मंगलवार, 28 जुलाई 2020

किसान और मजबूत चट्टान की कहानी । Inspirational Moral Stories

किसान और मजबूत चट्टान की कहानी । Inspirational Moral Stories

किसान और मजबूत चट्टान की कहानी । Inspirational Moral Stories-: एक गांव में एक निर्धन किसान रहता था। उसके पास एक छोटी सी खेत थी, जिसमें वह खेती करता था और उसी से अपना जीवन यापन करता था। उसके खेतों के बीच में चट्टान का एक टुकड़ा गड़ा हुआ था। उस चट्टान के टुकडे का एक हिस्सा जमीन से ऊपर निकला हुआ था, जिसके कारण वह किसान कई बार उस चट्टान से टकरा कर गिर चुका था।

Inspirational Moral Stories

उसे कई बार पांव में चोट भी लग चुकी थी और ना जाने कितनी ही बार खेती करते समय उसके औजार उस चट्टान से टकराकर टूट गए थे। परंतु उसने कभी भी उस चट्टान को हटाने की कोशिश नहीं की थी। रोज की तरह वह आज भी सुबह-सुबह अपने खेत पर पहुंचा और हल चलाने लगा। तभी हर बार की तरह इस बार भी उसका हल चट्टान से टकराकर टूट गया।


किसान इस बार बहुत क्रोधित हो उठा। उसने मन ही मन निश्चय किया कि आज कुछ भी क्यों ना हो जाए। इस चट्टान को अपने खेत से बाहर निकाल कर ही दम लूंगा। किसान जल्दी से अपने गांव गया और गांव के ही चार पांच लोगों को बुला लाया।

उसने उन लोगों को बताया कि मेरे खेत के बीच में एक बहुत बड़ा चट्टान है, जिससे मैं कई बार घायल हो चुका हूं। और न जाने कितनी ही बार मेरे खेती का औजार उस चट्टान से टकराकर टूट गया है। उसने उन सभी से अनुरोध किया कि आप लोग इस चट्टान को बाहर निकालने में मेरी मदद करें।

सबसे पहले किसान ने ही अपने फावड़ा को उठाया और उस चट्टान पर दो तीन बार वार किया। अभी उसने दो-तीन बार ही वार किया था कि उसने देखा कि पूरा का पूरा चट्टान जमीन से बाहर निकल गया था। जिसे देख कर उसके बांकी के मित्रों ने हंसते हुए कहा कि कि मित्र तुमने तो कहा था कि तुम्हारे खेत में एक बहुत बड़ा चट्टान गड़ा है।

मगर यह तो एक छोटा सा पत्थर है। सच तो यह था कि जिसे वह बहुत बड़ा चट्टान समझ रहा था। वह तो एक छोटा सा पत्थर था। यह देख किसान भी आश्चर्यचकित हो गया। उसे अपने ऊपर बहुत क्रोध आ रहा था। उसने सोचा कि जिसे वह एक भारी भरकम चट्टान समझ रहा था। वह एक छोटा सा मात्र पत्थर था।

Farmer and Rock Inspirational Story

उसे बहुत पछतावा हो रहा था। उसने मन ही मन सोचा काश ! मैंने पहले ही इस मामूली सा पत्थर को निकालने का प्रयास किया होता तो अब तक मुझे इतना नुकसान न उठाना पड़ता। और ना ही अपने दोस्तों के सामने मेरा मजाक ही बनता।


इस कहानी से सीख-: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कई बार हम उस किसान की तरह अपने जीवन में आने वाली साधारण सी समस्याओं को बहुत बड़ा समझ लेते हैं और उस समस्या से निकलने का प्रयास भी नहीं करते हैं। जिसके कारण हमें बहुत सारा नुकसान उठाना पड़ता है।
आवश्यकता है तो बस बिना समय गवांये चुनौतियों से सामना करने की। जिस दिन हमने कठिनाईयों से संघर्ष करना प्रारंभ कर दिया उस दिन चट्टान सा मजबूत दिखने वाली समस्या भी एक छोटे पत्थर के सामान नजर आने लगेगी जिसे हम आसानी से ठोकर मार कर अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।


कैसी लगी ये "किसान और मजबूत चट्टान की कहानी । Inspirational Moral Stories" की कहानी नीचे Comment करके जरुर बताएं. यदि आप किसी विशेष टॉपिक पर कहानी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे उस टॉपिक नाम हमें Comment करके जरुर बताएं. ताकि हम उस टॉपिक पर आपके लिए एक अच्छी पोस्ट लिख सकें

---------✱---------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

For read Majedar Hindi Kahaniya Please Subscribe my Website.