मंगलवार, 4 अगस्त 2020

प्रेरणादायक कहानी : सफलता का रहस्य । The Secret of Success

प्रेरणादायक कहानी : सफलता का रहस्य । The Secret of Success

प्रेरणादायक कहानी : सफलता का रहस्य । The Secret of Success-: एक बार की बात है। एक नौजवान लड़का जो जीवन में कई बार और असफल हो चुका था। अपने जीवन से बहुत निराश था। उसने सफल होने का भरसक प्रयास किया। किंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाया। जिसके कारण वह हमेशा चिंतित रहने लगा। उसे चिंतित देख एक दिन उसके एक मित्र ने उसे सुकरात से मिलने का सुझाव दिया।

Secret Success Story

सुकरात उस समय के बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति थे। वह हमेशा लोगों को अच्छी-अच्छी बातों की शिक्षा दिया करते थे। वह नौजवान व्यक्ति बहुत खुश हुआ। अगले दिन वह सुकरात से मिलने के लिए उनके घर पहुंचा। तब सुकरात ने उस नौजवान व्यक्ति से आने का कारण पूछा?

उस नौजवान व्यक्ति ने जवाब दिया कि उसने कई बार प्रयत्न किया। परंतु फिर भी वह अपने जीवन में असफल ही रहा। इसलिए मैं जानना चाहता हूं कि सफलता का रहस्य क्या है? सुकरात ने उस लड़के को अगले दिन नदी किनारे बुलाया।

लड़का कल होकर समय पर उस नदी के तट पर पहुंचा, जहां सुकरात ने उसे बुलाया था। सुकरात उस लड़के को नदी की तरफ आने को कहा। सुकरात के आज्ञानुसार वह लड़का धीरे-धीरे पानी में उतरने लगा। जब वह लड़का गले तक पानी में उतर गया तब अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़कर पानी में डुबो दिया।

लड़के ने बाहर निकलने का बहुत प्रयत्न किया। उसका सभी प्रयास व्यर्थ रहा। क्योंकि सुकरात उस लड़के की अपेक्षा अधिक ताकतवर थे। सुकरात ने उसके सर को कुछ समय तक पानी में दबाए रखा। और तब तक दबाए रखा जब तक उस लड़के का शरीर नीला ना पड़ने लगा। फिर अचानक सुकरात ने उसके सर को बाहर निकाल लिया।

बाहर निकलते ही उस लड़के ने हाफ्तें-हाफ्तें पहले तेजी से सांस लिया। सुकरात से ऐसा करने का कारण पूछा? सुकरात ने उत्तर दिया कि जब तुम पानी के अंदर थे तब तुम्हें सबसे अधिक आवश्यकता किस चीज की थी? तब लड़के ने जवाब दिया कि "सांस लेना"।

सुकरात ने कहा यही सफलता का रहस्य है। लड़का समझ नहीं पाया। तब सुकरात ने उसे विस्तार से समझाया कि जब तुम सफलता को भी उतनी ही शिद्दत से चाहोगे, जिस तरह से तुम सांस लेना चाहते थे तो तुम्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि यही सफलता का रहस्य है।

इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी धैर्य का दामन नहीं छोड़ना चाहिए और लगातार एक ही लक्ष्य पर अपना सारा ध्यान लगाना चाहिए। क्योंकि यही सफलता का रहस्य है। जिसे अपनाकर कोई भी व्यक्ति जीवन में ऊंचाइयों को छू सकता है।

कैसी लगी ये "प्रेरणादायक कहानी : सफलता का रहस्य । The Secret of Success" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें। ---------✱✱✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.