गुरुवार, 9 जुलाई 2020

सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty

सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty

सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty-: रामपुर नामक गांव में एक बहुत ही शातिर चोर रहता था वह इतना शातिर था कि हर जगह जाकर चोरी किया करता था और उसी से अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था

चोर को अब रोज-रोज चोरी करने में मन नहीं लगता था। एक दिन चोर ने अपने मन में सोचा कि क्यों न कोई बड़ी चोरी का प्लान बनाया जाय जिससे कभी भी जीवन में दोबारा चोरी करना न पड़े और उसी से उसका गुजारा आसानी से हो सके। यह सोच कर वह चोर कोई बड़ा हाथ मारने की प्लानिंग करने लगा।

सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty
सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty

चोर धनी व्यक्ति का पता लगाने लगा। कुछ दिनों बाद उसे अपने गांव से दूर शहर में एक बहुत ही बड़ा धनी व्यक्ति का पता चला। उसने प्लान बनाया और उस धनी व्यक्ति के पास नौकर का काम मांगने चला गया. सेठ बहुत दयालु था उसे उस चोर पर दया आ गया और उसने उसे अपने घर काम पर रख लिया

वह उस व्यक्ति के घर में किचन के साथ-साथ साफ-सफाई का काम भी करने लगा और धीरे-धीरे वह अपने मालिक का विश्वास जीतने लगा।
धीरे-धीरे उसका मालिक भी उस पर विश्वास करने लगा और उसे अपना राज भी बताने लगा। अब उसका मालिक उस चोर पर अपना घर छोड़कर घर से बाहर काम पर चला जाता।

दो-तीन दिन बाद अपने घर लौटता था। चोर को अब यकीन हो गया था कि उसका मालिक उस पर बहुत भरोसा कर रहा है और उसके लिए यहाँ चोरी करना बहुत आसन काम है।
वह चोरी करने का प्लानिंग कर ही रहा था कि अचानक उसके मालिक का फोन आया कि मैं 10 दिनों के लिए अपने बिजनेस के काम से विदेश जा रहा हूँ तुम घर का ख्याल रखना यह सुनकर
चोर के ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उसने सोचा यह तो सोने पर सुहागा हो गया। उसने सोचा यही अच्छा मौका है आज ही पूरा घर साफ कर देता हूँ
तभी उसके यहाँ एक भिखारी आया। भिखारी ने कहा भगवान के नाम पर कुछ दे दो मालिक। यह सुन उस चोर ने उसे भिखारी से कहा की मैं आपको कुछ नहीं दे सकता क्योंकि मैं इस घर का मालिक नहीं हूँ। मेरा मालिक काम से बाहर गए हैं।

यह सुन भिखारी ने कहा कि मित्र तुम बहुत किस्मत वाले हो कि तुम्हारा मालिक तुम पर इतना भरोसा करता है। अपना सब कुछ तुम्हारे भरोसे छोड़कर बाहर गया है। तुम कभी भी अपने मालिक का भरोसा मत तोड़ना।
यह कहकर भिखारी वहां से चला गया अब चोर धर्म संकट में पड़ गया उसने सोचा इस भिखारी की बात तो सही है मेरा मालिक सारा घर मुझ पर छोड़कर गया है उसे सच में मुझ पर बहुत भरोसा है लेकिन अभी मैं मालिक से 20,000 रूपये मांगू तो देने से मना कर देगा
उसने सोचा कि एक बार मांग कर देख लेता हूँ यदि दे दिया तो चोरी नहीं करूँगा और नहीं दिया तब कर लूँगा उसने फोन लगाया और मालिक से बोला कि मालिक मुझे 20,000 रूपये की सख्त जरुरत है, क्या मुझे अभी पैसे मिल सकते हैं ?
मालिक ने कहा ठीक है मेरे अलमारी में से 20,000 रूपये निकाल लो। अलमारी की चाबी ड्रा में रखी हुई है जब चोर ने अलमारी खोला तो देखा कि वहां एक लाख रूपये रखा हुआ है यह देख चोर के आखों में आंसू आ गए, कि मेरा मालिक मुझ पर कितना भरोसा करता है।

चोर ने सोचा कि मैं कितना बड़ा पाप करने जा रहा था मैंने तो बस 20,000 रूपये माँगा परन्तु इसमें तो एक लाख रूपये है फिर भी मालिक ने बिना किसी संदेह के मुझे अलमारी का चाभी बता दिया जबकि मेरे मालिक को पता भी नहीं कि मैं कहाँ रहता हूँ और कौन हूँ। यह देख उसे अपने आप ग्लानी होने लगी, कि कितने शर्म की बात है मैं अपने मालिक के घर ही चोरी करने जा रहा था।

अब चोर मालिक का इंतजार करने लगा
10 दिन जब उसका मालिक वापस आया तब उसने अपने मालिक को अपनी असलियत बता दिया कि मैं एक चोर हूँ और मैं यहाँ चोरी करने के इरादे से ही आया था। परन्तु आपके भरोसा ने मुझे चोरी करने से रोक दिया

यह सुनकर मालिक ने कहा कि किसने कहा कि तुम चोर हो यदि तुम चोर होते तो अब तक सारा घर साफ कर दिए होते और कब का यहाँ से चंपत हो चुके होतेतुम्हारे भीतर अब भी इंसानियत है तभी तो तुमने इतनी ईमानदारी से अपना जुर्म मान लिया

तुम पहले क्या थे ? यह भूल जाओ। बस एक बात का ध्यान रखना कि कभी भी किसी के विश्वास को ठेस मत पहुंचाना। चोर ने हाँ में सर हिलाया। और प्रण लिया कि आज के बाद वह कभी भी चोरी नहीं करेगा। फिर दोनों अपने-अपने काम पर लग गए।
इस कहानी से सीख-: इस कहानी "सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty" से हमें यही सीख मिलती है कि हमें अपने जीवन में सदा अच्छे काम करना चाहिए क्योंकि अच्छे कर्म का अच्छा फल और बुरे कर्म का बुरा फल अवश्य मिलता है।

कैसी लगी ये "सेठ और ईमानदार चोर । Moral Stories Teaching Honesty" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.