वह व्यक्ति उस कंपनी के मालिक के पास इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा I उसे उम्मीद थी कि यह नौकरी उसे अवश्य मिल जाएगी I परंतु इसके बाद भी कंपनी के मालिक ने उस व्यक्ति को अपने यहां नौकरी पर नहीं रखा I बल्कि एक अन्य व्यक्ति जिसके पास बहुत सारी डिग्रियां नहीं थी और ना ही वह अधिक ही पढ़ा लिखा ही था उसका चयन किया I जब उसके मित्र को यह बात पता चली तो उसने पूछा कि क्या मैं इसकी वजह जान सकता हूँ कि तुमने इतने कम पढ़े लिखे व्यक्ति का चयन अपनी कंपनी में क्यों किया है ?
तब कंपनी के मालिक ने बताया कि मैंने जिस व्यक्ति का चयन किया है उसके पास अमूल्य डिग्रियां हैं I उसने मेरे कमरे में आने से पहले मेरी अनुमति मांगी, कमरे के बाहर अपनी जूते को उतारा, बैठने के लिए अनुमति माँगी, उसके कपड़े साधारण वे साफ-सुथरे थे I मैंने उससे जो भी प्रश्न पूछा उसने बिना घुमाए- फिराए तुरंत उत्तर दिया और अंत में इंटरव्यू समाप्त होने पर मेरी अनुमति से वापस चला गया I
उसने कोई सिफारिश भी नहीं लाया और ना ही उसने कोई खुशामद ही की थी क्योंकि अधिक पढ़ा लिखा ना होने के बाद भी उसे अपनी काबिलियत पर विश्वास था I इस तरह के प्रमाण पत्र बहुत कम लोगों के पास ही होते हैं I इसी कारण मैंने इस व्यक्ति को अपने यहां जॉब पर रखा I
प्रेरणादायक कहानी : खाने का महत्त्व |The Importance Of The Food
जबकि तुमने जिस व्यक्ति को मेरे पास भेजा था उसके पास इनमें से कोई भी डिग्रियां नहीं थी अर्थात वह सीधा ही मेरे कमरे में चला आया बिना, आज्ञा की कुर्सी पर बैठ गया और अपनी काबिलियत की जगह तुमसे जान पहचान के बारे में बताने लगा I अब तुम ही बताओ उसकी इन डिग्रियों की क्या कीमत है ? जिसे उसकी नैतिकता का ही जान नहीं हो ? मित्र कंपनी के मालिक की बात को समझ गया और वह भी डिग्रियों की कीमत जान चुका था I
इस कहानी डिग्रियों की कीमत I Degree Motivational Story in Hindi से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने नैतिक शिक्षा का ख्याल रखना चाहिए ताकि अवसर मिलने पर हम इसका लाभ ले सके I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.