प्रेरणादायक हिंदी कहानी : जीवन के कंकर, पत्थर और रेत
प्रेरणादायक हिंदी कहानी : जीवन के कंकर पत्थर और रेत-: आनंदपुर नामक गांव में एक कॉलेज था। उस कॉलेज में साइकोलॉजी के एक प्रोफेसर थे। वह प्रोफेसर बहुत ही विद्वान थे। और अपने वर्ग के छात्रों को हमेशा जीवन के व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा दिया करते थे। छात्र भी इस प्रोफेसर की बातों को बड़े ध्यान से सुनते थे। सभी इनके वर्ग में शांति से पढ़ते थे।
एक दिन उन्होंने क्लास को प्रारंभ की। उस दिन वह अपने साथ एक खाली सीसे का जार(डिब्बा) लिया। फिर उन्होंने उस जार में पत्थर के थोड़े बड़े-बड़े टुकड़े को डालना प्रारंभ कर दिया। यह देख सभी छात्र हैरान थे। परन्तु सभी चुपचाप देख रहे था। प्रोफेसर ने पत्थर से उस जार को भर दिया। तभी उस प्रोफेसर ने अपने वर्ग के छात्रों से पूछा कि क्या यह जार भर गया है?
तब सभी छात्रों ने एक साथ उत्तर दिया कि हां। अब उस प्रोफेसर ने फिर अपने बैग से एक छोटे-छोटे कंकरों से भरे ए बॉक्स लिया और उन्होंने कंकर को निकाल कर उस शीशे के जार में डालने लगे। बीच-बीच में वे उस जार को हिलाते भी थे। इस प्रकार यह छोटे-छोटे कंकर पत्थरों से भरे जार के बीच में सेटल हो गए।
एक बार फिर उन्होंने छात्र से पूछा कि क्या जार भर गया है? और सभी ने हाँ में उत्तर दिया। तभी प्रोफेसर ने अपने बैग से एक और बॉक्स निकाला जिसमें रेत भरी हुई थी। फिर उन्होंने उस रेत को, उसी जार में डालना प्रारंभ कर दिया। और बीच-बीच में उस जार को हिलाने लगे, जिससे कि बची हुई थोड़ी सी जगह भी उस रेत से भर गई। फिर प्रोफेसर ने पूछा कि क्या जार भर गया है?
सभी ने एक साथ उत्तर दिया हां। अब तो बिल्कुल भर गया है। तब अंत में प्रोफेसर ने टेबल पर पानी से भरे एक ग्लास को उठाया और एक ग्लास पानी उसी जार में डाल दिया। और फिर उस जार को थोड़ा हिलाया जिससे कि सारा पानी भी जार के अंदर चला गया। प्रोफेसर ने पुन: प्रश्न किया क्या अब यह जार में कुछ और भी भरा जा सकता है?
सभी ने एक साथ उत्तर दिया नहीं।
प्रोफेसर ने कहा आपका उत्तर सही है। फिर प्रोफेसर ने सभी छात्रों को विस्तार से समझाया की आप लोग भी इस जार से सीख लें। यदि मैंने इस जार को पहले रेत से भर देता तब क्या इसमें कंकर और पत्थर के लिए कोई जगह बचती। सभी ने उत्तर दिया नहीं।
इस कहानी से सीख-: फिर उस प्रोफेसर ने बताया कि हमारे जीवन के साथ भी यही होता है। जब आप अपना सारा ध्यान छोटी-छोटी चीजों में लगा देते हैं तो आपके पास अपनी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय नहीं मिल पाता है। जो कि आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
इसलिए अपने जीवन की प्राथमिकता को निर्धारित करें और अपनी जीवन में अपने परिवार के साथ भी समय बिताएं। अपने काम पर ध्यान दें और खुश रहे क्योंकि ऐसा करने से ही आप अपने जीवन में अधिक सफलता पा सकते हैं।
कैसी लगी ये "प्रेरणादायक हिंदी कहानी : जीवन के कंकर, पत्थर और रेत" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें।
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.