बुधवार, 15 जुलाई 2020

पंचतंत्र की कहानी : लालची कुत्ता (Greedy Dog Stories )

पंचतंत्र की कहानी : लालची कुत्ता (Greedy Dog Stories )

पंचतंत्र की कहानी : लालची कुत्ता (Greedy Dog Stories)-: एक बार की बात है रामपुर नामक एक गांव में एक बहुत ही लालची कुत्ता रहता था वह हमेशा ही कुछ ना कुछ खाने की फिराक में रहता था

Panchtantra Greedy Dog Story
Greedy Dog Story

उसका कभी भी पेट नहीं भरता था वह हमेशा खाने की तलाश में इधर-उधर भटकते रहता था एक दिन शाम के समय वह कुत्ता हमेशा की तरह खाने की तलाश में इधर उधर घूम रहा था

तभी उसने देखा कि पास ही के होटल के पास एक रोटी का टुकड़ा पड़ा हुआ है उसने झट से उस रोटी के टुकड़े को अपने मुंह में उठाया और वहां से चल दिया उसने सोचा कि कहीं एकांत में जाकरइस रोटी के टुकडे को आनंद से खाया जाए एकांत जगह की खोज करते हुए वह कुत्ता नदी किनारे जा पहुंचा

नदी किनारे पहुंचकर उसने नदी में झांका तो अचानक उसने अपनी परछाई नदी में देखी वह समझ नहीं पाया कि यह उसकी परछाईं है या फिर किसी दूसरे कुत्ते की

Lalchi Kutte Ki Kahani Likhi Huee
Lalchi Kutta Ki Kahani

उसने मन ही मन सोचा कि शायद नदी में कोई दूसरा कुत्ता है जिसके मुंह में भी एक रोटी का टुकड़ा है उस लालची कुत्ते ने सोचा कि क्यों ना इस नदी वाले कुत्ते का भी रोटी छीन लिया जाय

अगर इस कुत्ता का रोटी भी उसे मिल जाए तो खाने का मजा दोगुना हो जाएगा और उसका पेट भी भर जाएगा यह सोच कर उस लालची कुत्ते ने जोर से भौंकना शुरु कर दिया उसके भौंकते ही उसके मुंह से रोटी का टुकड़ा नदी में गिर गया

अब वह अपना रोटी का टुकड़ा भी खो बैठा उसे समझ में आ गया कि वह जिसे दुसरा कुत्ता समझ रहा था असल में वह उसकी ही परछाई थी उसने अधिक लालच के कारण अपने हाथ आए रोटी के टुकड़े को भी गवां दियाअब वह बहुत पछताने लगा और मुंह लटका कर वापस गांव आ गया

Lalchi Kutta Image
Dog Cartoon Story

इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि अधिक लालच बुरी बला है हमें अपने में ही संतोष करना चाहिए और जो मिला उसी से संतुष्ट होना चाहिए यदि हम किसी और की चीजें छीनने का प्रयास करेंगे तो हमारे पास जो कुछ भी है हम उस से भी हाथ धो बैठेंगे

कैसी लगी ये "पंचतंत्र की कहानी : लालची कुत्ता (Greedy Dog Stories )" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.