हिंदी कहानी - गुब्बारे वाले की सीख। Moral Stories For Kids
हिंदी कहानी - गुब्बारे वाले की सीख। Moral Stories For Kids-: रामपुर गांव में मोहन नाम का एक व्यक्ति रहता था। मोहन का विवाह एक बहुत ही सुंदर लड़की से हुआ था। उसे एक पुत्र भी था, जिसकी उम्र अभी मात्र 10 वर्ष थी। मोहन अपने पुत्र और अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था। वह एक जगह से दूसरी जगह गुब्बारे बेचने का काम करता था। गुब्बारे बेचकर उसे जो पैसे मिलते थे। उसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
एक दिन मोहन गुब्बारे बेचने पास के ही एक गांव में गया हुआ था। तभी उसे वहां पता चला कि उसी गांव में एक बहुत बड़ा मेला लगने वाला है। यह सुन मोहन बहुत खुश हुआ। अगले दिन उसने बहुत सारे लाल, पीले, हरे, नीले आदि रंग के गुब्बारे को खरीदा और उसे लेकर अपने पुत्र के साथ मेले वाले स्थान पर पहुंच गया। वह वहां गुब्बारे बेचने लगा।
गुब्बारे बिकता देख बच्चे अपने माता-पिता से जिद उसे खरीदने के लिए जिद करते। जिससे मोहन का गुब्बारा बहुत जल्दी बिकने लगा। जब भी उसकी बिक्री घटती। तब वह एक गुब्बारे निकालता और उसे हवा में छोड़ देता। गुब्बारे को हवा में उड़ता देख। बहुत सारे बच्चे उसे खरीदने के लिए मोहन के पास पहुंच जाते। इस तरह से मोहन गुब्बारे बेच रहा था।
अपने पिता को बार-बार हवा में गुब्बारे छोड़ते देख। मोहन के पुत्र ने बड़ी मासूमियत से अपने पिता से पूछा कि पिताजी यदि आप इस काले रंग के गुब्बारे को हवा में छोड़ेंगे तो क्या वह भी ऊपर जाएगा? अपने पुत्र के इस प्रश्न को सुन मोहन हैरान हो गया। फिर उसने कहा कि हां बिल्कुल! यह गुब्बारा भी ऊपर जाएगा।
इसके बाद मोहन ने विस्तार से बताया कि बेटे किसी भी रंग के गुब्बारे का ऊपर जाना इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि वह किस रंग का है। बल्कि गुब्बारे का ऊपर उड़ना इस बात पर निर्भर करता है कि उसके अंदर क्या है। अपने पिता का जबाब सुन उसका पुत्र बहुत खुश हुआ क्योंकि उसे जीवन की एक महत्वपूर्ण सीख मिल चुकी थी।
इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कितना सफल हो पाएगा यह उसके बाहरी रंग रूप पर निर्भर नहीं करता है। बल्कि इस बात पर निर्भर करता है की सफलता के प्रति उस व्यक्ति की सोच कैसी है। और वह किस नजरिये से मेहनत करता है।
कैसी लगी ये "हिंदी कहानी - गुब्बारे वाले की सीख। Moral Stories For Kids" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें।
---------✱✱✱---------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.