प्रेरणादायक कहानी : एक सैनिक का प्रशिक्षण। Soldier Training
प्रेरणादायक कहानी : एक सैनिक का प्रशिक्षण। Soldier Training-: एक बार की बात है। एक राज्य में राजा ने अपनी सेना के लिए नई भर्तियां निकाली। उस राज्य के बहुत सारे युवाओं ने अपनी शारीरिक कौशल की मदत से सेना भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उन लोगों को अगले दिन प्रातः काल सेना के प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया। इन सभी सफल युवाओं के प्रशिक्षण के लिए उसे राज्य के सेना प्रमुख के निजी दिशा निर्देश में उन सबकी प्रशिक्षण होने वाला था। इसलिए सभी युवाओं में जोश का माहौल था।
अगले दिन सभी सफल अभ्यर्थी प्रशिक्षण शिविर में पहुंच गए। उस प्रशिक्षण शिविर में एक पीतल का बहुत बड़ा घंटा लटका हुआ था। सेनापति ने उन सभी अभ्यर्थियों से कहा कि आप इस राज्य की सुरक्षा के लिए सबसे अहम सैनिकों में से हैं। आप लोग यहां सबसे कठिन सैनिक प्रशिक्षण के लिए आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके आने वाले 6 माह का समय बेहद कठिन गुजरने वाला है।
इसके लिए आप सभी अभी से ही कमर कस लें। अभ्यर्थियों के चेहरे के हाव भाव को देखकर सेनापति ने पीतल की वह घंटी बजा दी। सन्नाटे में कुछ देर तक घंटी की आवाज गूंजती रही। पुनः उस सेनापति ने कहना प्रारंभ किया। आपको आने वाले समय में बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना होगा। मैं स्वयं ही आपको कठिन से कठिन दौर से गुजरने के लिए मजबूर करूँगा। सभी लोगों के सामने आप की कमियों को उजागर किया जाएगा।
आपको शर्मिंदा किया जाएगा। साथ ही साथ दिन रात की बेहद कठिन कसौटी से आपका प्रशिक्षण होगा। ताकि आप एक महान सैनिक बन सके। उन्होंने एक बार फिर से घंटा बजाया और कहा कि यदि आप में से किसी को भी सुबह जल्दी उठना, ठंडे पानी से नहाना, दिनभर कड़ी मेहनत करना, पहाड़ों पर चढ़ना, नदी में तैरना, युद्ध के कठिन नियमों को सिखने इत्यादि कार्यों में मुश्किल परिस्थितियों से गुजरने में परेशानी महसूस हो तो आप इस घंटे को तीन बार बजा दें।
हम समझ जाएंगे कि आप पलायन कर वापस घर जाना चाहते हैं। आपको यहां से जाने की इजाजत होगी। परंतु यह सदैव याद रखियेगा कि यदि आप यहां से एक बार पलायन कर जाते हैं तो आपको पलायन करने का जीवन भर अफसोस रहेगा। आप कभी भी खुद को क्षमा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि एक फौजी प्रशिक्षण का सबसे बुनियादी मंत्र यही होता है कि "पीठ नहीं दिखानी है"।
आपके लिए पलायन करना सुविधाजनक रास्ता अवश्य होगा। परंतु यह आपको जीवन में सफलता नहीं देगी। जीवन में चुनौतियों का आना आवश्यक होता है। इन चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत जिस व्यक्ति में होता है वही जीतता भी है और सीखता भी है। यदि आप पहले दिन ही विजेता होने का प्रण कर लें तो आपको एक महान सैनिक बनने से कोई रोक नहीं सकता।
इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि यदि कोई भी व्यक्ति कि यह प्रण कर लें कि उसे विजेता बनना ही है। और वह कभी भी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे तो वह हर संकट को परास्त कर लेगा और जीवन में सफल हो पाएगा।
किसी भी व्यक्ति के सफल होने का एक ही बुनियादी मंत्र है कि वह कभी भी चुनौतियों के मैदान में पीठ नहीं दिखाए।
कैसी लगी ये "प्रेरणादायक कहानी : एक सैनिक का प्रशिक्षण। Soldier Training" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए पोस्ट लिख सकें.
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.