रिलायंस एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन डीएमसीसी के भी अध्यक्ष हैं। वह गांधीनगर गुजरात में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं। मुकेश अंबानी वर्तमान में रिलायंस पेट्रोलियम में बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
1980 में देश की तत्कालिन प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गाँधी ने PFY (पॉलिएस्टर फिलामेंट यार्न ) का निर्माण प्राइवेट क्षेत्र के लोगों के लिए भी खोल दिया। तब टाटा, बिरला तथा 43 और भी बड़ी बड़ी कंपनीयों के साथ रिलायंस ने भी लाइसेंस पाने में सफलता पाई। PFY कारखाने का जब निर्माण शुरू हो रहा था तब इनके पिता धीरूभाई अंबानी ने मुकेश अंबानी को MBA की पढ़ाई के बीच में ही बुला लिया। जिसके कारण मुकेश अंबानी को अपनी MBA की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा। और वह भारत वापस आ गए और कारखाने के निर्माण के कार्य में मेहनत करने लगे।
पेट्रोलियम रिफायनरी (Petroleum Refinery)
मुकेश अंबानी ने गुजरात के जामनगर में एक बुनियादी स्तर की विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी की स्थापना में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। लगभग 1,00000 करोड़ रूपये की लागत से इस रिफायनरी का निर्माण किया गया। इस रिफायनरी में पावर जेनरेशन, पेट्रोकेमिकल, तथा पोर्ट तथा सम्बंधित आधारभूत ढांचा है।
रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Infocom Ltd.)
मुकेश अंबानी ने ही अपने द्वारा किये गए मेहनत से भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में से ‘रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड’ ( रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड) की स्थापना की। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर से ‘रिलायंस जिओ’ के माध्यम से दूरसंचार के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी. मुकेश अंबानी ने अपने ‘रिलायंस जिओ’ की मदद से बहुत ही कम कीमत पर भारत के शहर से लेकर गाँव तक 4G सेवाएं शुरू कर दी. इनके इस कदम से लोगों के बीच जिओ काफी पोपुलर हो गया और कम कीमत पर इन्टरनेट उपलब्ध कराने के कारण ही यह लोगों को आकर्षित कर रही है।
मुकेश अंबानी की कमाई ( Mukesh Ambani Net-worth)
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ये दुनियां के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं। दुनिया की जानी मानी संस्था फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को वर्ष 2014 में भारत का सबसे अमीर व्यक्ति तथा विश्व का 40 वां सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया। वर्तमान समय में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति $ 6,850 करोड़ (वर्ष 2020 के अनुसार) है।
साथ ही साथ वर्ष 2015 तक मुकेश अंबानी को दुनिया का 39 वां सबसे धनी व्यक्ति के रूप में गिना जाने लगा। मुकेश अंबानी Reliance Industry के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक के साथ साथ सबसे बड़े शेयर होल्डर भी है जो कि भारत की एक निजी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी है।
एक अनुमान के अनुसार कंपनी में उनका लगभग 44.7% शेयर है। बाजार मूल्य के मामले में रिलायंस इंडस्ट्री भारत के अग्रणी कंपनियों में से एक है। मुकेश अंबानी IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के एक क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस के मालिक भी हैं। फोर्ब्स संस्था के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का मूल्य 22.2 अरब अमेरिकी डॉलर है। इसलिए वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
पुरस्कार Awards
➤ सितम्बर 2004 में मुकेश अंबानी को ‘टेलिकॉम मैंन ऑफ़ द ईयर’ के लिए वौइस् एंड डाटा पत्रिका ने नामित किया।
➤ फोर्च्यून पत्रिका ने अगस्त 2004 के एक लेख में बताया कि एशिया के सबसे शक्तिशाली कारोबारियों की 25 सूचि में मुकेश अंबानी को 13वां स्थान मिला है।
➤ द पॉवर लिस्ट मई 2004 में मुकेश अंबानी ने लगातर दुसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया।
➤ वर्ष 2004 के मई माह में मुकेश अंबानी को एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवार्ड एशिया सोसाइटी और वॉशिंगटन डी सी द्वारा प्रदान किया गया।
➤ सन 2007 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों "चित्रलेखा पर्सन ऑफ़ द ईयर 2007" से भी सम्मानित किया गया।
➤ वर्ष 2007 में ही NDTV द्वारा ‘बिज़नसमैंन ऑफ़ द ईयर" पुरस्कार से नवाजा गया।
➤ वाशिंगटन में वर्ष 2007 में यूनाईटेड स्टेटस-इंडिया बिज़नस कौंसिल (USIBC) ने मुकेश अम्बानी को “ग्लोबल विज़न” लीडरशिप अवार्ड दिया।
➤ नवम्बर 2004 में प्राईस वाटर हाउस कूपर्स द्वारा कराये गए एवं फाइनेंशियल टाइम्स लन्दन में प्रकाशित सर्वे में मुकेश अम्बानी को चार सीईओ में दूसरा स्थान मिला।
➤ अक्टूबर 2004 में टोटल टेलिकॉम ने दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर मुकेश अम्बानी को वर्ल्ड कम्युनिकेशन अवार्ड दिया।
मुकेश अंबानी से जुड़ी रोचक बातें (Interesting Facts) –
➤ मुकेश अंबानी धूम्रपान (Smoking) नहीं करते हैं. ➤ इनका जन्म एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार धीरुभाई अंबानी और कोकोला बेन के घर हुआ. ➤ स्कूली दिनों में मुकेश अंबानी होकी खेल बहुत पसंद था. ➤ आनंद महिंद्रा मुकेश अंबानी के स्कूल समय के अच्छे दोस्तों में से एक थे. ➤ मुकेश अंबानी पब्लिक प्लेस में बोलने में संकोच करते हैं.➤ मुकेश अंबानी को ब्रांडेड कार रखना बहुत पसंद है, जिस कारण इनके पास बहुत सी कारें हैं.➤ मुकेश अंबानी दुनिया में सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति हैं. ➤ वर्ष 2006 में मुकेश अंबानी ने Super Market रिलायंस फ्रेश की शुरुआत की. ➤ इन्हें साधारण रहना बहुत पसंद है. ये आम तौर पर सफेद शर्ट और काले रंग का पैंट पहनना पसंद करते हैं.➤ 18 वर्ष की आयु में धीरुभाई अंबानी ने मुकेश अंबानी को Reliance Industry के बोर्ड सदस्यों में शामिल किया. ➤ इन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया और अपने पिता के साथ PFY कारखाना स्थपित करने में झूट गये.➤ मुकेश अंबानी ने 14 जुलाई 1999 को गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी स्थापित की.➤ वर्ष 2005 में, अपने पिता धीरुभाई अंबानी की मृत्यु के 3 वर्ष बाद मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी Reliance Industry में अलग हो गये.
➤ पसंदीदा रंग–: सफेद
➤ पसंदीदा व्यक्ति–: धीरूभाई अंबानी और आनंद महिंद्रा
➤ पसंदीदा अभिनेता–: ऋतिक रोशन
मुकेश अंबानी के अनमोल वचन – MUKESH AMBANI QUOTES
➤ रिश्ते और विश्वास यही दोनों जीवन के आधार हैं.
➤ हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, परन्तु किसी भी कीमत पर यह नहीं.
➤ मैं यह मानता हूँ कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए समान अवसर उपलब्ध है.
➤ हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति रातों रात सफल नहीं हुआ है. आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना पड़ेगा क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.
➤ जीवन में कुछ रिस्क जरुर लें, क्योंकि यह रिस्क लेने वाला ही होता है जो इतिहास के पन्नों को बदल देता है.
कैसी लगी ये "मुकेश अंबानी का जीवन परिचय। Mukesh Ambani Biography in Hindi" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर Biography पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें।
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.